दोस्त ने उधार नहीं लौटाया तो युवक ने की खुदकुशी: सुसाइड नोट में लिखा- मैंने मदद की, तुम पैसा क्यों नहीं लौटा रहे – Bhopal News

8
दोस्त ने उधार नहीं लौटाया तो युवक ने की खुदकुशी:  सुसाइड नोट में लिखा- मैंने मदद की, तुम पैसा क्यों नहीं लौटा रहे – Bhopal News
Advertising
Advertising

दोस्त ने उधार नहीं लौटाया तो युवक ने की खुदकुशी: सुसाइड नोट में लिखा- मैंने मदद की, तुम पैसा क्यों नहीं लौटा रहे – Bhopal News

मृतक युवक भोपाल में बीटेक का छात्र था।

Advertising

भोपाल के रमा नगर बाणगंगा में रहने वाले बीटेक फर्स्ट ईयर के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक के कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने आदर्श द्विवेदी को संबोधित करते हुए लिखा कि मेरे परिवार को पैसा लौटा दो। तुमने कहा था, बुधवार तक दे

.

Advertising

पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। सत्यम द्विवेदी (18) पुत्र शैलेंद्र द्विवेदी मूल रूप से रीवा का रहने वाला था। एक साल से भोपाल के रमा नगर में रह रहा था और प्राइवेट कॉलेज से बीटेक सीएस ब्रांच में फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था।

मृतक के बड़े भाई शिवम द्विवेदी ने बताया कि गांव में आदर्श द्विवेदी नाम का युवक रहता है। उसकी सत्यम से दोस्ती थी। साथ ही वह दूर का रिश्तेदार भी है। उसने करीब 6 महीने पहले परेशानी का बताकर सत्यम से 80 हजार रुपए ले लिए थे। यह रकम पिता की थी, दोस्त को परेशानी में देख सत्यम ने पिता ने बिना पूछे पैसा उसे दे दिया। कुछ ही दिन में पैसा लौटाने का दावा था। बाद में आदर्श ने रकम को लौटाने से साफ इनकार कर दिया।

फोन पर बहस करता था आदर्श

Advertising

इसी बात को लेकर पिता सत्यम से नाराज थे। आदर्श और सत्यम के बीच जब भी रकम लौटाने को लेकर बात होती तो आदर्श उसे धमकाता था। पिछले दिनों आदर्श के परिजनों से शिकायत की तो उसके मामा ने जल्द रकम को दिलाने का वादा किया था। इसके बाद भी नहीं लौटाई, इसी बात को लेकर सत्यम तनाव में रहने लगा था।

मॉर्चुरी रूम में पंचनामा कार्रवाई करते पुलिसकर्मी।

मां से बात करने के बाद लगाई फांसी

Advertising

सत्यम भोपाल में एक साथी के साथ किराए के कमरे में रहता था। हर रोज मां से कॉल पर बात करता था। बुधवार की रात को उसने मां से बात की। उनसे पूछा की आदर्श की मां से बात हुई कि नहीं। क्या उन्होंने पैसा लौटा दिया। मां ने बताया कि उन्होंने पैसा नहीं लौटाया है। कुछ ही देर बाद सत्यम ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। इस बात की जानकारी परिजनों को भोपाल पुलिस ने कॉल पर दी।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की

टीटी नगर थाने के टीआई सुधीर अरजरिया ने बताया कि परिजनों के डिटेल बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं। गुरुवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। सुसाइड नोट की हैंड राइटिंग जांच कराई जाएगी।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising