दुनिया की 100 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में शामिल हैं ये 3 भारतीय फिल्में, कोई नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड
हर साल भारतीय सिनेमा में ढेरों फिल्में बनती हैं। 100 साल से भी ज्यादा समय से भारतीय फिल्में सभी का मनोरंजन करती आ रही हैं। अब तो भाषा का भी कोई रोड़ा नहीं है। फिल्में पैन इंडिया रिलीज की जा रही हैं। लेकिन इनमें से जहां कुछ फिल्में हिट हो जाती हैं, तो वहीं कुछ पिट जाती हैं। वहीं कुछ पर बैन या विवाद का खतरा मंडराने लगता है। पर कुछ फिल्में ऐसी रही हैं, जो हमेशा के लिए दर्शकों के दिलों में बस गईं। कुछ ने ऑस्कर तक में अपने नाम का डंका बजवाया, और दुनियाभर में खूब नाम कमाया।
साल 2016 में आई ‘डेलॉइट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत हर साल 20 से अधिक भाषाओं में 1,500 से 2 हजार के बीच फिल्में बनाता है। दुनिया में सबसे अधिक फिल्में भारत में ही प्रोड्यूस होती हैं। पर क्या आपको पता है कि दुनिया की 100 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में भारत की तीन फिल्में शामिल हैं? हम आपको WoW Wednesday सीरीज में भारत की इन्हीं तीन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।
1. गुरुदत्त की ‘प्यासा’
गुरुदत्त और वहीदा रहमान की फिल्म ‘प्यासा’ की गिनती दुनिया की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में की जाती है। इस फिल्म में गुरुदत्त ने एक ऐसे उर्दू कवि का किरदार निभाया था, जिसकी कविताओं और काम को लोग कोई भाव नहीं देते। तब उस कवि की जिंदगी में एक वेश्या आती है, जो उसे उसकी कविताओं के लिए प्रोत्साहित करती है। वेश्या का रोल वहीदा रहमान ने निभाया था। वहीं मीना कुमारी, गुरुदत्त की एक्स-गर्लफ्रेंड के रोल में थीं।
2. पाथेर पांचाली
दूसरी भारतीय फिल्म, जिसकी गिनती दुनिया की श्रेष्ठ फिल्मों में होती है, उसमें सत्यजीत रे की फिल्म ‘पाथेर पांचाली’ का भी नाम शामिल है। यह फिल्म बिभूतिभूषण बंदोपाध्याय के बंगाली उपन्यास पर आधारित है, जोकि 1929 में लिखा गया था। ‘पाथेर पांचाली’ की कहानी 1910 के ग्रामीण बंगाल से शुरू होती है। वहां हरिहर रॉय नाम का एक आदमी रहता था, जोकि मंदिर का पुजारी था। लेकिन उसका सपना एक कवि और नाटककार बनने का था। फिल्म की कहानी में अपू और उसकी बड़ी बहन दुर्गा के गरीब परिवार की कहानी दिखाई गई थी। इसमें दिखाया गया था कि उनका परिवार गांव की कठोर जिंदगी में कितनी मुश्किलों का सामना करते हैं। ‘पाथेर पांचाली’ में सुबीर बनर्जी, कानु बनर्जी, करुणा बनर्जी और उमा दासगुप्ता जैसे कलाकार थे।
3. कमल हासन की फिल्म ‘नायकन’
कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके और ढेरों अवॉर्ड जीत चुके कमल हासन की एक फिल्म को भी टाइम मैगजीन ने दुनिया की 100 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की लिस्ट में शामिल किया था। इस फिल्म का नाम है ‘नायकन’। 1987 में रिलीज हुई तब सिनेमाघरों में 75 दिनों तक चली और ब्लॉकबस्टर रही थी। बाद में इस फिल्म को बॉलीवुड में ‘दयावान’ नाम से बनाया गया था। इसमें माधुरी दीक्षित, विनोद खन्ना और फिरोज खान लीड रोल में थे।
साल 2016 में आई ‘डेलॉइट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत हर साल 20 से अधिक भाषाओं में 1,500 से 2 हजार के बीच फिल्में बनाता है। दुनिया में सबसे अधिक फिल्में भारत में ही प्रोड्यूस होती हैं। पर क्या आपको पता है कि दुनिया की 100 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में भारत की तीन फिल्में शामिल हैं? हम आपको WoW Wednesday सीरीज में भारत की इन्हीं तीन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।
1. गुरुदत्त की ‘प्यासा’
गुरुदत्त और वहीदा रहमान की फिल्म ‘प्यासा’ की गिनती दुनिया की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में की जाती है। इस फिल्म में गुरुदत्त ने एक ऐसे उर्दू कवि का किरदार निभाया था, जिसकी कविताओं और काम को लोग कोई भाव नहीं देते। तब उस कवि की जिंदगी में एक वेश्या आती है, जो उसे उसकी कविताओं के लिए प्रोत्साहित करती है। वेश्या का रोल वहीदा रहमान ने निभाया था। वहीं मीना कुमारी, गुरुदत्त की एक्स-गर्लफ्रेंड के रोल में थीं।
2. पाथेर पांचाली
दूसरी भारतीय फिल्म, जिसकी गिनती दुनिया की श्रेष्ठ फिल्मों में होती है, उसमें सत्यजीत रे की फिल्म ‘पाथेर पांचाली’ का भी नाम शामिल है। यह फिल्म बिभूतिभूषण बंदोपाध्याय के बंगाली उपन्यास पर आधारित है, जोकि 1929 में लिखा गया था। ‘पाथेर पांचाली’ की कहानी 1910 के ग्रामीण बंगाल से शुरू होती है। वहां हरिहर रॉय नाम का एक आदमी रहता था, जोकि मंदिर का पुजारी था। लेकिन उसका सपना एक कवि और नाटककार बनने का था। फिल्म की कहानी में अपू और उसकी बड़ी बहन दुर्गा के गरीब परिवार की कहानी दिखाई गई थी। इसमें दिखाया गया था कि उनका परिवार गांव की कठोर जिंदगी में कितनी मुश्किलों का सामना करते हैं। ‘पाथेर पांचाली’ में सुबीर बनर्जी, कानु बनर्जी, करुणा बनर्जी और उमा दासगुप्ता जैसे कलाकार थे।
3. कमल हासन की फिल्म ‘नायकन’
कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके और ढेरों अवॉर्ड जीत चुके कमल हासन की एक फिल्म को भी टाइम मैगजीन ने दुनिया की 100 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की लिस्ट में शामिल किया था। इस फिल्म का नाम है ‘नायकन’। 1987 में रिलीज हुई तब सिनेमाघरों में 75 दिनों तक चली और ब्लॉकबस्टर रही थी। बाद में इस फिल्म को बॉलीवुड में ‘दयावान’ नाम से बनाया गया था। इसमें माधुरी दीक्षित, विनोद खन्ना और फिरोज खान लीड रोल में थे।