‘धक धक’ से लेकर ‘चोली के पीछे क्या है’, सनी लियोनी को छोड़िए लोगों ने माधुरी के तो कैसेट्स जला दिए थे
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) इन दिनों चर्चा में हैं। उनके गाने ‘मधुबन’ (Madhuban Song) को लेकर हंगामा बरपा हुआ है। सोशल मीडिया पर भी इसकी काफी आलोचना हो रही है और लोग मेकर्स को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। वे गाने के बोल और डांस में अश्लीलता का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि इससे धार्मिक भावना आहत हुई है। यूपी के मथुरा के संतों ने तो ये तक कह दिया कि अगर गाने पर बैन नहीं लगा तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब किसी फिल्म के गाने पर बवाल मचा है। इससे पहले भी कई सॉन्ग विवादों में रह चुके हैं और कॉन्ट्रोवर्सी भी ऐसी हुई कि किसी सिंगर को जाने से मारने तक की धमकी मिली तो किसी के ऑडियो कैसेट्स जला दिए गए।
‘धक-धक करने लगा’ गाना
माधुरी दीक्षित अपने दौर की पॉप्युलर ऐक्ट्रेस रही हैं। उन्हें ऐक्टिंग के साथ डांस में भी महारत हासिल है। जब ‘बेटा’ फिल्म का गाना ‘धक धक करने लगा’ आया और उसमें अनिल कपूर के साथ माधुरी ने रोमांस किया तो लोगों का पारा चढ़ गया। बवाल इतना ज्यादा बढ़ गया कि गुस्से में लोगों ने सिनेमाघरों में जाकर कैसेट्स भी जला दिए थे।
‘गरबे की रात’ गाना
पॉप्युलर सिंगर राहुल वैद्य का गाना ‘गरबे की रात’ कुछ महीने पहले ही रिलीज हुआ और सुर्खियों में आ गया। राहुल बुरी तरह ट्रोल हुए। यही नहीं, उन्हें जाने से मारने तक की धमकी मिली। असल में ये गाना गुजरात की पूजनीय देवी श्री मोगल मां पर आधारित था। ऐसे में लोगों का कहना था कि गाने से देवी का जिक्र हटाया जाए, क्योंकि इससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। हालांकि, बाद में राहुल ने बयान जारी किया था कि वो किसी की भावना को आहत नहीं पहुंचाना चाहते थे। गाने में जल्द ही बदलाव किया जाएगा।
‘आजा नचले’ गाना
माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘आजा नचले’ का टाइटल सॉन्ग काफी पॉप्युलर हुआ था, लेकिन मेकर्स पर दलितों की भावनाओं को आहत करने का भी आरोप लगा था। इस गाने की लिरिक्स थी- ‘बाजार में मची है मारा मार, कहे मोची भी खुद को सुनार’। इन शब्दों को अपमानजनक कहा गया। ऐसे में बाद में इसे बदल दिया गया था।
‘चोली के पीछे’ गाना
‘खलनायक’ उस दौर की हिट फिल्म थी। इसके एक गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ पर खूब बवाल मचा था। इसमें माधुरी दीक्षित ने डांस किया था और उन पर अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगे थे।
‘राणा जी माफ करना’ गाना
1995 में रिलीज हुई शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्म ‘करण अर्जुन’ भी सुपरहिट रही, लेकिन इसके गाने ‘मुझको राणा जी माफ करना’ काफी बवाल मचा था। दरअसल, इस गाने में बहनोई के साथ बिताई रात का जिक्र किया गया है, जो समाज में गलत संदेश फैला रहा है।
‘भाग डीके बोस’ गाना
आमिर खान के भांजे इमरान खान की फिल्म ‘डेली बेली’ के गाने ‘भाग डीके बोस’ के बोल ने सभी को चौंका दिया था। लोगों ने कहा कि ये बेहद आपत्तिजनक है और इसे बैन किया जाए।
‘रुक्मणी’ गाना
1992 में डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म ‘रोजा’ रिलीज हुई थी। गंभीर विषय पर बनी इस फिल्म में एआर रहमान ने संगीत दिया था। इसके एक गाने ‘रुक्मणि रुक्मणि’ के बोल पर लोगों ने आपत्ति जताई थी।
इन 6 गानों पर भी जमकर मचा था हंगामा
माधुरी दीक्षित अपने दौर की पॉप्युलर ऐक्ट्रेस रही हैं। उन्हें ऐक्टिंग के साथ डांस में भी महारत हासिल है। जब ‘बेटा’ फिल्म का गाना ‘धक धक करने लगा’ आया और उसमें अनिल कपूर के साथ माधुरी ने रोमांस किया तो लोगों का पारा चढ़ गया। बवाल इतना ज्यादा बढ़ गया कि गुस्से में लोगों ने सिनेमाघरों में जाकर कैसेट्स भी जला दिए थे।
‘गरबे की रात’ गाना
पॉप्युलर सिंगर राहुल वैद्य का गाना ‘गरबे की रात’ कुछ महीने पहले ही रिलीज हुआ और सुर्खियों में आ गया। राहुल बुरी तरह ट्रोल हुए। यही नहीं, उन्हें जाने से मारने तक की धमकी मिली। असल में ये गाना गुजरात की पूजनीय देवी श्री मोगल मां पर आधारित था। ऐसे में लोगों का कहना था कि गाने से देवी का जिक्र हटाया जाए, क्योंकि इससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। हालांकि, बाद में राहुल ने बयान जारी किया था कि वो किसी की भावना को आहत नहीं पहुंचाना चाहते थे। गाने में जल्द ही बदलाव किया जाएगा।
‘आजा नचले’ गाना
माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘आजा नचले’ का टाइटल सॉन्ग काफी पॉप्युलर हुआ था, लेकिन मेकर्स पर दलितों की भावनाओं को आहत करने का भी आरोप लगा था। इस गाने की लिरिक्स थी- ‘बाजार में मची है मारा मार, कहे मोची भी खुद को सुनार’। इन शब्दों को अपमानजनक कहा गया। ऐसे में बाद में इसे बदल दिया गया था।
‘चोली के पीछे’ गाना
‘खलनायक’ उस दौर की हिट फिल्म थी। इसके एक गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ पर खूब बवाल मचा था। इसमें माधुरी दीक्षित ने डांस किया था और उन पर अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगे थे।
‘राणा जी माफ करना’ गाना
1995 में रिलीज हुई शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्म ‘करण अर्जुन’ भी सुपरहिट रही, लेकिन इसके गाने ‘मुझको राणा जी माफ करना’ काफी बवाल मचा था। दरअसल, इस गाने में बहनोई के साथ बिताई रात का जिक्र किया गया है, जो समाज में गलत संदेश फैला रहा है।
‘भाग डीके बोस’ गाना
आमिर खान के भांजे इमरान खान की फिल्म ‘डेली बेली’ के गाने ‘भाग डीके बोस’ के बोल ने सभी को चौंका दिया था। लोगों ने कहा कि ये बेहद आपत्तिजनक है और इसे बैन किया जाए।
‘रुक्मणी’ गाना
1992 में डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म ‘रोजा’ रिलीज हुई थी। गंभीर विषय पर बनी इस फिल्म में एआर रहमान ने संगीत दिया था। इसके एक गाने ‘रुक्मणि रुक्मणि’ के बोल पर लोगों ने आपत्ति जताई थी।
इन 6 गानों पर भी जमकर मचा था हंगामा