दुकान की पिछली दीवार तोड़कर घुसे चोर: जौरा में किराने की दुकान में सेंधमारी, डेढ़ लाख रुपए का सामान चोरी; कैमरे भी ले गए – Morena News

4
दुकान की पिछली दीवार तोड़कर घुसे चोर:  जौरा में किराने की दुकान में सेंधमारी, डेढ़ लाख रुपए का सामान चोरी; कैमरे भी ले गए – Morena News
Advertising
Advertising

दुकान की पिछली दीवार तोड़कर घुसे चोर: जौरा में किराने की दुकान में सेंधमारी, डेढ़ लाख रुपए का सामान चोरी; कैमरे भी ले गए – Morena News

मुरैना जिले के जौरा कस्बे में एक किराने की दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने लाखों रुपए का सामान और नकदी चुरा ली। वारदात मंडी गेट के पास हुई, जिससे क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल बन गया है। घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात की है।

Advertising

.

बता दें कि, जौरा कस्बे के मंडी गेट के पास स्थित एक किराने की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। पीड़ित दुकानदार शिवदीप शर्मा (पुत्र रामप्रकाश शर्मा, निवासी बीएसएनएल टावर के पास) ने बताया कि वह शुक्रवार रात लगभग 9 बजे दुकान बंद करके घर चले गए थे। शनिवार सुबह जब उन्होंने दुकान खोली, तो चोरी का पता चला। चोर दुकान के पीछे की दीवार में छेद करके अंदर घुसे थे। दुकान के भीतर काफी सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था और गल्ला खाली था।

Advertising

इसी दुकान में चोरों ने बोला धावा।

राजश्री गुटखा की 2 बोरियां, DVR, कैमरा ले गए शिवदीप शर्मा के अनुसार, चोर DVR, कैमरा, शंकर विंडल ब्रांड की 2 भरी बोरियां, राजश्री गुटखा की 2 बोरियां, स्पेशल शेर ब्रांड के बंडल, सिगरेट के कार्टून और गल्ले में रखी लगभग 4500 रुपए नकद चुरा ले गए। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 1.5 लाख रुपए आंकी जा रही है।

गन्ने की दुकान को भी बनाया निशाना स्थानीय निवासी संदीप गुप्ता ने बताया कि चोरों ने पहले किराने की दुकान के बगल में स्थित गन्ने की दुकान की दीवार तोड़कर भीतर जाने की कोशिश की थी। लेकिन जब उन्हें अंदर केवल गन्ना मिला, तो उन्होंने अगली योजना के तहत किराने की दुकान की दीवार और लोहे की चादर काटकर उसमें सेंध लगाई और सामान चुरा लिया।

Advertising

मौके पर पहुंची पुलिस घटना की सूचना मिलते ही दुकानदार ने तत्काल पुलिस को 100 नंबर पर कॉल कर जानकारी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चोरों की धरपकड़ की जा सके।

व्यापारियों में भय का माहौल। इस वारदात के बाद इलाके के व्यापारियों में भय का माहौल है। दुकानदारों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और व्यापारिक क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising