देश ही नहीं, विदेश में भी रजनीकांत के फैंस का सेलिब्रेशन, थिएटर के बाहर फोड़ रहे पटाखे, बरसा रहे फूल

6
देश ही नहीं, विदेश में भी रजनीकांत के फैंस का सेलिब्रेशन, थिएटर के बाहर फोड़ रहे पटाखे, बरसा रहे फूल

देश ही नहीं, विदेश में भी रजनीकांत के फैंस का सेलिब्रेशन, थिएटर के बाहर फोड़ रहे पटाखे, बरसा रहे फूल

रजनीकांत की फिल्म की रिलीज किसी जश्न से कम नहीं है और ‘जेलर’ ने इसे एक बार फिर साबित कर दिया है। नेल्सन दिलीपकुमार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म गुरुवार (10 अगस्त) को रिलीज हुई। भारत में ज्यादातर पहले दिन का पहला शो सुबह 6 बजे शुरू हुआ और बड़े पर्दे पर रजनीकांत का जलवा देखने के लिए थिएटर्स के बाहर फैंस की लाइन लग गई। बेंगलुरु से लेकर यूएस, कनाडा तक से वीडियोज सामने आए हैं। कहीं पर फैंस पटाखे फोड़ रहे हैं तो कहीं पर फूल बरसा रहे हैं। ये सेलिब्रेशन देखते ही बन रहा है। वहीं, धनुष भी उनकी फिल्म देखने पहुंचे। एक्टर की फोटोज भी सामने आई हैं।

धनुष ने रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत से साल 2004 में शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं। शादी के 18 साल बाद दोनों ने अपना रिश्ता तोड़ दिया। साल 2022 में कपल ने सेपरेशन की अनाउंसमेंट की थी।

थिएटर के बाहर जुटी फैंस की भीड़

एक फैन क्लब ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बेंगुलरू में फैंस थिएटर के बाहर इकट्ठा हो गए हैं और दरवाजे खुलने का इंतजार करने के दौरान वे पटाखे फोड़ रहे हैं। दूसरे वीडियो में फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने आए फैंस रास्ते में फूल बरसाते हुए आ रहे हैं।

देखें वीडियो:

आंध्र प्रदेश में फोड़े गए पटाखे

आंध्र प्रदेश में रजनीकांत का बड़ा-सा कटआउट लगाया गया है, जोकि थिएटर के बाहर है। फिल्म की रिलीज को सेलिब्रेट करने के लिए फैंस यहां पर भी पटाखे फोड़ रहे हैं।

Jailer Movie: जापान में भी दिखा &amp#39;जेलर&amp#39; का क्रेज, सात समंदर पार से कपल आया रजनीकांत की फिल्म देखने, वीडियो वायरल
Navbharat Times -Rajinikanth News: &amp#39;जेलर&amp#39; की रिलीज से पहले रजनीकांत हुए हिमालय के लिए रवाना, जानिए क्यों अक्सर यहां आते-जाते हैं

केरल में भी ऐसा है नजारा

केरल में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है, जहां फैंस के बीच जोश और उत्साह साफ दिख रहा है।

विदेश में भी फैंस का जश्न

ये जश्न सिर्फ इंडिया तक ही सीमित नहीं है, चूंकि विदेश में भी रजनीकांत की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इसलिए यूएस और कनाडा में भी कुछ ऐसा ही नजारा है। फैंस फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए उतावले दिखे। कुछ फैंस ने फिल्म के गाने Kaavaalaa पर डांस भी किया।

Jailer VS Jailer : एक ही दिन 2 जेलर होगी रिलीज? मुश्किल में पड़े रजनीकांत, जानिए पूरा माजरा !

देखिए ‘जेलर’ का ट्रेलर:

दो साल बाद रजनीकांत की स्क्रीन पर वापसी

Rajinikanth jailer craze

‘जेलर’ फिल्म से सुपरस्टार रजनीकांत ने दो साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। उन्हें आखिरी बार Annaatthe में देखा गया था। ‘जेलर’ फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें रजनीकांत के अलावा राम्या कृष्णन, जैकी श्रॉफ, वसंत रवि, योगी बाबू और रेडिन किंग्सले भी हैं। ‘कावला गाने में तमन्ना भाटिया की एनर्जी और डांस ने पहले से ही इंटरनेट पर तूफान ला दिया है।