दिल्ली में सुलझेगा कांग्रेस और आरजेडी का सीटों का झगड़ा? लालू ने मीडिया से पूछा- कहां है तनातनी h3>
ऐप पर पढ़ें
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बिहार महागठबंधन में आरजेडी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे का पेच उलझा हुआ है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने परिवार के साथ रविवार को दिल्ली पहुंच गए। वे दो-चार दिन दिल्ली में ही रहेंगे। एयरपोर्ट पर लालू परिवार ने महागठबंधन में सीटों पर तकरार की बात को पूरी तरह खारिज कर दिया। लालू यादव से जब पूछा गया कि आरजेडी और कांग्रेस के बीच सीटों पर तनातनी चल रही है, तो उन्होंने पत्रकारों से ही पूछ लिया कि कहां है तनातनी। माना जा रहा है कि दिल्ली में कांग्रेस और आरजेडी के बीच सीटों पर सहमति बनने के आसार हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट पर रविवार रात मीडिया से बातचीत में लालू प्रसाद यादव ने कहा कि कहीं कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने सवाल पूछने वाले पत्रकारों से कहा कि कहां तनातनी है। मीडिया को कोई जानकारी नहीं है। महागठबंधन में सब ठीक चल रहा है। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी कहा कि गठबंधन में विवाद की बात जबरदस्ती फैलाई जा रही है। अगर किसी को डाउट है तो वह गलतफहमी में जी रहे हैं। महागठबंधन में 100 परसेंट सब ठीक है।
बता दें कि आरजेडी नेतृत्व भले ही कांग्रेस एवं वाम दलों से सीटों पर तकरार की बात से इनकार कर रहा है। मगर महागठबंधन में खींचतान साफ झलक रही है। आरजेडी ने बिना सीट बंटवारे के ही कई लोकसभा सीटों पर चुपके से प्रत्याशी उतारकर उन्हें सिंबल भी बांट दिए। कांग्रेस के नेता खुलकर इसका विरोध कर रहे हैं। औरंगाबाद में आरजेडी ने अभय कुशवाहा को सिंबल बांट दिया तो कांग्रेस नेता निखिल कुमार ने अपनी पार्टी से यह सीट लालू यादव से लेने की मांग कर रहे हैं।
महागठबंधन में तीन सीटों की गुत्थी नहीं सुलझी, औरंगाबाद पर भी कांग्रेस के तेवर तल्ख
सीवान, पूर्णिया और कटिहार लोकसभा सीटों को लेकर भी महागठबंधन में पेच फंसा हुआ है। पूर्णिया में कांग्रेस पूर्व सांसद पप्पू यादव को मैदान में उतारना चाहती है, लेकिन आरजेडी हाल ही में जेडीयू से आईं विधायक बीमा भारती पर दाव लगाना चाहती है। इसी तरह सीवान में कटिहार में भी दोनों पार्टियां अपनी दावेदारी कर रही है। दूसरी ओर, सीपीआई माले सीवान सीट लेने पर अड़ी हुई है। जबकि आरजेडी यहां से पूर्व विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को टिकट देने के मूड में है।
दिल्ली में सुलझेगा महागठबंधन का झगड़ा?
आरजेडी के शीर्ष नेता फिलहाल दिल्ली में हैं। माना जा रहा है कि लालू एवं तेजस्वी यादव की कांग्रेस एवं वाम दलों के नेताओं के साथ राष्ट्रीय राजधानी में बैठक हो सकती है। दिल्ली में बिहार के सीट बंटवारे का झगड़ा सुलझने के आसार जताए जा रहे हैं।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
ऐप पर पढ़ें
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बिहार महागठबंधन में आरजेडी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे का पेच उलझा हुआ है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने परिवार के साथ रविवार को दिल्ली पहुंच गए। वे दो-चार दिन दिल्ली में ही रहेंगे। एयरपोर्ट पर लालू परिवार ने महागठबंधन में सीटों पर तकरार की बात को पूरी तरह खारिज कर दिया। लालू यादव से जब पूछा गया कि आरजेडी और कांग्रेस के बीच सीटों पर तनातनी चल रही है, तो उन्होंने पत्रकारों से ही पूछ लिया कि कहां है तनातनी। माना जा रहा है कि दिल्ली में कांग्रेस और आरजेडी के बीच सीटों पर सहमति बनने के आसार हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट पर रविवार रात मीडिया से बातचीत में लालू प्रसाद यादव ने कहा कि कहीं कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने सवाल पूछने वाले पत्रकारों से कहा कि कहां तनातनी है। मीडिया को कोई जानकारी नहीं है। महागठबंधन में सब ठीक चल रहा है। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी कहा कि गठबंधन में विवाद की बात जबरदस्ती फैलाई जा रही है। अगर किसी को डाउट है तो वह गलतफहमी में जी रहे हैं। महागठबंधन में 100 परसेंट सब ठीक है।
बता दें कि आरजेडी नेतृत्व भले ही कांग्रेस एवं वाम दलों से सीटों पर तकरार की बात से इनकार कर रहा है। मगर महागठबंधन में खींचतान साफ झलक रही है। आरजेडी ने बिना सीट बंटवारे के ही कई लोकसभा सीटों पर चुपके से प्रत्याशी उतारकर उन्हें सिंबल भी बांट दिए। कांग्रेस के नेता खुलकर इसका विरोध कर रहे हैं। औरंगाबाद में आरजेडी ने अभय कुशवाहा को सिंबल बांट दिया तो कांग्रेस नेता निखिल कुमार ने अपनी पार्टी से यह सीट लालू यादव से लेने की मांग कर रहे हैं।
महागठबंधन में तीन सीटों की गुत्थी नहीं सुलझी, औरंगाबाद पर भी कांग्रेस के तेवर तल्ख
सीवान, पूर्णिया और कटिहार लोकसभा सीटों को लेकर भी महागठबंधन में पेच फंसा हुआ है। पूर्णिया में कांग्रेस पूर्व सांसद पप्पू यादव को मैदान में उतारना चाहती है, लेकिन आरजेडी हाल ही में जेडीयू से आईं विधायक बीमा भारती पर दाव लगाना चाहती है। इसी तरह सीवान में कटिहार में भी दोनों पार्टियां अपनी दावेदारी कर रही है। दूसरी ओर, सीपीआई माले सीवान सीट लेने पर अड़ी हुई है। जबकि आरजेडी यहां से पूर्व विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को टिकट देने के मूड में है।
दिल्ली में सुलझेगा महागठबंधन का झगड़ा?
आरजेडी के शीर्ष नेता फिलहाल दिल्ली में हैं। माना जा रहा है कि लालू एवं तेजस्वी यादव की कांग्रेस एवं वाम दलों के नेताओं के साथ राष्ट्रीय राजधानी में बैठक हो सकती है। दिल्ली में बिहार के सीट बंटवारे का झगड़ा सुलझने के आसार जताए जा रहे हैं।