दिसंबर तक बन जाएंगे 6 पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय स्कूल

4
दिसंबर तक बन जाएंगे 6 पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय स्कूल

दिसंबर तक बन जाएंगे 6 पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय स्कूल

ऐप पर पढ़ें

पेज-8
– मंत्री हरि सहनी ने पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के योजनाओं की समीक्षा की

जैसे-जैसे भवन का निर्माण होगा, संबंधित स्कूल को नए भवन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा

पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो।

पिछड़ा एवं अति-पिछड़ा कल्याण विभाग के मंत्री हरि सहनी ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। तारामंडल के सभागार में शुक्रवार को आयोजित इस समीक्षा बैठक में यह बात सामने आई कि इस वर्ष दिसंबर के अंत तक राज्य में 6 अतिरिक्त पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस 2 उच्च विद्यालय का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। जैसे-जैसे भवन का निर्माण पूरा होता जाएगा, संबंधित विद्यालय को इस नए भवन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में विभाग के स्तर से संचालित जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस 2 उच्च विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ ही ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इसमें ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई तथा परीक्षा की तैयारी के लिए प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र, मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण योजना के अलावा जननायक पुस्तकालय एवं डिजिटल अध्ययन केंद्र के संचालन की व्यवस्था की जा रही है।

निष्ठापूर्वक काम करने की सलाह

मंत्री ने सभी पदाधिकारियों खासकर नवनियुक्त अनुमंडल पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारियों से मुखातिब होते हुए कहा कि वे निष्ठापूर्वक कार्य करें। इस वर्ग के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्मार्ट क्लास, पठन-पाठन सामग्री, पोशाक, आवासन समेत अन्य सभी सुविधाएं मुफ्त एवं समय पर मुहैया कराने के लिए प्रेरित करें।

पदाधिकारी कोताही न बरतें

इस मौके पर सचिव मनोज कुमार ने कहा कि सरकार के स्तर से संचालित योजनाओं के कारण पिछड़ा एवं अति-पिछड़ा वर्ग कल्याण वर्ग के छात्र एवं छात्राएं को हर तरह से आगे बढ़ने की प्रेरणा और सहायता मिल रही है। दर्जनों बहुमुखी योजनाओं का लाभ हर छात्र को मिले, इसका खासतौर से ध्यान सभी पदाधिकारियों को देने की आवश्यकता है। इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरतें। इस मौके पर सभी अनुमंडल, जिला समेत अन्य स्तर के पदाधिकारी मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News