दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड के बेटे पीयूष की लगन आखिरकार लाई रंग, 100 पर्सेंटाइल के साथ नीट क्वॉलिफाई किया

21
दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड के बेटे पीयूष की लगन आखिरकार लाई रंग, 100 पर्सेंटाइल के साथ नीट क्वॉलिफाई किया

दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड के बेटे पीयूष की लगन आखिरकार लाई रंग, 100 पर्सेंटाइल के साथ नीट क्वॉलिफाई किया

विशेष संवाददाता, नई दिल्लीः डॉक्टर बनने की चाह में दिल्ली के सरकारी स्कूल के स्टूडेंट पीयूष झा ने तीन साल लगातार भरपूर मेहनत की और अपने दम पर 100 पर्सेंटाइल के साथ नीट क्वॉलिफाई किया। पीयूष का स्कोर 706/720 रहा और उनकी ऑल इंडिया रैंक 88, जबकि ईडब्ल्यूएस रैंक 3 आई है। पीयूष ने बताया कि 2021 में मैंने 12वीं की। पहले प्रयास में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाया क्योंकि इस दौरान मुझे लीवर की एक बीमारी हो गई थी। इसके बाद वाले अटैम्प के लिए मैंने ऑनलाइन कोचिंग ली, मगर एग्जाम के दौरान कुछ गलतियों की वजह से रह गया। रैंक 14511 थी। लेकिन, मुझे यकीन था कि मैं नीट कर सकता हूं तो एक और साल दिया और कॉन्फिडेंस, मेहनत के बदौलत तीसरे अटैम्प्ट में नीट अच्छी रैंक के साथ क्वॉलिफाई कर लिया।पीयूष एम्स से अपनी पढ़ाई करना चाहते हैं। पीयूष के पिता सिक्योरिटी गार्ड और मां होममेकर हैं। नांगलोई में छोटे-से मकान में वो संयुक्त परिवार में रहते हैं। राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, पश्चिम विहार के छात्र रहे पीयूष बताते हैं कि क्लास-10 के बाद मैंने डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए सोचा। पीयूष का सपना एम्स से मेडिकल की पढ़ाई करने का है। वह कहते हैं, मेरे मामा का निधन कैंसर की वजह से हुआ था और उसी दौरान मैंने मेडिकल फील्ड में जाने की सोची, ताकि मैं रिसर्च फील्ड में खुद को आजमा सकूं। 12वीं में पीयूष 89% के साथ पास हुए थे।

बाराबंकी: पिता चलाते किराने की दुकान, बेटे ने तीसरे प्रयास में क्रैक की नीट परीक्षा
पीयूष कहते हैं, मेरे टीचर्स की बदौलत मुझे साइंस से प्यार हुआ और इन तीन सालों में पढ़ाई कभी भी बोझ नहीं रही, बल्कि मैंने उसे एंजॉय किया। मेरे परिवार, खासतौर पर मेरे चाचा की हौसलाअफजाई ने मुझे आगे बढ़ाया। मैं अपने जूनियर्स ने यही कहूंगा कि अगर अपने सब्जेक्ट से प्यार है, तो बिना तनाव उसी में आगे बढ़ते रहिए।

सरकारी स्कूलों के 1074 स्टूडेंट्स ने क्वॉलिफाई किया NEET
नीट क्वालिफाई करने वाले दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 1074 स्टूडेंट्स में लड़कियों की संख्या ज्यादा है। राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, पश्चिम विहार स्कूल के स्टूडेंट पीयूष झा ने 100 पर्सेंटाइल हासिल कर ईडब्लूएस कैटेगरी की ऑल इंडिया रैंकिंग में तीसरी पोजिशन पर कब्जा किया है। इस साल सरकारी स्कूलों के 1074 स्टूडेंट्स ने नीट क्रैक किया है, इनमें 695 लड़कियां हैं और 379 लड़के हैं। पिछले साल ऐसे 648 स्टूडेंट्स थे। 2021 में 496 और 2020 में 569 स्टूडेंट्स ने नीट क्वॉलिफाई किया था। सरकारी स्कूलों में पढने वाले स्टूडेंट्स की इस कामयाबी पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी स्टूडेंट्स, पैरंट्स और टीचर्स को बधाई दी है।

NEET Aspirants : 10वीं के बाद छूटा स्कूल, कपड़ा मिल में किया काम, मजदूर युवक अब बनेगा डॉक्टर
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों के 1000 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने नीट क्वॉलिफाई किया है। कुछ साल पहले इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में दिल्ली सरकार अपने स्कूलों में शिक्षा को लेकर बेहतरीन वातावरण बनाने के लिए काम कर रही है, जहां हर स्टूडेंट की प्रतिभा और आकांक्षा को सही दिशा मिल सके।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News