नदीम पर बोले नीरज चोपड़ा-हम कभी करीबी दोस्त नहीं थे: पाकिस्तानी जेवलिन थ्रोअर को बुलाने पर ट्रोल हुए थे; कल दोहा डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे

2
नदीम पर बोले नीरज चोपड़ा-हम कभी करीबी दोस्त नहीं थे:  पाकिस्तानी जेवलिन थ्रोअर को बुलाने पर ट्रोल हुए थे; कल दोहा डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे
Advertising
Advertising

नदीम पर बोले नीरज चोपड़ा-हम कभी करीबी दोस्त नहीं थे: पाकिस्तानी जेवलिन थ्रोअर को बुलाने पर ट्रोल हुए थे; कल दोहा डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे

  • Hindi News
  • Sports
  • Neeraj Chopra Vs Arshad Nadeem; India Pakistan War | Doha Diamond League 2025

दोहा1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने गुरुवार को कहा है कि वे और अरशद नदीम कभी भी करीबी दोस्त नहीं थे। नीरज ने दोहा डायमंड लीग की पूर्व संध्या पर कहा- 22 अप्रैल को आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चीजें पहले जैसी नहीं रहेंगी। नीरज चोपड़ा 16 मई को अपने डायमंड लीग अभियान का आगाज करेंगे। रात 10:15 बजे उनका इवेंट होगा।

Advertising

पहलगाम आतंकी हमले के बाद नीरज चोपड़ा और उनके परिवार को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। क्योंकि, नीरज ने बेंगलुरु में एनसी क्लासिक में पाकिस्तान के नदीम को आमंत्रित किया था, हालांकि वह इवेंट स्थगित किया जा चुका है।

नीरज ने अरशद नदीम से दोस्ती के सवाल पर कहा-

सबसे पहले मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि मेरा (नदीम के साथ) बहुत मजबूत रिश्ता नहीं है। हम कभी भी करीबी दोस्त नहीं थे। लेकिन, इस वजह (भारत-पाक सीमा पर तनाव) से अब हमारे बीच बातचीत पहले जैसी नहीं होगी। पर अगर कोई मुझसे सम्मान से बात करता है तो मैं भी सम्मान से ही बात करता हूं।

Advertising

QuoteImage

सफाई भी दी- आतंकी हमले से पहले आमंत्रित किया था पेरिस गेम्स के रजत विजेता स्टार ने पहले कहा था कि नदीम को उनके सम्मान में आयोजित टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करने के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट में उनके और उनके परिवार की ईमानदारी पर सवाल उठाए जाने से उन्हें बहुत दुख हुआ। चोपड़ा ने तब स्पष्ट किया था कि एनसी क्लासिक के लिए निमंत्रण पहलगाम आतंकी हमले से एक दिन पहले भेजे गए थे जिसमें 26 लोग मारे गए थे।

बतौर खिलाड़ी हमें आपस में बातचीत करनी होगी: नीरज नीरज चोपड़ा ने कहा- ‘बतौर खिलाड़ी हमें बातचीत करनी होगी। दुनिया भर में खेल समुदाय में मेरे कुछ अच्छे दोस्त हैं। जो सिर्फ भाला फेंक में ही नहीं हैं, बल्कि अन्य खेलों में भी हैं। अगर कोई मुझसे सम्मानपूर्वक बात करता है तो मैं भी उससे पूरे सम्मान के साथ बात करूंगा।’ हरियाणा के स्टार ने कहा- ‘भाला फेंक में बहुत छोटा समुदाय है और हर कोई अपने देश के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहा है और हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता है।’

Advertising

————————————————————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़िए…

ला लीगा- रियल मैड्रिड ने मायोर्का को 2-1 से हराया

स्पेनिश लीग ला लीगा में बुधवार को खेले गए मैच में रियल मैड्रिड ने मायोर्का को इंजरी टाइम में गोल कर 2-1 से हरा दिया। मैड्रिड के लिए किलियन एमबाप्पे और जैकोबो रैमॉन ने एक-एक गोल किया। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…
Advertising