नकली लोगों के लिए यहां जगह नहीं- बिग बॉस ने आकांक्षा को लगाई फटकार, तीन लोग भेजे गए जेल

14
नकली लोगों के लिए यहां जगह नहीं- बिग बॉस ने आकांक्षा को लगाई फटकार, तीन लोग भेजे गए जेल

नकली लोगों के लिए यहां जगह नहीं- बिग बॉस ने आकांक्षा को लगाई फटकार, तीन लोग भेजे गए जेल

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ शुरू होते ही घरवालों के झगड़े भी शुरू हो गए हैं। इस सीजन के पहले नॉमिनेशन में जहां कई घरवालों का असली रूप देखने को मिला, तो वहीं आने वाले एपिसोड में अब घरवाले एक-दूसरे की ‘फेकनेस’ का पर्दाफाश करेंगे। यह टास्क बिग बॉस ने करवाया और इसी से घरवालों के बीच आग लग गई। सबसे ज्यादा निशाने पर आकांक्षा पुरी आईं। बिग बॉस ने आकांक्षा को फटकार लगा दी, जिससे वह रोने लगीं।

कौन फेक है और कौन नहीं, इस टास्क की अनाउंसमेंट के साथ ही बिग बॉस ने घर का एक नया हिस्सा भी खोल दिया, यानी जेल। अब जो सबसे ज्यादा फेक होगा, उसे जेल में डाल दिया जाएगा। मेकर्स ने आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है, जो चौंकाने वाला है। Bigg Boss ने सभी घरवालों से कहा कि वो आपस में बात करके उन दो सदस्यों को चुनें, जिनका बर्ताव और रवैया देखकर, वो फेक नजर आते हैं। इन चुने गए दो सदस्यों को ही जेल की सजा मिलेगी। बिग बॉस सभी घरवालों को आपस में बात करने और सबके सामने अपना पक्ष रखने के लिए थोड़ा वक्त देते हैं। चूंकि Falaq Naaz इस हफ्ते Bigg Boss OTT 2 की कैप्टन हैं, इसलिए उन्हें जेल में नहीं डाला जा सकता है।
Pooja Bhatt Husband: कौन हैं पूजा भट्ट के Ex हसबैंड? बच्चे के कारण टूटी शादी! ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में किया खुलासा

‘फेक कौन’ टास्क में बड़ा ट्विस्ट, जेल गए ये 3 लोग

लेकिन इस टास्क में बिग बॉस एक ट्विस्ट भी अनाउंस करते हैं। ट्विस्ट यह है कि जेल वाले टास्क के लिए अगर घरवालों का फैसला दर्शकों के फैसले से मेल खाता है, तो उनकी 56 हजार 500 रुपये की बीबी करंसी दोगुनी होकर एक लाख 13 हजार हो जाएगी। लेकिन घरवालों के बीच आपसी सहमति के बजाय शोर होने लगता है और वो नाम डिसाइड नहीं कर पाते। तब मेजॉरिटी के बेसिस पर आकांक्षा पुरी और मनीषा का नाम चुना जाता है। फलक नाज घर की कैप्टन होने के नाते जेल भेजने के लिए एक और नाम चुनती हैं, और वह है आलिया। इस तरह जेल की सजा आलिया, आकांक्षा और मनीषा को चुना जाता है।

pooja bhatt manisha rani

navbharat times -Avinash Sachdev BB Ott 2: ‘घर बिक गया, रेस्टोरेंट बंद हो गया’, पिछले दो साल से बदतर जिंदगी जी रहे थे अविनाश सचदेव

बिग बॉस ने आकांक्षा को लगाई डांट

लेकिन इन तीन नाम में से सिर्फ आकांक्षा का नाम दर्शकों के फैसले के साथ मैच करता है, और बाकी दो नहीं करते। इस कारण घरवालों की बीबी करंसी जीरो हो जाती है। जेल की सजा आकांक्षा, बेबिका धुर्वे और आलिया को मिलती है। जेल जाने के बाद बेबिका धुर्वे बौखला जाती हैं और रोने लगती हैं। वहीं बिग बॉस भी घरवालों और जनता के फैसले के बाद आकांक्षा को ‘फेक और नकली’ कहते हुए खरी-खरी सुनाते हैं। इससे आकांक्षा रोने लगती हैं। बिग बॉस आकांक्षा से कहते हैं कि यहां नकली और फेक लोगों के लिए कोई जगह नहीं है। अब आगे क्या होगा, यह तो एपिसोड टेलिकास्ट होने पर ही पता चलेगा।
navbharat times -Bigg Boss OTT 2 E5 Highlights: फलक नाज बनीं घर की पहली कैप्टन, पूजा भट्ट ने शादी को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

pooja bhatt palak fight

Jiya Shankar बचपन में हुई थी मोलेस्‍टेशन का श‍िकार, फैमिली डॉक्‍टर ने की थी गंदी हरकत

पूजा भट्ट और पलक का मनीषा को लेकर झगड़ा

वहीं दूसरी ओर, पूजा भट्ट और पलक पुरसवानी का बड़ा झगड़ा हो गया। पलक का रो-रोकर बुरा हाल था। दरअसल इस झगड़े में पूजा भट्ट ने मनीषा की साइड ली और पलक को खूब खरी-खोटी सुनाई। पूजा ने पलक पुरसवानी से कहा कि वह ग्रेस के साथ रहें और अपने सुपीरियॉरिटी कॉम्प्लेक्स से बाहर आ जाएं। पूजा भट्ट ने यह तक कहा कि मनीषा, पलक से ज्यादा मैच्योर हैं।