नमस्कार मैं राहुल गांधी, सोमवार को आ रहा हूं बेगूसराय: वीडियो शेयर कर बोले- पूरे देश को बताना है, बिहार का युवा दबेगा नहीं – Begusarai News

40
नमस्कार मैं राहुल गांधी, सोमवार को आ रहा हूं बेगूसराय:  वीडियो शेयर कर बोले- पूरे देश को बताना है, बिहार का युवा दबेगा नहीं – Begusarai News

नमस्कार मैं राहुल गांधी, सोमवार को आ रहा हूं बेगूसराय: वीडियो शेयर कर बोले- पूरे देश को बताना है, बिहार का युवा दबेगा नहीं – Begusarai News

शहर में राहुल गांधी के स्वागत के लिए लगाया गया पोस्टर।

बेगूसराय में सोमवार को होने वाले राहुल गांधी के पदयात्रा को लेकर व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार किया गया है। सोशल मीडिया पर हर ओर यही कार्यक्रम दिख रहा है। इधर आने से पहले राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर कर अपील किया है। वहीं, कन्हैया कुमार ने भी अपील

.

राहुल गांधी ने कहा है कि नमस्कार यह मैसेज बिहार के हर युवाओं के लिए, 7 अप्रैल को मैं बेगूसराय आ रहा हूं। आपकी जो समस्याएं हैं, जो इश्यू है बेरोजगारी, महंगाई, पेपर लीक, कम होती सरकारी नौकरियां। निजीकरण किया जा रहा है, जिससे आपको फायदा नहीं मिल रहा है। इसके खिलाफ हम यात्रा कर रहे हैं, नाम पलायन यात्रा है, आप सब उजले टी-शर्ट में आइए, जिससे पूरी दुनिया बिहार के युवाओं का इमोशन देखे।

उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं की समस्याएं समझ में आए। बिहार की सरकार को प्रेशर आए और हम इस सरकार को बदल पाएं। बिहार के युवाओं की एनर्जी हम बढ़ाना चाहते हैं, नया बिहार बनाना चाहते हैं। पूरे देश को बताना है कि बिहार का युवा दबेगा नहीं। बिहार का युवा एक साथ चलेगा और बिहार का भविष्य बनाएगा।

‘White T-Shirt पहन कर आइए, सवाल पूछिए, आवाज़ उठाइए’

इसके साथ ही राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि बिहार के युवा साथियों मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, पलायन रोको-नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने। लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे। आप भी White T-Shirt पहन कर आइए, सवाल पूछिए, आवाज़ उठाइए।

राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा है कि सरकार पर आपके अधिकारों के लिए दबाव बनाने के लिए, उसे हटाने के लिए। White T-Shirt Movement से जुड़िए whitetshirt.in पर रजिस्ट्रेशन करके। आइए हम मिलकर बिहार को अवसरों वाला राज्य बनाएं।

कन्हैया ने अपील में कहा- राहुल गांधी के साथ हक और अधिकार के लिए चलिए

इधर, कन्हैया कुमार ने कहा है कि बिहार में युवाओं और छात्रों की पलायन दो-नौकरी दो यात्रा चल रही है। यह यात्रा विभिन्न जिलों से चलती हुई बेगूसराय पहुंची है, कल बेगूसराय में पदयात्रा होगी। खुशी की बात है कि इस पदयात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस के नेता और देश में विपक्ष के सबसे मजबूत आवाज राहुल गांधी शामिल होने आ रहे हैं।

अपने हक और अधिकार के लिए, बिहार के युवा और छात्रों की जो हुंकार है, उस हुंकार में शामिल होइए। यह हुंकार है बिहार को बेहतर शिक्षा देने के लिए, बिहार को रोजगार देने के लिए। बिहार में उन्नति, प्रगति, न्याय और मोहब्बत को बढ़ाने के लिए। सरकार जब रोजगार नहीं दे पाती है तो नफरत का हथियार हाथ में थमाया जाता है।

नफरत को रोकने के लिए, न्याय की स्थापना के लिए, सबको शिक्षा-सबको काम के लिए, सबको बराबर आत्म सम्मान के लिए अधिक से अधिक के लोग राहुल गांधी के साथ अपने हक और अधिकार के लिए चलिए। उजला टी-शर्ट पहनकर बेकारी और नफरत के अंधेरा को मिटाइए। अपने हक और अधिकार के लिए पलायन नौकरी-दो यात्रा में शामिल हुई है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News