धर्मांतरण मामले में विहिप का एक्शन: बलरामपुर में कथित पीर पर कार्रवाई की मांग, 72 घंटे का अल्टीमेटम – Balrampur News h3>
पवन तिवारी | बलरामपुर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
Advertising
बलरामपुर में धर्मांतरण को लेकर एक बार फिर बवाल खड़ा हो गया है। विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने उतरौला तहसील के मधुपुर गांव में रहने वाले छागूर बाबा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने बाबा को “धर्मांतरण का मास्टरमाइंड” और “भारत विरोधी एजेंडे का हिस्सा” करार देते हुए प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेटम दे डाला है।
Advertising
मंगलवार को विश्व हिंदू रक्षा परिषद की टीम मधुपुर गांव पहुंची और बाबा के आवास का निरीक्षण किया। इस दौरान थानाध्यक्ष अवधेश राज सहित स्थानीय पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने छागूर बाबा पर फर्जी चमत्कार, डर और लालच दिखाकर हजारों लोगों को धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया।
राय ने कहा, “यह कोई फकीर नहीं, बल्कि ढोंगी मौलाना है, जो उतरौला को कश्मीर और केरल बनाने की साजिश रच रहा है। यह ‘गजवा-ए-हिंद’ की मानसिकता का हिस्सा है। धर्मांतरण के शिकार गरीब, दलित, वनवासी और महिलाएं हैं, जिन्हें झाड़-फूंक, मजार और पैसों का लालच देकर बरगलाया जाता है।”
आतंकी फंडिंग और अवैध संपत्ति का भी आरोप
Advertising
परिषद अध्यक्ष ने छागूर बाबा पर आतंकी फंडिंग से संबंध रखने का भी आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि उनके पास ऐसे दस्तावेजी साक्ष्य हैं, जो बाबा के नेटवर्क को राष्ट्रविरोधी गतिविधियों से जोड़ते हैं। उन्होंने मोहम्मद अहमद खान और अब्दुल खान राजा को बाबा के “प्रमुख गुर्गे” बताया।
गोपाल राय ने कहा, “छोटा-मोटा पीर होकर इतनी संपत्ति बनाना शक पैदा करता है। यह फर्जी तरीके से जमीनों पर कब्जा करके बनाया गया साम्राज्य है। हम इसकी सीबीआई और एनआईए से जांच की मांग करते हैं।”
72 घंटे का अल्टीमेटम- वरना उग्र आंदोलन
Advertising
विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने जिला प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए चेताया है कि अगर छागूर बाबा पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बलरामपुर सहित पूरे प्रदेश में चक्का जाम, तालाबंदी और उग्र आंदोलन करेंगे। परिषद ने बाबा की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने की भी मांग की है।
CBI और NIA जांच की मांग, ‘सनातन पर संकट’ बताया मामला
परिषद का कहना है कि यह मामला केवल धर्मांतरण तक सीमित नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा और सनातन संस्कृति के अस्तित्व से जुड़ा है। इसलिए केंद्र सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और CBI तथा NIA जैसी एजेंसियों से इसकी जांच करानी चाहिए।
जय श्रीराम के नारों से गूंजा गांव, परिषद के कार्यकर्ता हुए एकजुट
घटनास्थल पर जय श्रीराम के नारों के साथ परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराया। मौके पर कुलदीप मिश्रा, सचिन मिश्रा, शिखर गुप्ता, राकेश कुमार द्विवेदी, सत्यम पांडे, तपस्वी तिवारी, अजय प्रताप सिंह, शशांक गुप्ता, योगेश शास्त्री, रामेंद्र मिश्रा, अश्वनी मिश्रा, संजय मिश्रा, राजेश कुमार गुप्ता, संग्राम सिंह, जफर नकवी, एडवोकेट तनवीर राजा, बाबी गुप्ता और राजेश वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News
Advertising
पवन तिवारी | बलरामपुर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बलरामपुर में धर्मांतरण को लेकर एक बार फिर बवाल खड़ा हो गया है। विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने उतरौला तहसील के मधुपुर गांव में रहने वाले छागूर बाबा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने बाबा को “धर्मांतरण का मास्टरमाइंड” और “भारत विरोधी एजेंडे का हिस्सा” करार देते हुए प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेटम दे डाला है।
मंगलवार को विश्व हिंदू रक्षा परिषद की टीम मधुपुर गांव पहुंची और बाबा के आवास का निरीक्षण किया। इस दौरान थानाध्यक्ष अवधेश राज सहित स्थानीय पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने छागूर बाबा पर फर्जी चमत्कार, डर और लालच दिखाकर हजारों लोगों को धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया।
राय ने कहा, “यह कोई फकीर नहीं, बल्कि ढोंगी मौलाना है, जो उतरौला को कश्मीर और केरल बनाने की साजिश रच रहा है। यह ‘गजवा-ए-हिंद’ की मानसिकता का हिस्सा है। धर्मांतरण के शिकार गरीब, दलित, वनवासी और महिलाएं हैं, जिन्हें झाड़-फूंक, मजार और पैसों का लालच देकर बरगलाया जाता है।”
आतंकी फंडिंग और अवैध संपत्ति का भी आरोप
परिषद अध्यक्ष ने छागूर बाबा पर आतंकी फंडिंग से संबंध रखने का भी आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि उनके पास ऐसे दस्तावेजी साक्ष्य हैं, जो बाबा के नेटवर्क को राष्ट्रविरोधी गतिविधियों से जोड़ते हैं। उन्होंने मोहम्मद अहमद खान और अब्दुल खान राजा को बाबा के “प्रमुख गुर्गे” बताया।
गोपाल राय ने कहा, “छोटा-मोटा पीर होकर इतनी संपत्ति बनाना शक पैदा करता है। यह फर्जी तरीके से जमीनों पर कब्जा करके बनाया गया साम्राज्य है। हम इसकी सीबीआई और एनआईए से जांच की मांग करते हैं।”
72 घंटे का अल्टीमेटम- वरना उग्र आंदोलन
विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने जिला प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए चेताया है कि अगर छागूर बाबा पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बलरामपुर सहित पूरे प्रदेश में चक्का जाम, तालाबंदी और उग्र आंदोलन करेंगे। परिषद ने बाबा की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने की भी मांग की है।
CBI और NIA जांच की मांग, ‘सनातन पर संकट’ बताया मामला
परिषद का कहना है कि यह मामला केवल धर्मांतरण तक सीमित नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा और सनातन संस्कृति के अस्तित्व से जुड़ा है। इसलिए केंद्र सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और CBI तथा NIA जैसी एजेंसियों से इसकी जांच करानी चाहिए।
जय श्रीराम के नारों से गूंजा गांव, परिषद के कार्यकर्ता हुए एकजुट
घटनास्थल पर जय श्रीराम के नारों के साथ परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराया। मौके पर कुलदीप मिश्रा, सचिन मिश्रा, शिखर गुप्ता, राकेश कुमार द्विवेदी, सत्यम पांडे, तपस्वी तिवारी, अजय प्रताप सिंह, शशांक गुप्ता, योगेश शास्त्री, रामेंद्र मिश्रा, अश्वनी मिश्रा, संजय मिश्रा, राजेश कुमार गुप्ता, संग्राम सिंह, जफर नकवी, एडवोकेट तनवीर राजा, बाबी गुप्ता और राजेश वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।