नई शिक्षा नीति की दिशा में ब्रज विवि का बड़ा फैसला सभी पीजी कोर्स में भारतीय ज्ञान परंपरा होगी शामिल – Bharatpur News

0
नई शिक्षा नीति की दिशा में ब्रज विवि का बड़ा फैसला सभी पीजी कोर्स में भारतीय ज्ञान परंपरा होगी शामिल – Bharatpur News
Advertising
Advertising

नई शिक्षा नीति की दिशा में ब्रज विवि का बड़ा फैसला सभी पीजी कोर्स में भारतीय ज्ञान परंपरा होगी शामिल – Bharatpur News

महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय में शिक्षा सत्र 2025–26 से नई शिक्षा नीति को लागू करने की दिशा में बड़े फैसले किए गए। विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल और बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट (बीओएम) की बुधवार को हुई संयुक्त बैठक में तय किया गया कि स्नातकोत्तर स्तर क

Advertising

.

बैठक में विश्वविद्यालय परिसर में सेंटर ऑफ हिंदू स्टडी की स्थापना को मंजूरी दी गई। वहीं सेंटर फॉर फॉरेन लैंग्वेज में स्पैनिश और रशियन भाषाओं की पढ़ाई आगामी सत्र से शुरू की जाएगी। ये दोनों ही पहले भारतीय और वैश्विक शिक्षा की साझेदारी को दिशा देंगी। पूर्व कुलपति द्वारा 12 प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों को दीक्षांत समारोह में मानद उपाधि देने के लिए जो सूची राजभवन भेजी गई थी, उसे खारिज कर दिया गया है। अब 29 जुलाई को होने वाले दीक्षांत समारोह में किसी को मानद उपाधि नहीं दी जाएगी। इसमें अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स का नाम भी शामिल है। लंबे समय से लंबित पीएचडी शोध कार्यों को गति देने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने शीघ्र कोर्स वर्क परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया है।

Advertising

साथ ही जिन विषयों में गाइड उपलब्ध नहीं हैं, वहां शोधार्थियों के हित में अलग समिति बनाकर निर्णय लिया जाएगा। बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि 29 जुलाई को होने वाले दीक्षांत समारोह में राज्यपाल और उच्च शिक्षा मंत्री की उपस्थिति की सहमति मिल चुकी है। इस तरह कई अन्य बिंदुओं पर सहमति बनी है। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. त्रिभुवन शर्मा द्वारा की गई। बैठक में डीग विधायक शैलेश सिंह,वैर विधायक बहादुर सिंह कोली,पूर्व कुलपति जेपी शर्मा, डॉ.राजेश जांगिड़, प्रो.नंदकिशोर पांडेय,प्रो.चंद्रशेख र,प्रो. गिर्राज सिंह मीना,प्रो. शकुंतला मीना,रजिस्ट्रार च्यवन सिंह जोरवाल आदि मेंबर शामिल रहें।

पूर्व कुलपति प्रो. रमेश चंद्रा के कार्यकाल में खोले गए 250 पाठ्यक्रमों में से 191 को बंद करने का निर्णय लिया गया। साथ ही उनके कार्यकाल में रद्द की गई गंगा सारण महिला महाविद्यालय की संबद्धता को बहाल किया गया है। इसी तरह, विष्णु खैमरा की जो डिग्री पूर्व में रद्द की गई थी, उसे भी पुनः मान्यता दी गई है। विश्वविद्यालय में करीब 350 विद्यार्थियों की फीस में राहत दी गई है। यह व्यवस्था आगामी शेष सेमेस्टर से लागू होगी। खेल बोर्ड में बोम की ओर से दो सदस्य डॉ. शैलेश सिंह एवं सुरेंद्र सिंह सिनसिनवार को नामित किया गया। वहीं 29 जुलाई को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में कुल 49 मेडल वितरित किए जाएंगे व 45 हजार स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की जाएगी।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising