नदी किनारे धधक रही थी अवैध शराब की भट्टी, पुलिस ने किया भंडाफोड़ | Illegal liquor distillery burning river bank police busted it | News 4 Social

1
नदी किनारे धधक रही थी अवैध शराब की भट्टी, पुलिस ने किया भंडाफोड़ | Illegal liquor distillery burning river bank police busted it | News 4 Social


नदी किनारे धधक रही थी अवैध शराब की भट्टी, पुलिस ने किया भंडाफोड़ | Illegal liquor distillery burning river bank police busted it | News 4 Social

ये है पूरा मामला पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया है, “बबीना थाना पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी है। यह अवैध शराब फैक्ट्री रक्सा थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर नदी किनारे चल रही थी। शराब तैयार होने के बाद नाव पर रखकर सप्लाई की जाती थी।”

गुड्डा हुआ गिरफ्तार आरोपी गुड्डा को मौके से गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसके तीन साथी भागने में सफल रहे। आरोपी गुड्डा के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पहले से मामले दर्ज हैं थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि आरोपी झल्लू सिंह पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, और अवैध शराब निर्माण शामिल हैं। आरोपी सुखपाल सिंह उर्फ बल्लू पर भी पहले से ही अवैध शराब निर्माण के मामले दर्ज हैं।

वहीं, एसएसपी राजेश एस ने इस अभियान में शामिल सभी पुलिसकर्मियों की सराहना की है। अभियान में शामिल पुलिसकर्मियों के नाम – अरुण कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष, थाना बबीना।
– उपनिरीक्षक शिवजीत सिंह, चौकी प्रभारी भेल बबीना।
– उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार, थाना बबीना।
– हेड कांस्टेबल 195 आदित्य कुमार, थाना बबीना।
– कांस्टेबल 839 कृष्ण मुरारी, थाना बबीना।
– कांस्टेबल 244 अनस प्रताप, स्टेशन भेल बबीना।
– कांस्टेबल 1573 लव कुश पांडे, कार्यालय भेल बबीना।
– कांस्टेबल 722 सुमित कुमार, स्टाॅट भेल बबीना।