धोनी को लेकर बचपन से ये डर था, सॉरी मैं उनके लिए…शिवम दुबे की पत्नी का हाल-ए-दिल माही फैन ही समझेगा

4
धोनी को लेकर बचपन से ये डर था, सॉरी मैं उनके लिए…शिवम दुबे की पत्नी का हाल-ए-दिल माही फैन ही समझेगा


धोनी को लेकर बचपन से ये डर था, सॉरी मैं उनके लिए…शिवम दुबे की पत्नी का हाल-ए-दिल माही फैन ही समझेगा

ऐप पर पढ़ें

एमएस धोनी इन दिनों आईपीएल 2024 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से अपने फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। वह जब मैदान पर उतरते हैं तो अलग ही लेवल का शोर सुनाई देता है। धोनी के बेशुमार प्रशंसक हैं, जो उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं। पूर्व भारतीय कप्तान धोनी ने लोगों को मन में अमिट छाप छोड़ी है। माही इमोशन हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के ऑलराउंडर शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान भी धोनी की बहुत बड़ी फैन हैं। उन्होंने धोनी से मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। अंजुम ने एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखकर अपना हाल-ए-दिल बयां किया है। उन्होंने माही की तारीफ करते हुए कि वह रियल लाइफ में बहुत अच्छे हैं। उनका बचपन में धोनी को लेकर जो डर था, वो गलत साबित हुआ।

अंजुम ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर लिखा, ”धोनी, यह नाम मैंने एक न्यूज चैनल पर सुना था…जब उन्हें भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था… और उसके पहले मुझे क्रिकेट पसंद था पर इतना नहीं कि मैं देखती रहूं… और मैं उस न्यूज चैनल पर रुक गई, नहीं पता था कि मैंने पूरा इंटरव्यू देख लिया…वो इंटरव्यू नॉर्मल नहीं था… एक कनेक्शन, एक इमोशन उस इंटरव्यू से जुड़ गया था…और मैंने क्रिकेट पूरी तरह से फॉलो करना शुरू कर दिया…और तब से आज तक, जब तक धोनी इंडिया टीम में थे, कोई मैच मिस नहीं किया…मेरे लिए धोनी मतलब क्रिकेट और क्रिकेट मतलब धोनी, सॉरी मैं सर यूज नहीं कर रही…पर यही तो उनकी रिस्पेक्ट है कि बच्चा-बच्चा उनको…माही, धोनी बुलाता है, चेन्नई के बाद थाला। और सच में वो एक इमोशन हैं, अभी भी मैं पूरी इमोशनल हूं। इसके पहले इमोशनल हुई, यह सीजन उनके बाल देखकर क्योंकि लगा यह टाइम इतना जल्दी क्यों बढ़ता है। एकदम मेरा सारा बचपन मेरी आंखों के सामने आ गया…और आज भी उनको देखकर एक शब्द मुंह से नहीं निकलता है।”

शिवम की पत्नी ने कहा, ”मैं वैसे ही एक्साइटेड होती हूं जैसे टीवी पर या उनके मैच देखकर होती थी और होती हूं…मेरे लिए माही वो ही है जो बचपन में थे…पूरी टीम आउट हो जाए पर…माही है ना वो जिता देगा …कुछ नहीं होगा हम जीतेंगे…अगर कोई आउट भी हो जाए जल्दी आज तक मैं वो ही हूं कि कोई नहीं ये तो होता है पर माही तो माही है ही…ये सब मैं उनको बोल नहीं सकती, समझा नहीं सकती मेरे इमोशन उनके लिए…पर मेरे लिए माही है तो मुमकिन है, यही हुआ जब पहला टी20 वर्ल्ड कप जीते, फिर वनडे वर्ल्ड कप जीते…मैं उनके लिए आज भी वहीं बचपन में रुकी हूं मेरे।”

अंजुम ने आगे लिखा, ”आज मैं धोनी से मिल सकती हूं ये भरोसा नहीं होता है मुझे…पर शायद वो कहीं ना कहीं इतनी स्ट्रॉन्ग फीलिंग थी कि मेरी दुआ अल्लाह ने पूरी की है और जरिया उसने शिवम को बनाया है। थैंक्यू शिवम। जितना शोर शिवम के लिए के लिए करती हूं मैच में, उतना ही माही के लिए, शायद थोड़ा ज्यादा ही क्योंकि वो अलग इमोशन है। और शिवम जानता है कि वो क्या है मेरे लिए। मुझे अभी भी वो स्क्रीन पर दिखता तो बहुत शोर करती हूं, बाकी सबकी तरह…एक डर होता है कि बचपन से जो पसंद था, वो रियल लाइफ में भी कैसा इंसान होगा…कहीं वो अलग तो नहीं होगा पर धोनी कितने अच्छे इंसान हैं, यह उनसे मिलकर समझा…मेरा तो सपना था कि शिवम उनकी टीम में खेले क्योंकि उनसे कितना कुछ सीखा।”



Source link