दैनिक NEWS4SOCIALपुलिस प्राइड अवॉर्ड: कोटा संभाग के 100 से अधिक पुलिसकर्मी, अधिकारी सम्मानित, बोले मेहनत का श्रेय हमें मिलता है तो मन में एक अलग संतुष्टि मिलती – Kota News h3>
सम्मानित होने वाले सभी पुलिसकर्मियों
कोट में दैनिक NEWS4SOCIALपुलिस प्राइड अवॉर्ड आयोजित किया गया। थेकड़ा रोड स्थित राधिका रिसोर्ट में ये सम्मान समारोह हुआ। इस कार्यक्रम में कोटा शहर, कोटा ग्रामीण, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिलों के 100 से अधिक पुलिसकर्मियों को अलग-अलग कैटेगरी में सम्मानित क
.
आईजी कोटा रेंज रविदत्त गौड़ ने बताया कि ऐसे आयोजन पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाते हैं। मैं चौथी बार NEWS4SOCIALद्वारा करवाए जा रहे पुलिस प्राइड के इस अवार्ड प्रोग्राम में शामिल हुआ हूं। मुझे बहुत खुशी है कि इस तरह से पुलिस के जवानों को प्रोत्साहित किया जाता है। ऐसे आयोजनों से निश्चित रूप से पुलिसकर्मियों को मनोबल मिलता हैं। मैं सम्मानित होने वाले सभी पुलिसकर्मियों को बधाई देता हूं। यह अवार्ड उन्हें और बाकी सभी पुलिसकर्मियों को लगातार बेस्ट काम करने की प्रेरणा देगा।
मंच पर मौजूद पुलिस अधिकारी और समाज सेवक
दैनिक NEWS4SOCIALपुलिस प्राइड अवॉर्ड में शहर एसपी डॉ. अमृता दुहन ने शनिवार को सम्मानित हुए सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि दैनिक NEWS4SOCIALअपनी जिम्मेदारी बखूबी से निभाता है। हमें कई बार अपनी खबरों के माध्यम से ऐसे मुद्दों पर ध्यान दिलाता है, जिसका हमें अपनी व्यस्तताओं की वजह से पता नहीं होता।
जब हमारी मेहनत का श्रेय हमें मिलता है तो मन में एक अलग संतुष्टि मिलती है। यहां मौजूद और फिल्ड में तैनात पुलिसकर्मियों ने बेहतर काम किया, जिससे यह सम्मान मिला। इससे राजस्थान पुलिस का नाम रोशन हुआ है।
कार्यक्रम में एडीएम सिटी अनिल सिंघल, एडीएम सीलिंग कृष्णा शुक्ला, एएसपी संजय शर्मा, कालूराम वर्मा, रामकल्याण मीणा, उमा शर्मा, बाबूलाल, प्रवीण जैन समेत सभी डीएसपी, सीआई समेत पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
कोटा ग्रामीण अवॉर्ड सम्मानित अधिकारी पुलिसकर्मी
कार्यक्रम के सहयोगी
कार्यक्रम के एसोसिएट पार्टनर एआरएन ग्रुप और गिफ्ट पार्टनर वीआईपी चॉइस सेंटर कोट रहे। सहयोगियों के रूप में चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल, जोहरी जेम्स एंड ज्वेलर्स, शिव ज्योति इंटरनेशनल रानपुर, हरिप्रकाश शर्मा दीगोद वाले, नारायणम ज्वैलर्स, राजस्थान राज्य गैस लिमिटेड, कोटा ज्वेलर्स, कोटा हार्ट इंस्टीट्यूट, अग्रवाल एंड कंपनी, केईडीएल, पारेता बिल्डकॉम, चंबल मोटर्स प्रा. लि., अराफात पेट्रोकेमिकल प्रा.लि, सीसीआई कोचिंग, भाटिया एंड कंपनी, सुमंगलम ग्रुप, खूबी सिक्योरिटी, महेश एडिबल, सलोनी एवं सुधा हॉस्पिटल रजत सिटी. ग्रुप एवं ममता स्टूडियो। मुख्य स्पांसर संजीवनी व्यास हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड झालावाड़, सहयोगी स्पांसर महावीर सुमन, नून हॉस्पिटल भवानीमंडी, लाइम स्टोन माइंस एसोसिएशन झालावाड़, बीकानेर स्वीट झालावाड़ और चटकारा नमकीन, दीपक अग्रवाल हैं। बारां जिले में मुख्य प्रायोजक एनटीपीसी, सहयोगी अपेक्स इंटर नेशनल स्कूल अन्नपूर्णा महिला सहकारी समिति, जितेंद्र ज्वेलर्स है। कार्यक्रम का सफल संचालन मोटीवेटर पुरुषोत्तम शर्मा ने किया।