देशविरोधी पोस्ट करने पर तीन गिरफ्तार: अलीगढ़ में पुलिस सोशल मीडिया पर रख रही नजर, भड़काऊ पोस्ट करने पर होगी FIR – Aligarh News

1
देशविरोधी पोस्ट करने पर तीन गिरफ्तार:  अलीगढ़ में पुलिस सोशल मीडिया पर रख रही नजर, भड़काऊ पोस्ट करने पर होगी FIR – Aligarh News
Advertising
Advertising

देशविरोधी पोस्ट करने पर तीन गिरफ्तार: अलीगढ़ में पुलिस सोशल मीडिया पर रख रही नजर, भड़काऊ पोस्ट करने पर होगी FIR – Aligarh News

आरोपियों ने सोशल मीडिया पर देश विरोध भड़काऊ बयान वाला वीडियो अपलोड किया था।

Advertising

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के आसार बन चुके हैं। ऐसे में देश के अंदर की गतिविधियों पर भी सुरक्षा एजेसियां लगातार नजर रख रही हैं। अलीगढ़ में पुलिस आमजनो को जागरुक करने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है और संदिग्ध व भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर

.

Advertising

खैर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर देश विरोधी और भड़काऊ भाषण के साथ वीडियो पोस्ट करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के साथ ही उसका साथ देने वाले दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था और वह समाज में द्वेष फैलाने वाला भाषण दे रहे थे।

मुसलमानों से की थी युद्ध की अपील

खैर थाना क्षेत्र के नई बस्ती कस्बा निवासी प्रमोद गर्ग ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया था कि तकिया वाला मुहल्ला के बाबा जिम मालिक कमरुद्दीन के बेटे का एक वीडियो उसके सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह मुस्लिम समाज के लोगों को भड़का रहा है।

Advertising

आरोपी इसमें मुस्लिम समाज के लोगों से अपील कर रहा है कि वह भारत सरकार और मोदी के खिलाफ युद्ध छेड़ दें। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था और तेजी से कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी थी। अब पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पिता और भाई ने किया था प्रेरित

वीडियो में मोहम्मद अली पुत्र कमरुद्दीन भड़काऊ बयान बाजी कर रहा था। जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि उसे ऐसा वीडियो अपलोड करने के लिए पिता कमरुद्दीन पुत्र इदरीश और उसके भाई आमिर पुत्र कमरुद्दीन ने भड़काया था। जिसके बाद युवक ने यह वीडियो अपलोड कर दिया था। जांच के आधार पर पुलिस ने तीनों पिता पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertising

भड़काऊ पोस्ट की तो जाएंगे जेल

एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि बॉर्डर पर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। ऐसे में हर देशवासी को संयम बनाए रखने की जरूरत है। पुलिस लगातार आमजनों और शांति समितियों के साथ बैठक करके उनसे अपील कर रही है कि शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें।

किसी तरह की भड़काऊ बयानबाजी न करें और न ही ऐसा कोई पोस्ट या वीडियो शेयर करें, जिससे शांति और कानून व्यवस्था प्रभावित हो। इसके बाद भी अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आमजन ऐसे लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को दे सकते हैं।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising