धर्मेंद्र ने फार्महाउस से शेयर किया दारू पार्टी का वीडियो, दोस्तों ने खोल दी एक्टर की पोल!
रविवार को धर्मेंद्र ने फार्महाउस पर कुछ पुराने दोस्तों के साथ दारू पार्टी रखी। उन्होंने इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो चर्चा में हैं। धर्मेंद्र ने तो यह वीडियो मस्ती के चक्कर में बनाया था, लेकिन इस वीडियो में एक दोस्त ने धर्मेंद्र की शराब पीने को लेकर पोल खोल दी।
धर्मेंद्र की शराब को लेकर ‘पोल-खोल’
वीडियो में नजर आ रहा है कि टेबल शराब भले गिलास और स्नैक्स से सजी है। धर्मेंद्र वीडियो बना रहे हैं, जबकि उनके दोस्त हाथ में दारू का गिलास लिए ‘चियर्स पाजी, चियर्स पाजी’ करते नजर आ रहे हैं। लेकिन एक दोस्त धर्मेंद्र की पोल खोल देता है। बता दें कि धर्मेंद्र ने यह वीडियो 1 अप्रैल को अप्रैल फूल्स डे के मौके पर शेयर किया था। धर्मेंद्र कई साल पहले ही शराब पीना छोड़ चुके हैं। लेकिन जब दोस्तों को मौका मिला तो उन्होंने धर्मेंद्र की खिंचाई कर दी और ‘अप्रैल फूल्स डे’ के मौके पर देखिए कैसे फैन्स को ‘बेवकूफ’ बनाया:
फैन्स को पसंद आया ‘प्रैंक वीडियो’
वीडियो में Dharmendra का एक दोस्त एक्टर के लिए कह रहा है, ‘चियर्स पाजी, चियर्स। सभी लोग बोलते हैं कि धरम जी ने दारू छोड़ दी। पाजी ने दारू छोड़ी ही नहीं है। कभी नहीं छोड़ी। ऐसे लोगों को हम बोलते रहते हैं कि दारू छोड़ दी। मैं उनके साथ में ही पी रहा हूं अब। ये देख लीजिए आपके सामने।’ इसे बाद वह दोस्त एक कुशन उठाता है, जिसके कवर पर धर्मेंद्र के पुराने जमाने की तस्वीर है, जिसमें एक्टर हाथ में गिलास लिए नजर आ रहे हैं। वीडियो काफी मजेदार है और फैन्स को भी यह खूब पसंद आ रहा है।
सब फिल्म स्टार ही चाहिए… कंगना रनौत के मथुरा से चुनाव लड़ने पर बोलीं हेमा मालिनी
इन फिल्मों में नजर आएंगे धर्मेंद्र
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र कुछ हफ्ते पहले ही वेब सीरीज ‘ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड’ में सलीम चिश्ती के रोल में नजर आए थे। अब जल्द ही वह करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगे। इसके अलावा धर्मेंद्र के पास अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘अपने 2’ भी है। धर्मेंद्र फिल्मों के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। उनकी पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी, जिनसे सनी और बॉबी दो बेटे हैं। वहीं दूसरी शादी हेमा मालिनी से की और ऐशा व आहना नाम की बेटियों के पिता बने।