‘द केरल स्‍टोरी’ के प्रोड्यूसर की नेक पहल, धर्मांतरण पीड़‍ितों के आश्रम को दान देंगे 51 लाख रुपये

16
‘द केरल स्‍टोरी’ के प्रोड्यूसर की नेक पहल, धर्मांतरण पीड़‍ितों के आश्रम को दान देंगे 51 लाख रुपये

‘द केरल स्‍टोरी’ के प्रोड्यूसर की नेक पहल, धर्मांतरण पीड़‍ितों के आश्रम को दान देंगे 51 लाख रुपये

अदा शर्मा स्‍टारर ‘द केरल स्‍टोरी’ साल 2023 की सबसे बड़ी हिट फिल्‍मों में से एक है। इस फिल्‍म ने जहां बॉक्‍स ऑफिस पर 13 दिनों में 155 करोड़ रुपये से अध‍िक की कमाई कर ली है, वहीं इसके मेकर्स पर मुसलमानों के ख‍िलाफ ‘प्रोपेगेंडा’ चलाने के भी आरोप लग रहे हैं। आरोपों और सांप्रदायिक सद्भाव का हवाला देकर फिल्‍म को पश्‍च‍िम बंगाल में बैन किया गया है। जबकि केरल और तमिलनाडु में भी अघोष‍ित आंशिक प्रतिबंध है। इस बीच मुंबई में बुधवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें प्रोड्यूसर विपुल शाह, डायरेक्‍टर सुदीप्‍तो सेन और अदा शर्मा समेत फिल्‍म की स्‍टार कास्‍ट मौजूद थी। इस दौरान मेकर्स के साथ 26 पीड़‍ित लड़कियां भी मौजूद थीं। खास बात यह है कि विपुल शाह ने इन लड़कियों के पुनर्वास के लिए काम कर रहे आश्रम को 51 लाख रुपये दान देने की घोषणा की है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘The Kerala Story’ के निर्माता Vipul Shah ने प्रतिज्ञा ली कि वह उस आश्रम को 51 लाख रुपये का दान देंगे, जहां 300 ऐसी ही पीड़‍ित महिलाओं के पुनर्वास पर नेक काम होता है। ये महिलाएं कथित रूप से केरल में धर्मांतरण की शिकार हुई हैं। ‘द केरल स्‍टोरी’ की कहानी ऐसी ही तीन लड़कियों की है, जिनका ब्रेनवॉश कर उन्‍हें धर्म परितर्वन करने पर मजबूर किया गया और फिर ISIS जैसे आतंकी संगठन में भर्ती होने के लिए सीरिया भेजा गया।

आश्रम का दावा- हमने 7000 पीड़‍ितों की मदद की

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में केरल स्थित एक आश्रम की कार्यकर्ता श्रुति ने खुलासा किया कि वह खुद एक पीड़‍ित रही हैं। उन्‍होंने दावा किया कि वह ‘वैचारिक रूपांतरण की शिकार’ थीं। उन्‍होंने कहा, ‘कई लोगों का ब्रेनवॉश किया गया है। हम आश्रम के तौर पर उन भटकी हुई महिलाओं को सही रास्ते पर वापस लाते हैं। हमने 7,000 से अधिक लोगों को सनातन धर्म में वापस लाया है। इनमें से अधिकांश लोग इस्लामिक राष्ट्र-विरोधी और मानव-विरोधी विचारधारा में भंवर में उलझे हुए थे। जिहाद में फंस गए थे। हमारा कर्तव्य सिर्फ केरल ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के प्रति है।’

‘हम जल्‍द 32000 पीड़‍ितों का भी खुलासा करेंगे’, विपुल शाह ने ‘The Kerala Story’ के दावे पर फिर ठोका सीना

the-kerala-story-movie

‘द केरल स्‍टोरी’ में अदा शर्मा

‘प्‍यार में धोखे से 15 दिन लगातार रेप हुआ, कैसे साबित करोगे?’, Adah Sharma की ‘द केरल स्टोरी’ विवाद पर दो टूक

विपुल शाह बोले- जल्‍द 32000 के दावे पर करूंगा खुलासा

‘द केरल स्टोरी’ में अदा शर्मा के साथ योगिता बिहानी, सोनिया बलानी, सिद्धि इडनानी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। कॉन्‍फ्रेंस के दौरान विपुल शाह ने कहा कि वह अभी जो ये 7000 का आंकड़ा आया है, यह सिर्फ एक आश्रम का है। उन्‍होंने कहा, ‘बात तीन लड़कियों या 32000 की नहीं है। बात पीड़‍ितों की है। उनकी लड़ाई की है। बाकी मैं जल्‍द ही और बड़े खुलासे करूंगा। 32000 की संख्‍या को लेकर भी खुलासे करूंगा।’