देखें video: महाराष्ट्र के जतारा के बाद दस भुजाओं वाले महागणेश मंदिर भोपाल में भी | After Maharashtra's Jatara, the ten-armed Mahaganesh temple | News 4 Social

6
देखें video: महाराष्ट्र के जतारा के बाद दस भुजाओं वाले महागणेश मंदिर भोपाल में भी | After Maharashtra's Jatara, the ten-armed Mahaganesh temple | News 4 Social

देखें video: महाराष्ट्र के जतारा के बाद दस भुजाओं वाले महागणेश मंदिर भोपाल में भी | After Maharashtra's Jatara, the ten-armed Mahaganesh temple | News 4 Social

भोपालPublished: Dec 21, 2023 06:11:59 pm

शहर में गणेश के दस बड़े मंदिर, ज्यादा भीड़ हबीबगंज के मंदिर में

महाराष्ट्र के जतारा के बाद दस भुजाओं वाले महागणेश मंदिर भोपाल में भी

देखें video: महाराष्ट्र के जतारा के बाद दस भुजाओं वाले महागणेश मंदिर भोपाल में भी

भोपाल. शहर के हबीबगंज क्षेत्र में बने महागणेश मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ थी, कोई भगवान गणेश को दुर्वा अर्पित कर रहा था तो कोई घर के ड्रायफूट के लड्डू अर्पित कर रहा था, मंदिर के पंडित गणेश स्तुति कर रहे थे तो कई श्रद्धालु परिक्रमा कर रहे थे। अमूमन हर बुधवार को मंदिर में इस तरह का नजारा दिखाई देता है, वहीं रात्रि में भी श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। बुधवार को भी यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे थे, इसमें युवा भी अधिक थे।
वैसे तो शहर में भगवान गणेश के 10 से अधिक मंदिर है, लेकिन शहर के तकरीबन हर मंदिर में भगवान गणेश विराजमान है। कहीं शिव पार्वती के साथ गणेशजी विराजे है तो कहीं रिद्धि सिद्धि के साथ गणेश भगवान विराजमान है। बुधवार को शहर के गणेश मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं। शहर के हबीबगंज के गणेश मंदिर में भी बुधवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। यहां दोपहर 1 बजे 200 से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
1982 में स्थापना
यहां भगवान महागणेश विराजमान है। वैसे तो इस मंदिर की स्थापना 1982 में हुई थी, लेकिन इसके बाद 2007 में यहां मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया और यहां दस भुजाओं वाले महागणेश की स्थापना की गई। मंदिर से जुड़े लोगों का कहना है कि महाराष्ट्र के जतारा के बाद यह दूसरा मंदिर है, जहां दस भुजाओं वाले गणेशजी विराजमान है।
कॉलेज जाने के पहले करती हूं दर्शन…
मैं अक्सर गणेश मंदिर में आती हूं, यहां दर्शन करने के बाद ही कॉलेज जाती हूं। इसके कारण पढ़ाई में मन लगता है और मन को शांति मिलती है। हर काम की शुरुआत गणेशजी के नाम से ही करते हैं।
– वंशिका गौर, श्रद्धालु
गणेशजी की कृपा सदैव बनी रहती है…
मैं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा हूं, घर में भी पूजा पाठ करते हैं, इसके साथ ही जब भी ईधर आना होता है, तो मंदिर में आकर दर्शन करते हैं। पढ़ाई के साथ-साथ धार्मिक ग्रंथ भी पढ़ते हैं। इसके कारण मन प्रसन्न रहता है।
– दीपांशु वैष्णव, श्रद्धालु
हर बुधवार को अनुष्ठान
वैसे तो महागणेश मंदिर में रोजाना ही बड़ी संख्या में पहुंचते हैं, लेकिन बुधवार को श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होती है। इसके साथ ही प्रमुख त्योहारों पर भी यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। बुधवार को विशेष पूजा अर्चना, जाप सहित महाआरती का आयोजन किया।
– करतार तोमर, गणेश मंदिर

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News