दैनिक NEWS4SOCIALका तीन दिवसीय प्रतिभा सम्मान समारोह शुरू: गृह राज्य मंत्री ने स्टूडेंट्स को किया सम्मानित, बच्चों की परफॉर्मेंस देख कई पैरेंट्स हुए भावुक – Jaipur News h3>
जयपुर में जेएलएन मार्ग स्थित महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में शनिवार से तीन दिवसीय प्रतिभा सम्मान समारोह की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का आयोजन दैनिक NEWS4SOCIALऔर विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी (VGU) के साथ मिलकर किया जा रहा है। समारोह में इस साल 10वीं और 12वीं बो
.
पहले दिन गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने मंच पर मौजूद स्टूडेंट्स को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। समारोह में जयपुर के अलग-अलग स्कूलों से आए स्टूडेंट्स के साथ उनके पेरेंट्स भी मौजूद रहे। बच्चों की परफॉर्मेंस और उपलब्धि देखकर कई पेरेंट्स भावुक हो गए। मंच से उतरते हुए पेरेंट्स ने बताया कि गांव-कस्बे से आकर राजधानी के मंच पर बच्चों का सम्मान होते देखना किसी सपने जैसा लग रहा है।
मोटिवेशनल सेशन में मिला करियर गाइडेंस
समारोह की शुरुआत मोटिवेशनल गाइडेंस सेशन से हुई, जिसमें कई एजुकेशन एक्सपर्ट्स और संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुए। उन्होंने बताया कि किस तरह स्टूडेंट्स को अपने इंटरेस्ट के हिसाब से करियर चुनना चाहिए और छोटे शहरों या गांवों से आने वाले स्टूडेंट्स के लिए अवसरों की कोई कमी नहीं है। सेशन में यह भी बताया गया कि स्टूडेंट्स को सिर्फ नंबर के पीछे नहीं भागना चाहिए, बल्कि स्किल्स और विजन पर भी काम करना जरूरी है।
दैनिक NEWS4SOCIALप्रतिभा सम्मान समारोह के पहले दिन सैकड़ों की संख्या में स्टूडेंट अपने पेरेंट्स के साथ शामिल हुए।
मंत्री बोले- गांव-गली की प्रतिभाओं को राजधानी के मंच पर लाना बड़ी बात
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “दैनिक NEWS4SOCIALने गांव, गली और मोहल्लों में छिपी प्रतिभाओं को राजधानी के मंच पर सम्मान देकर यह साबित किया है कि प्रतिभा किसी सुविधा की मोहताज नहीं होती।” उन्होंने बताया कि पहले के समय में 60% नंबर भी बहुत मायने रखते थे, लेकिन आज प्रतियोगिता इतनी बढ़ चुकी है कि दिल्ली जैसे शहरों में 100% लाने वाले भी एडमिशन से बाहर हो जाते हैं।
उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने टैलेंट को पहचान कर आगे बढ़ना चाहिए। दैनिक NEWS4SOCIALजैसा संस्थान इस राह में एक मजबूत समर्थन की तरह काम कर रहा है।
शिक्षा व्यवस्था और भारतीय संस्कृति पर भी रखे विचार
मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पहले गांवों में गुरुजी पेड़ के नीचे पढ़ाते थे और आज स्क्रीन पर ही नॉलेज मिल रहा है, लेकिन यह नहीं भूलें कि नालंदा और तक्षशिला जैसी यूनिवर्सिटीज भारत में थीं, जहां विदेशों से लोग पढ़ने आते थे। उन्होंने संस्कारों और संस्कृति पर जोर देते हुए कहा कि “आज वृद्धाश्रमों की संख्या बढ़ रही है, यह हमारी संस्कृति नहीं है। हमें पाश्चात्य प्रभाव से बचते हुए अपने मूल्य बचाने होंगे।
रविवार को आईपीएस अफसर करेंगे स्टूडेंट्स को सम्मानित
कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को जयपुर के एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस कुंवर राष्ट्रदीप और डीसीपी वेस्ट अमित कुमार स्टूडेंट्स को सम्मानित करेंगे। समापन समारोह 23 जून को आयोजित किया जाएगा।
सिर्फ मैसेज में दी गई तिथि पर ही एंट्री
पहले से रजिस्ट्रेशन करा चुके स्टूडेंट्स में से चयनित विद्यार्थियों को दैनिक NEWS4SOCIALकी ओर से मोबाइल मैसेज के जरिए समारोह में आने की सूचना दी गई है। स्टूडेंट्स को उसी दिन आयोजन स्थल पर आना होगा, जो दिन उनके मैसेज में लिखा है। ऑडिटोरियम में सिर्फ उन्हीं स्टूडेंट्स को एंट्री दी जाएगी, जो NEWS4SOCIALका मैसेज दिखाएंगे।
ये यूनिवर्सिटीज और कॉलेजेस समारोह से जुड़े हैं
मुख्य प्रायोजक: विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी
को-स्पॉन्सर: निम्स यूनिवर्सिटी
पावर्ड बाय: बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज
नॉलेज पार्टनर: ICAI (द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया)
एसोसिएट स्पॉन्सर्स:
आनंद इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग
स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स
क्लास 24
ICFAI यूनिवर्सिटी
रैफ्ल्स यूनिवर्सिटी (नीमराना)
आर्च कॉलेज ऑफ डिजाइन एंड बिजनेस