नगर निगम की समयसीमा समाप्त, धड़ल्ले से चल रही दुकानें: फ्लाईओवर के नीचे हुए हादसे के बाद भी नहीं हटी दुकानें, लाइसेंस हो चुका है रद – Varanasi News h3>
फ्लाईओवर के नीचे जारी है दुकानों का संचालन
वाराणसी में चौकाघाट लहरतारा फ्लाईओवर के नीचे कैंट रेलवे स्टेशन के सामने अभी भी नाइट मार्केट की दुकानें सजी है। नगर निगम की ओर से दुकानदारों को दिए गए 24 घंटे का अल्टीमेटम भी समाप्त हो चुका है। बुधवार को भी रोडवेज से लेकर कमलापति त्रिपाठी इंटर कॉलेज त
.
बीते सोमवार को फ्लाईओवर के नीचे लगी थी आग
फ्लाईओवर के नीचे लगी थी आग, सिलेंडर हुए थे ब्लास्ट
कैंट रेलवे स्टेशन के सामने फ्लाईओवर के नीचे संचालित एक भोजनालय के चूल्हे में लगी आग की चिंगारी से वहां मौजूद एक सिलेंडर में आग लग गई थी। देखते ही देखते एक के बाद एककर तीन सिलेंडर ब्लास्ट हुए थे। आग की चपेट में आने से 15 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गई थी। आग के चलते 10 लाख से अधिक का नुकसान हुआ था।
ब्लास्ट के बाद भी धड्डले से होता रहा सिलेंडर का इस्तेमाल
नगर निगम ने बनाया था नाइट मार्केट
वाराणसी नगर निगम ने फ्लाईओवर के नीचे नाइट मार्केट बनाया और सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखे बिना संचालन की जिम्मेदारी एक निजी संस्था श्रेया इंटरप्राइजेज को दी थी। लगातार मिल रही शिकायतों के बीच नगर निगम ने बीते फरवरी माह में श्रेया इंटरप्राइजेज का लाइसेंस रद कर दिया। कंपनी का लाइसेंस रद होने से वेंडरों का अनुबंध स्वतः समाप्त हो गया। लाइसेंस रद होने के बाद भी फ्लाईओवर के नीचे दुकानें चलती रही जिसका परिणाम हुआ कि दुकानों में आग लग गई।
नगर निगम ने दिया था 24 घंटे का समय
नगर निगम ने दुकानदारों को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए फ्लाईओवर के नीचे लगी दुकानों को हटाने का आदेश दिया। नगर निगम के कर्मचारियों ने लाउड हेलर के जरिए दुकानदारों को 24 घंटे के भीतर दुकानें नहीं हटाने पर कार्रवाई की बात भी कही। समयसीमा बीतने के बाद भी दुकानें धड़ल्ले से चल रही है।
एक दुकान में तीन तीन सिलेंडर
नहीं लिया सबक, हो रहा सिलेंडर का इस्तेमाल
सिलेंडर में ब्लास्ट के चलते आग भयावह हो गई थी। सड़क पार पेट्रोल पंप था। बावजूद इसके अभी भी फ्लाईओवर के नीचे दुकान का संचालन कर रहे लोग घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल कर रहे हैं।