नदी पर बीयर निर्माण से खेतों की सिंचाई होगी सहज

5
नदी पर बीयर निर्माण से खेतों की सिंचाई होगी सहज

नदी पर बीयर निर्माण से खेतों की सिंचाई होगी सहज

कई नदियों पर हो रहा बीयर का निर्माण
टाल विकास परियोजना के तहत की गयी है पहल

बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि।

टाल विकास परियोजना के तहत जिले की कई नदियों पर बीयर का निर्माण किया जा रहा है। कुछ नदियों पर निर्माण की प्रक्रिया में है। जिले के हरनौत, नूरसराय, अस्थावां, बिन्द, बिहारशरीफ अंचल से होकर गुजरने वाली नदियों पर बीयर का निर्माण हो रहा है। अस्थावां के भिखनी बिगहा में जिराईन नदी पर बीयर का निर्माण होना है। इसके निर्माण से भिखनी बिगहा, मोलनाबिगहा, ओंदा, अन्दी, देशना, धरहरा गांव के 1250 हेक्टेयर खेतों में सिंचाई की सुविधा हो जापयेगी। संबंधित क्षेत्रों का भूमिगत जलस्तर भी बेहतर होगा। अस्थावां के ही रजामा के समीप गोइठवा नदी पर एक बीयर का निर्माण जारी है। इस बीयर के निर्माण से दांयी तरफ से निकलने वाली पईन से रजावां गांव से गिलानी तक एवं बायी तरफ से निकलने वाली पईन से महद्दीपुर तक के 1225 हेक्टेयर में खेतों का पटवन सहज हो जाएगा। टाल विकास योजना के तहत ही बिहारशरीफ के धनराजबिगहा गांव के समीप गोइठवा नदी में एक वीयर का निर्माण कराया जा रहा है। बीयर के निर्माण से दायीं तरफ से निकलने वाली पईन से मखदुमपुर, छबिलापुर, धनराज बिगहा, विशुनपुर, नेपुरा, बेरौटी व बांयी तरफ से निकलने वाली पईन से तुंगी, फतेहली, गोरधोवा आदि गांवों के खेतों में पटवन की सुविधा हो जायेगी। इससे क्षेत्र के 400 हेक्टेयर खेतों का पटवन होगा।

नरहना नदी पर भी बीयर का निर्माण:

हरनौत के कचरा गांव के पास नरहना नदी पर बीयर का निर्माण कराया जा रहा है। इसके बनने से बढ़ौना, मेडियार, सालेपुर, बेलधना, गौढ़ापर गांव के लोगों के 500 हेक्टेयर खेतों का पटवन होगा। इसी प्रखंड के भाथा के पास गोइठवा नदी में एक बीयर का निर्माण कार्य कराया जायेगा। इसके निर्माण से भाथा, चौरिया, वाजितपुर, गोपालपुर, मडियाचक, उमाचक गांव के 200 हेक्टेयर खेतों की सिंचाई हो सकेगी। इसी प्रखंड के अहियापुर गांव के पास गोईठवा नदी में बीयर बनना है। इसके निर्माण से भठियार, कोरारी, धिमोह, चिन्तामनचक, बाघाटिल्ला, बकरा गांव के किसानों को फायदा होगा।

नूरसराय के कारूबिगहा के पास बीयर निर्माण:

नूरसराय के कारू विगहा-अहियापुर के पास सांसी नदी में एक वीयर का निर्माण कार्य कराया जायेगा। इस बीयर के निर्माण से अहियापुर, खरजमा, केवई, तेजबिगहा, नारी, नदियौना, अजयपुर, बासुबिगहा गांवों के किसानों को फायदा होगा। इस क्षेत्र के 575 हेक्टेटयर खेतों का पटवन होगा। नूरसराय के ही कठनुपरा के पास सांसी नदी पर भी वीयर का निर्माण किया जायेगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News