दुर्गापूजा पर बेहतर व्यवस्था वाली दस पूजा समितियां होंगी पुरस्कृत

5
दुर्गापूजा पर बेहतर व्यवस्था वाली दस पूजा समितियां होंगी पुरस्कृत
Advertising
Advertising

दुर्गापूजा पर बेहतर व्यवस्था वाली दस पूजा समितियां होंगी पुरस्कृत

Advertising

प्रथम स्थान वाले को 10 हजार, द्वितीय स्थान वाले को 5 हजार एवं तृतीय स्थान वाले को 3 हजार रुपए की राशि मिलेगी

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 5 Oct 2024 03:02 PM
share Share

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। दशहरा पर्व पर शांति भंग करनेवालों व अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। सभी अनुमण्डल पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों की पहचान कर दण्ड प्रक्रिया संहिता की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई करेंगे। सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। पूजा पंडालों में मेडिकल किट की व्यवस्था को सिविल सर्जन सुनिश्चित कराएंगे। यह आदेश डीएम तुषार सिंगला ने शनिवार को कारगिल विजय भवन में दुर्गा पूजा को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में दिया। डीएम ने कहा कि अच्छी सजावट, स्वच्छतापूर्ण रख रखाव एवं जनता के प्रति व्यवहारिकता पूर्ण बर्ताव करने वाले पूजा पंडाल पुरस्कृत किये जायेगे। जिला अंतर्गत 10 ऐसे सुंदर पंडालों का चयन नगर-निगम चयन समिति की ओर से किया जाएगा। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 10 हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 5 हजार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 3 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। डीएम ने सभी एसडीओ, एसडीपीओ एवं थानाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत निकलने वाले जुलूसों की वीडियोंग्राफी दण्डाधिकारी के पर्यवेक्षण में कराने का निर्देश दिया। दुर्गा पूजा के अवसर पर ट्रैफिक को रेगुलेट करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया। नेहरू युवा केन्द्र एवं नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवकों को यातायात नियंत्रण के लिए प्रतिनियुक्त किया जाएगा। महिलाओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महिला पुलिस की प्रतिनियुक्ति की जाए। स्टेशन ऑफिसर फायर ब्रिगेड सभी पूजा पंडालों में अग्नि सुरक्षा के प्रबंध का निरीक्षण करेगे। साथ ही वे मेला अवधि के दौरान अग्निशामक दस्ता को बिल्कुल तैयार रखेगे। सिविल सर्जन एंबुलेंस एवं आवश्यक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। विद्युत विभाग के अधिकारी पंडालों में विद्युत से संबंधित सुरक्षात्मक मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। नगर निकायों द्वारा साफ.सफाई की समुचित व्यवस्था की जाएगी। आयोजकों को विधिवत बिजली कनेक्शन लेने का निर्देश जनहित एवं आम जनता की व्यापक सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूजा पण्डाल के संबंध में दुर्गापूजा के आयोजकों व व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। पूजा पंडाल में विधिवत विद्युत कनेक्शन लेकर पंडालों का निर्माण विद्युत तारों से सुरक्षित दूरी पर ही करना है। पंडालों की मजबूती का विधिवत् जांच कराया जाना अनिवार्य है। अग्नि सुरक्षा नियमों एवं मानकों का अनुपालन करना अनिवार्य है। सड़क, टेलीफोन व बिजली का केबल तथा सरकारी एवं लोक संपति को क्षति नहीं पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाएगा। पंडालों में सीसीटीवी लगाने व महिलाओं के प्रवेश एवं निकासी के लिये अलग द्वार की व्यवस्था का भी निर्देश दिया गया। शराब की बिक्री के खिलाफ होगी कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक बेगूसराय को छापामारी टीम बनाकर अवैध शराब बिक्री की गुप्त सूचना प्राप्त होते ही तत्काल कार्रवाई करने को कहा गया। बिजली एवं पेयजल की लगातार आपूर्ति के लिए कार्यपालक अभियन्ता विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल एवं पीएचईडी को निर्देश दिया गया। एनएच 31 पर रोड कनेक्टिविटी सही कराने व अस्थाई शौचालय के निर्माण का निर्देश दिया। ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त की जाएगी एवं डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। सभी एसडीओ एवं एसडीपीओ अपनेअपने क्षेत्रांतर्गत विधि व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे। सदर एसडीओ को ट्रैफिक चाैक से स्टेशन रोड तक गड्ढा एवं बिना नाले के ढक्कन को ठीक करवाने का निर्देश दिया गया। शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्रों में गश्ती दल सक्रिय रहेंगे। नगर आयुक्त को सभी मुख्य मार्ग तथा गलियों में लाइटिंग व्यवस्था दुर्गापूजा के पहले अच्छी तरह से ठीक कराने को कहा गया। ये थे मौजूद बैठक में एसपी मनीष कुमार के अलावा नगर आयुक्त नगर निगम, सभी अनुमंडल अधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस अधिकारी, प्रभारी अधिकारी जिला गोपनीय शाखा, कार्यपालक अभियंता विद्युत, प्रभारी अधिकारी आपदा शाखा, जिला स्तरीय अन्य अधिकारीगण, सभी थानाध्यक्ष के साथ भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर, शुभम कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सिन्हा, मो. अहसरन, डॉ. नलिनी रंजन, अशोक कुमार अमर, शगुफ्ता ताजवर व अन्य थे।

Advertising

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Advertising