दिल्ली में लॉ-स्टूडेंट ने ₹30 लाख चोरी का प्लान बनाया: दोस्त को नौकरानी बनाकर डॉक्टर के घर भेजा, 48 घंटे में चोरी करके फरार हुईं

2
दिल्ली में लॉ-स्टूडेंट ने ₹30 लाख चोरी का प्लान बनाया:  दोस्त को नौकरानी बनाकर डॉक्टर के घर भेजा, 48 घंटे में चोरी करके फरार हुईं
Advertising
Advertising

दिल्ली में लॉ-स्टूडेंट ने ₹30 लाख चोरी का प्लान बनाया: दोस्त को नौकरानी बनाकर डॉक्टर के घर भेजा, 48 घंटे में चोरी करके फरार हुईं

Advertising

नई दिल्ली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली पुलिस के साथ 30 लाख की चोरी के मामले में गिरफ्तार तीनों महिलाएं।

Advertising

दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में लॉ स्टूडेंट ने फिल्मी अंदाज में 30 लाख रुपए की चोरी की साजिश रची। इस साजिश में उसने अपनी दो दोस्तों को भी शामिल किया।

इनमें से एक लड़की नौकरानी बनकर एक डॉक्टर के घर गई, जहां उसने सिर्फ दो दिन में ही 30 लाख रुपए और मोबाइल चुरा लिया। इसके बाद तीनों फरार हो गईं।

Advertising

हालांकि, पुलिस ने CCTV फुटेज और तकनीकी निगरानी के आधार पर आरोपियों का पता लगाया। पुलिस ने दो लड़कियों को मेरठ से और एक को सहारनपुर से गिरफ्तार किया।

पूरा मामला विस्तार से जानिए…

इस वारदात की मास्टरमाइंड लॉ की स्टूडेंट रजनी (27) बताई जा रही है। उसने अपनी दोस्त शिल्पी (19) को नकली पहचान के साथ डॉ. अनिल रहेजा के घर में नौकरानी बनाकर भेजा। शिल्पी ने दो ही दिन में 30 लाख रुपए और मोबाइल फोन चुरा लिया।

Advertising

12 जून को डॉ. अनिल ने पुलिस को PCR कॉल कर अपने घर से 30 लाख रुपए की चोरी की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने तनवीर कौर नाम की एक महिला को नौकरानी के तौर पर रखा था, जो महज 48 घंटे में नकदी और मोबाइल लेकर फरार हो गई।

जांच में सामने आया कि तनवीर कौर उस महिला का असली नाम नहीं था। शिल्पी ने फर्जी आधार कार्ड के जरिए खुद को तनवीर कौर बताकर एक एजेंसी से घरेलू सहायिका की नौकरी पाई थी। चोरी का मास्टर प्लान रजनी ने शिल्पी और एक अन्य साथी नेहा सामल्टी (25) के साथ मिलकर बनाया था।

पुलिस ने तीनों के पास से नकदी बरामद की

दिल्ली पुलिस ने शिल्पी के पास से 10.07 लाख रुपए नकद, मोबाइल का खाली डिब्बा और कुछ एक्सेसरीज, जबकि रजनी के पास से 12.5 लाख रुपए और चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद किया। वहीं, तीसरी साथी नेहा से 50 हजार रुपए नकद और वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन जब्त किया गया है।

नगद जब्त किए गए लगभग 23 लाख रूपए के साथ दिल्ली AATS की टीम।

तीनों ने पहली बार ऐसे अपराध को अंजाम दिया ​​

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि तीनों महिलाएं पहली बार अपराध में शामिल हुईं और जल्दी पैसे कमाने के लालच में अपराध का रास्ता चुना। एजेंसी को दिए गए दस्तावेज भी फर्जी पाए गए हैं। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है कि कहीं और भी वारदात तो नहीं की गई और चोरी के बाकी पैसे कहां छिपाए गए हैं।

—————————

ठगी की ये खबर भी पढ़ें…

12वीं पास 15 लड़कों ने 500 करोड़ की ठगी की:लखनऊ में बैठकर साउथ इंडियंस को बनाते थे शिकार, लोगों को लगता था गेम में हारे हैं पैसा

लखनऊ में बैठकर 12वीं पास 15 साइबर ठगों ने साउथ इंडियंस से 500 करोड़ रुपए की ठगी की है। ये लड़के श्रीलंका में बैठे मास्टरमाइंड के इशारे पर काम करते थे। इनका लोकल सरगना विशाल यादव उर्फ गन्नी उर्फ प्रिंस था, जो उन्हें टारगेट देता था। प्रिंस दुबई में बैठा है। साइबर ठग अन्ना रेड्‌डी गेमिंग एप का इस्तेमाल करते थे। इसके जरिए वे लोगों से 1 से 3 हजार रुपए तक की ऑनलाइन ठगी करते थे। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Advertising