दीया बोलीं-सबकी फिक्र में खुद को मिटाती,वादा दिल से निभाती: डोटासरा बोले- आपके भाषण से नाराज तीन मंत्री चले गए; टोकाटोकी पर नराज हुए स्पीकर – Jaipur News

3
दीया बोलीं-सबकी फिक्र में खुद को मिटाती,वादा दिल से निभाती:  डोटासरा बोले- आपके भाषण से नाराज तीन मंत्री चले गए; टोकाटोकी पर नराज हुए स्पीकर – Jaipur News
Advertising
Advertising

दीया बोलीं-सबकी फिक्र में खुद को मिटाती,वादा दिल से निभाती: डोटासरा बोले- आपके भाषण से नाराज तीन मंत्री चले गए; टोकाटोकी पर नराज हुए स्पीकर – Jaipur News

वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज बजट पेश किया। दीया कुमारी ने बजट में धोषणाओं की शुरुआत कविता से की। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा- सबकी फिक्र में मैं खुद को मिटाती हूं, हर वादा अपना दिल से निभाती हूं। दीया कुमारी ने युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद महि

Advertising

.

बजट भाषण के दौरान बीच-बीच में हंगामा भी होता रहा। इस दौरान गोविंद सिंह डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा- आपके भाषण से नाराज होकर तीन मंत्री चले गए हैं। इस पर सत्ता पक्ष ने आपत्ति की। डोटासरा बैठे तो सत्ता पक्ष के कुछ विधायक और मंत्री बोलने लगे। स्पीकर वासुदेव देवनानी ने टोकाटाकी पर कहा- एक को बैठाते हैं तो दूसरा खड़ा हो जाता है।

Advertising

दीया कुमारी काफी देर तक पन्ने पलटती रहीं। इसके बाद कहा लंबी सूची है।

सड़कों के कामों की लंबी लिस्ट, दीया कुमारी बोलीं- बहुत लंबी लिस्ट है, पेज तो पलटूं

दीया कुमारी ने 5000 करोड़ की लागत से सड़कों के अपग्रेडेशन और मरम्मत के काम करवाने की घोषणा की। कहा- कामों की बहुत लंबी सूची है। इसके बाद दीया कुमारी पन्ने पलटने लगी। स्पीकर ने कहा कि सूची लंबी है। इस दौरान पक्ष विपक्ष के विधायकों ने एक दूसरे पर तंज भी कसे। विपक्षी विधायकों ने कहा कि अभी तक पिछले ही काम नहीं हुए। दीया ने कहा- बहुत लंबी सूची है, एक बार पेज तो पलटूं।

Advertising

युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद की पंक्तियां पढ़ीं

युवाओं के लिए घोषणा से पहले दीया कुमारी ने स्वामी विवेकानंद की पंक्तियां पढ़ी। कहा- युवा वही होता है, जिसके हाथों में शक्ति। पैरों में गति, दिल में उर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

विपक्ष को युवाओं के लिए तालियां बजाने के लिए कहा।

Advertising

विपक्ष के लिए कहा युवाओं के लिए तो ताली बजा देते

दीया कुमारी ने अगले साल 1.25 लाख भर्तियों की घोषणा की। इस दौरान सत्ता पक्ष ने जमकर मेजें थपथपाकर स्वागत किया। इस पर दीया कुमारी ने विपक्ष से कहा- इस पर तो ताली बजा देते। रोजगार और युवाओं का मामला है। इस पर विपक्ष हंगामा करने लगा। जिन्हें स्पीकर ने बैठने के लिए कहा।

सदन में दीया कुमारी के ताली बजाने के लिए कहने पर ठहाके लगे।

महिलाओं के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर की पंक्तियां बोलीं

महिलाओं के लिए घोषणा करने से पहले दीया कुमारी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को कोट किया। दीया कुमारी बोलीं- उन्होंने कहा था मैं किसी समुदाय की प्रगति महिलाओं की प्रगति के आधार पर मापता हूं।

पीएम मोदी को कोट किया

दीया कुमारी ने पीएम नरेंद्र मोदी के 26 नवंबर को संविधान दिवस पर कहा महाभारत का श्लोक सुनाया। इसका अर्थ बताते हुए उन्होंने कहा – प्रजा नागरिकों को खुश रखना। सत्य और सादगी से काम करना। ये राज्य का धैय होना चाहिए।

स्पीकर वासुदेव देवनानी टोकाटाकी से नाराज होकर बोले- एक को बैठता, दूसरा खड़ा हो जाता।

डोटासरा का तंज- आपके बजट भाषण से नाराज होकर 3 मंत्री चले गए, स्पीकर बोले- एक को बैठाता हूं, दूसरा खड़ा हो जाता है

बजट भाषण के दौरान गोविंद सिंह डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा- आपके भाषण से नाराज होकर तीन मंत्री चले गए हैं। इस पर सत्ता पक्ष ने आपत्ति की। डोटासरा बैठे तो सत्ता पक्ष के कुछ विधायक और मंत्री बोलने लगे। स्पीकर वासुदेव देवनानी ने टोकाटाकी पर कहा- एक को बैठाते हैं तो दूसरा खड़ा हो जाता है।

कृषि बजट से पहले महात्मा गांधी की पंक्तियां पढ़ीं

कृषि बजट की घोषणा करते हुए दीया कुमारी ने महात्मा गांधी की पंक्तियां कही। दीया ने कहा- दुनिया में ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें भूख के कारण भगवान रोटी के रूप में ही दिखाई देते हैं।

कवि गोपाल दास की पंक्तियां कहीं

दीया कुमारी ने सरकार के विजन का उल्लेख करते हुए कवि गोपाल दास नीरज की पंक्तियों कहीं…

फूल रोकते, कांटे मूझे चलाते, मरुस्थल पहाड़, चलने की चाह बढ़ाते

सच कहता हूं, जब मुश्किलें नहीं होती हैं, मेरे पग तब चलने में भी शर्माते हैं

मेरे संग चलने लगे हवाएं जैसे, तुम पथ के कण-कण को तूफान करो

मैं तूफानों में चलने का आदी हूं, तुम मत मेरी मंजिल आसान करो

दीया कुमारी के कविता सुनाते ही सदन में तालियां बजने लगीं।

टैक्स की वकालत करते हुए महाभारत का श्लोक सुनाया

दीया कुमारी टैक्स की वकालत करते हुए महाभारत के शांति पर्व का वो श्लोक सुनाया, जहां भीष्म पितामह धर्मराज युधिष्ठिर को शिक्षा देते हुए कहते हैं- राजा को चाहिए कि परिस्थिति और समय के अनूकूल प्रजा पर कल का बोझ न डालें। समय के अनुसार प्रजा को समझाते हुए। उचित रीति से कर वसूल करें।

दीया कुमारी ने बजट भाषण पूरा करते हुए अंत में कविता सुनाई

जन जन हर्षित, हर मन गर्वित, आशा का नया सवेरा आया है

हर गांव शहर और डगर डगर विकास ध्वज लहराया है

शिक्षा शासन और सुशासन से हर पल और आगे बढ़ना है

आत्मनिर्भरता और प्रगति से स्वावलंबी राजस्थान बनाना है

पर्यावरण संरक्षण करते हुए कल्याण समाज हो पाएगा

हम सभी की भागीदारी से विकास राजस्थान का हो जाएगा

ये भी पढ़ें…

राजस्थान में एक साल में 1.25 लाख भर्तियां होंगी:प्राइवेट सेक्टर में भी डेढ़ लाख नौकरी दिलवाएगी सरकार, 2 लाख परिवारों को मिलेंगे पट्‌टे

राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने अगले एक साल में सवा लाख सरकारी भर्तियों की घोषणा की है। उन्होंने बजट भाषण में कहा कि सरकार प्राइवेट सेक्टर में डेढ लाख लोगों को नौकरी दिलवाएगी। वित्त मंत्री ने 150 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया है। मुफ्त बिजली के लाभार्थी परिवारों के घरों पर सोलर प्लेट लगाई जाएगी। (पूरी खबर पढ़ें)

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising