दौसा पहुंची राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य: भिक्षावृत्ति-बाल श्रम रोकने के निर्देश दिए, किशोर गृह का निरीक्षण किया – Dausa News h3>
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज दलाल दौसा जिले के दौरे पर रही।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य प्रीति भारद्वाज दलाल दो दिवसीय दौसा जिले के दौरे पर रहीं। उन्होंने इस दौरान बाल विवाह, बाल-श्रम, बाल-भिक्षावृत्ति, बाल-शोषण रोकथाम, बच्चों की देखरेख एवं संरक्षण से संबंधित विभिन्न अधिकारियों, विभागों एवं अन्य ह
.
मंदिर के आसपास बाल-भिक्षावृत्ति को लेकर चर्चा की
आयोग सदस्य प्रीति ने पहले दिन शनिवार को मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के दर्शन किए। जहां उन्होंने मंदिर सचिव महेंद्र माथुर के साथ मंदिर परिसर के आसपास बाल भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम रोकथाम को लेकर चर्चा की। आयोग सदस्य ने मंदिर परिसर के बाहर बाल श्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम की जनजागरूकता के लिए चेतावनी एवं सूचना के अंकन युक्त आईईसी चस्पा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने मंदिर के पास स्थित पुलिस थानों का निरीक्षण किया और थाने में दर्ज जेजे, पॉक्सो एवं अन्य बच्चों के विरुद्ध अपराधों के विषय में दर्ज प्रकरणों में पुलिस की ओर से की गई कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होंने जिले में बाल अपराधों की स्थिति की जानकारी ली तथा प्रकरणों में त्वरित एवं गहन अनुसंधान सुनिश्चित करते हुए किशोर न्याय अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम एवं पॉक्सो एक्ट के संबंध में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक विश्व देव ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में बाल विवाह के 6 प्रकरणों में निषेधाज्ञा जारी करवाई गई। 8 प्रकरणों में उपखंड मजिस्ट्रेट ने समझाइश एवं पाबंदी करण कर बाल विवाह रुकवाए।
बाल संरक्षण आयोग की राष्ट्रीय सदस्य ने कई जगह निरीक्षण किया
वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण
आयोग सदस्य प्रीति भारद्वाज दलाल ने रविवार को वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर प्रवेशित बालिकाओं के प्रकरणों की विस्तृत जानकारी ली एवं अनुसंधान अधिकारी, बाल कल्याण समिति एवं केंद्र प्रबंधन को मौके पर ही फोन कर प्रकरणों में विधि अनुसार कठोरता पूर्वक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वन स्टॉप सेंटर का प्रचार-प्रसार एवं साइनेज बोर्ड लगाए जाएं, जिससे व्यथित महिलाएं बिना किसी दिक्कत के केंद्र तक पहुंच सके। उन्होंने केंद्र की साफ-सफाई व्यवस्था, रसोई, बाथरूम आदि को भी सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए।
राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह का निरीक्षण
उन्होंने गणेशपुरा रोड स्थित राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गृह में प्रवेशित बच्चों के साथ वार्तालाप कर जाना कि वे किन कारणों से अपराध के चंगुल में फंसे एवं उन्हें आपराधिक संगति से दूर रहने तथा जीवन में आगे बढ़ाने, पढ़ने-लिखने की प्रेरणा दी। गृह की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उनके द्वारा अधीक्षक को गृह की साफ-सफाई, बच्चों से संबंधित समस्त विधिक प्रक्रिया, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं भोजन आदि से संबंधित व्यवस्थाओं का नियम अनुसार संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 का निरीक्षण करते हुए उन्होंने मॉक कॉल के माध्यम से हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली समझी एवं हेल्पलाइन का जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। इसके उन्होंने सिकराय के ठीकरिया गाँव में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों एवं उनके माता-पिता को बाल विवाह नहीं करने, शिक्षित बनने एवं बाल शोषण, बाल श्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम करने का संदेश दिया।