दोस्त की जान बचाने वाले 10 किलोमीटर से दूर से आया, दीवार तोड़ी लेकिन

13
दोस्त की जान बचाने वाले 10 किलोमीटर से दूर से आया, दीवार तोड़ी लेकिन
Advertising
Advertising

दोस्त की जान बचाने वाले 10 किलोमीटर से दूर से आया, दीवार तोड़ी लेकिन

Barmer Tanker Accident News: राजस्थान के बाड़मेर के पास मेगा हाईवे पर एक हादसे में दो लोग जिंदा जल गए। मामला सिणधरी कस्बे के सर्किल का है। यहां केमिकल से भरा टैंकर देर रात बेकाबू होकर एक होटल और दुकान के अंदर घुस गया। इस हादसे के बाद वहां फंसे हुए अपने दाेस्त की जान बचाने एक युवक 10 किलोमीटर से वहां पहुंचा लेकिन…

Advertising

 

Barmer News In Hindi | बाड़मेर: एक दोस्त जब आग की लपटों से गिर गया तो दूसरा दोस्त 10 किलोमीटर दूर से दौड़ता हुआ आया। जान की परवाह किए बगैर वह अपने दोस्त को बचाने के लिए दीवार तोड़कर होटल में घुसा लेकिन होनी को यह मंजूर नहीं था। जब तक वह अपने दोस्त के पास पहुंचा तब तक आग में झुलसने के कारण दोस्त की मौत हो गई। हृदय विदारक यह घटना बाड़मेर जिले के सिणधरी इलाके की है जहां मंगलवार देर रात को केमिकल से भरा टैंकर होटल में घुस गया था। इस हादसे के दौरान टैंकर में आग लग गई और होटल में भी आग फैल गई थी। हादसे में टैंकर चालक और होटल मालिक दोनों की मौत हो गई।

Advertising

जान पर खेला पर दोस्त को बचा नहीं पाने का मलाल

यह हादसा सिणधरी कस्बे के पास हुआ था। इसमें टैंकर चालक 28 वर्षीय निंबाराम और होटल मालिक 30 वर्षीय भंवराराम की मौत हो गई। मृतक निंबाराम का भूंका भगतसिंह गांव का रहने वाला था। वो घटना स्थल से मजह 10 किलोमीटर दूर था। हादसे के बाद जैसे ही यह खबर गांव वालों को पता चली तो निंबाराम का दोस्त टीकमाराम चौधरी दौड़कर मौके पर आया। टैंकर और होटल में आग की लपटे उठ रही थी। टीकमाराम और शंभुलाल होटल के पीछे की दीवार तोड़कर होटल में घुसे। इस दौरान अन्य ग्रामीण पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे। दहकती आग में जान की परवाह किए बगैर टीकमाराम और शंभुलाल होटल में घुस गए। होटल मालिक भंवराराम तक पहुंचे लेकिन तब तक भंवराराम दम तोड़ चुका था। टैंकर ड्राइवर लिंबाराम को भी संभाला लेकिन झुलसने के कारण उसकी भी मौत हो चुकी थी।

Jaipur News : राजस्थान की गहलोत सरकार ने ‘फ्री’ बिजली का दायरा बढ़ाया, पढ़ें 200 यूनिट खर्च तक आपका कितना बिल आएगा?

ऐस हुआ हादसा, दुर्घटना के बाद अनियंत्रित टैंकर घुसा होटल में

सिणधरी कस्बे में सर्किल के पास बनी होटल में मंगलवार रात करीब सवा दस बजे यह हादसा हुआ था। स्थानीय लोगों का कहना है कि होटल से करीब 100 मीटर दूर टैंकर किसी अन्य वाहन से टकरा गया था। इसके बाद ड्राइवर टैंकर पर नियंत्रण नहीं कर पाया और टैंकर होटल में घुस गया। चूंकि टैंकर में केमिकल भरा हुआ था। ऐसे में हादसा होने के तुरंत बाद टैंकर में आग लग गई। होटल के बाहर खड़े कुछ लोगों ने टैंकर को होटल की तरफ आते हुए देखा तो से भाग गए। होटल मालिक भंवराराम ने भी टैंकर को आते हुए देखा लेकिन वह बाहर की तरफ भागने के बजाय होटल के अंदर की तरफ भागा। दुर्भाग्यवश टैंकर होटल के अंदर घुस गया और आग लग गई जिससे टैंकर ड्राइवर के साथ होटल मालिक की भी मौत हो गई।
Jaipur News: विधानसभा चुनाव से पहले सरकारी अफसरों को लेकर होगा बड़ा फेरबदल, राजस्थान में जल्द शुरू होंगे तबादले

आग से गिरने के बाद भाई को किया कॉल

जब भंवराराम होटल में फंस गया और सामने से टैंकर घुस गया तो उसने अपने भाई को फोन किया। भंवराराम ने अपने भाई से कहा कि वह होटल के अंदर है और बाहर से एक टैंकर होटल में आकर घुस गया जिससे टैंकर और होटल में आग लग गई है। भंवराराम ने जान बचाने की गुहार लगाई लेकिन थोड़ी ही देर बाद मोबाइल डिस्कनेक्ट हो गया। भंवराराम का भाई और अन्य लोग दौड़कर आए। तब तक होटल मालिक और टैंकर ड्राइवर दोनों की मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने दमकल को भी कॉल किया लेकिन हादसे के करीब एक घंटे बाद दमकल मौके पर पहुंची। (रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड)
Rajasthan Chunav 2023: अजमेर के चुनावी मंच से राजस्थान के नेताओं को संदेश, पढ़ें PM Modi ने क्यों नहीं लिया किसी का नाम

Advertising

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising