दिव्यांगों के लिए हुआ जागरूकता कार्यक्रम, राजयोग मेडिटेशन पर जोर: वक्ता बोले- मेडिटेशन से बढ़ेगा दिव्यांग बच्चों का बौद्धिक स्तर – Tonk News

3
दिव्यांगों के लिए हुआ जागरूकता कार्यक्रम, राजयोग मेडिटेशन पर जोर:  वक्ता बोले- मेडिटेशन से बढ़ेगा दिव्यांग बच्चों का बौद्धिक स्तर – Tonk News
Advertising
Advertising

दिव्यांगों के लिए हुआ जागरूकता कार्यक्रम, राजयोग मेडिटेशन पर जोर: वक्ता बोले- मेडिटेशन से बढ़ेगा दिव्यांग बच्चों का बौद्धिक स्तर – Tonk News

श्री भैय्या शिक्षा समिति विशेष शिक्षा शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र में दिव्यांगों के लिए कई तरह के कार्यक्रम हुए।

Advertising

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे राजस्थान दिव्यांग समानता संरक्षण एवं सशक्तिकरण अभियान के तहत सोमवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम टोंक के श्री भैय्या शिक्षा समिति विशेष शिक्षा शिक्षण प्रशिक्षण के

.

Advertising

राज्य सरकार तथा राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में दिव्यांगजन के कल्याण एवं संवर्धन पर मंथन हुआ। वहीं चल चित्रों के माध्यम से मोटिवेशनल वीडियो दिखाया गया। साथ ही बौद्धिक स्तर को बढ़ाने वाले अनेक गेम व एक्टिविटी करवाई गई।

कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से आए दिव्यांग सेवा प्रभाग के राष्ट्रीय समन्वयक राजयोगी बीके सूर्यमणि दास भाई ने अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि दिव्यांग बच्चों के साथ समानता का व्यवहार हो और उन्हें समाज में पूर्ण संरक्षण मिले तो वे भी समाज की मुख्य धारा के साथ जुड़कर देश की उन्नति में सहयोगी बन सकते हैं। शरीर के सशक्तिकरण के लिए हम भोजन, नींद एवं व्यायाम पर ध्यान देते हैं। वैसे ही हमें शरीर को चलाने वाली चैतन्य शक्ति आत्मा के सशक्तिकरण पर ध्यान देना आवश्यक है। इसके लिए यदि प्रार्थना में प्रतिदिन दो मिनट मेडिटेशन का अभ्यास कराया जाए तो बच्चों के बोद्धिक स्तर में वृद्धि के साथ-साथ विद्यालय के वातावरण में भी सकारात्मक ऊर्जा की वृद्धि होगी। कार्यक्रम में श्री भैय्या शिक्षा समिति के कोर्स कॉर्डिनेटर नरेंद्र शर्मा ने कहा कि दिव्यांग बच्चों की जागरूकता एवं संवर्धन के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के प्रयास सराहनीय है।

साप सीडी का खेल खेलते दिव्यांग।

Advertising

जागरूकता टीम की सदस्य ब्रह्मकुमारी सरिता दीदी ने कहा कि इस अभियान द्वारा दिव्यांगता समानता संरक्षण एवं सशक्तिकरण को लेकर समाज में नई चेतना लाने का कार्य किया जा रहा है। आध्यात्मिकता द्वारा दिव्यांग बच्चों को सशक्त बनाकर समाज में उचित स्थान दिलाना ही इस अभियान का उद्देश्य है।

आयोजन में टीम के सदस्य ब्रह्माकुमारी संगीता दीदी, बीके शोभिक भाई एवं बीके कपिल भाई ने बच्चों को कनेक्ट दू गौड का मोटिवेशनल वीडियो दिखाया गया। साथ-साथ अनेक प्रकार की एक्टिविटीज कराई। इस मौके पर बीके पांचू भाई, बीके रामलाल भाई, बीके तुलसीराम भाई सहित संस्थान से जुड़े अन्य सदस्य, प्रतिनिधि एवं दिव्यांग बच्चे मौजूद रहे।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising