दोस्ती, लव, लिव इन, नशा… और मर्डर | Indore#Murder | News 4 Social

16
दोस्ती, लव, लिव इन, नशा… और मर्डर | Indore#Murder | News 4 Social

दोस्ती, लव, लिव इन, नशा… और मर्डर | Indore#Murder | News 4 Social

इंदौरPublished: Dec 14, 2023 08:13:55 pm

26 नवंबर को हुई पहचान, 7 दिसंबर तडक़े ‘खेल’ खत्म!

दोस्ती, लव, लिव इन, नशा... और मर्डर

इंदौर. रावजी बाजार थाना क्षेत्र में युवती के अंधे कत्ल में पर्दाफाश हो गया है। जांच के बाद गिरफ्त में आए आरोपी ने जो बताया, वो हैरतअंगेज है। 11 दिन यानी 26 नवंबर को युवक-युवती में पहचान हुई और 7 दिसंबर तडक़े तक युवती का ‘खेल’ खत्म। पूरा मामला झटपट दोस्ती, लव, लिव इन, ड्रग्स और धोखे का निकला है। युवती सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थी। रील बनाया करती थी, उसके 54 हजार से ’यादा फॉलोअर्स हैं।
एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक निकिता (19) निवासी सागर की हत्या में आरोपी प्रवीण सिंह धाकड़ (24) निवासी परसोदा गुना को पकड़ा है। वह 26 नवंबर से निकिता को पहचानता है। निकिता ने उसे इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। इसके बाद उसने 6 दिसंबर को मिलने बुलाया, फिर दोनों 7 दिसंबर की सुबह 6 बजे तक साथ रहे।
उसने इस बीच निकिता को शराब-सिगरेट पिलाई, खाना खिलाया, उसका रूम खाली कर नए कमरे में सामान रखवाया। उसके साथ जबरदस्ती भी की। फिर आरोपी कहने लगा कि युवती ने शराब, सिगरेट, खाने में उसके पैसे खत्म करवा दिए।
जबरदस्ती कर रहा था, विरोध पर कैंची मारी
प्रवीण ने बताया कि 6 दिसंबर की रात वह निकिता को खाना खिलाने, सिगरेट पिलाने ले गया। रूम में बियर पिलाई। तडक़े 4 बजे उसने फिर उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध में युवती ने धक्का दिया तो उसने गुस्से में आकर गले पर कैंची से वार कर हत्या कर दी। आरोपी युवती का फोन अपने साथ ले गया और बाहर से कमरे का ताला लगा दिया। अपनी ई बाइक से गुना गया। बाद में पुलिस ने उसे तकनीकी जांच के आधार पर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूला और जानकारी दी।
इस तरह चली अंधे कत्ल की जांच
पुलिस को घटनास्थल पर युवती का मोबाइल नहीं मिला। कमरे में एफआइआर मिली, इस आधार पर उसके सागर निवासी परिजन से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि निकिता की शादी हो गई थी। बाद में रिश्ता टूट गया तो शहर चली गई। परिवार ने बेटी को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बताया। वह रील बनाती थी। उसकी आइडी में 5& हजार फॉलोअर्स मिले। कितने लोग उससे संपर्क में थे, उनकी लिस्ट बनाई। संपर्क किया तो आरोपी के बारे में जानकारी मिली। करीब 250 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने पर पता चला कि आरोपी ई-बाइक से भागा है। वाहन शहर में कहीं छोडक़र वह बस से गुना चला गया था। युवती का मोबाइल अब तक नहीं मिला। आरोपी का कहना है कि मोबाइल दोपहिया वाहन में छूट गया है।
यह है पूरा मामला
गौरतलब है कि 9 दिसंबर को मकान मालिक ने रूम में युवती की लाश होने की सूचना पुलिस को दी थी। मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 5 दिसंबर को युवती को रूम किराए पर दिया। 9 दिसंबर को किराएदार ने लाइट बंद होने की बात बताई। सुबह लाइट चालू करने पहुंचा। युवती का रूम बंद होने पर पार्टिशन के लिए लगाए पतरे को हटाया तो चटाई पर शव मिला। गले में कैंची फंसी थी, कमरे से बदबू आ रही थी।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News