दिल्ली में बोले सीएम गहलोत, लोकतंत्र को मजबूती और संविधान से ही चले देश, यही हमारी सोच | CM Gehlot laid the foundation of Rajasthan House in Delhi | News 4 Social

5
दिल्ली में बोले सीएम गहलोत, लोकतंत्र को मजबूती और संविधान से ही चले देश, यही हमारी सोच | CM Gehlot laid the foundation of Rajasthan House in Delhi | News 4 Social

दिल्ली में बोले सीएम गहलोत, लोकतंत्र को मजबूती और संविधान से ही चले देश, यही हमारी सोच | CM Gehlot laid the foundation of Rajasthan House in Delhi | News 4 Social


जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार शाम नई दिल्ली के पृथ्वीराज रोड़ स्थित राजस्थान हाउस के पुनर्निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना करते हुए शिलान्यास किया। गहलोत ने इस अवसर पर कहा कि ऐतिहासिक राजस्थान हाउस का पुनर्निर्माण कार्य हमारी प्राथमिकता रही है। राजस्थान से दिल्ली आने वाले आगंतुकों को नए हाउस में उच्च स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी।

इस राजकीय गेस्ट हाउस के पुनर्निर्माण में राजस्थान की कलात्मक स्थापत्य शैली का खूबसूरत तरीके से समन्वय किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार दिल्ली के राजस्थान व बीकानेर हाउस सहित प्रदेश के सर्किट हाउस तथा डाक बंगलों जैसे ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण भवनों को मजबूती प्रदान कर रही है।

गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूती मिले और देश संविधान के अनुसार चले, यही हमारी सोच रही है। इसी अनुरूप प्रदेश में गरीब-अमीर के बीच की खाई को दूर करने के लिए बजट घोषणाएं की गई है। महंगाई राहत कैंपों के जरिए महंगाई से राहत दिलाने की संकल्पना साकार हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पानी, शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य सहित राज्य के चहुमुंखी विकास में रिकॉर्ड कायम किए हैं। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपए के निःशुल्क इलाज जैसी सुविधा अन्य किसी भी राज्य में नहीं है।

आवासीय आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि भवन के निर्माण की योजना में राजस्थान शैली के मूल तत्वों तथा वास्तुकला सामग्री के साथ प्रदेश की भावना, संस्कृति एवं परंपरा को प्रमुखता से समन्वित किया गया है। उन्होंने बताया कि नवीन राजस्थान हाउस की निर्माण योजना में ग्रीन कॉन्सेप्ट, वाटर हार्वेसिंटग, सोलर सिस्टम, वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम का भी ध्यान रखा गया है।

ऐसा होगा नवीन राजस्थान हाउस
नई दिल्ली के ‘लुटियंस जोन’ में 7050 वर्ग मीटर में बनने वाला नवीन राजस्थान हाउस, राजस्थान सरकार का एक राजकीय गेस्ट हाउस है। नवीन राजस्थान हाउस में दो बेसमेंट, भूतल और 6 फ्लोर का प्रावधान रखा गया है। भवन के बेसमेंट में पार्किंग भी बनाई जाएगी। मुख्य भवन में लॉबी, कैफेटेरिया, वेटिंग एरिया, डाईनिंग एरिया, फव्वारा, हैंगिंग झूमर, एट्रियम आदि का निर्माण किया जाएगा। भवन की बाहरी दीवार पर धौलपुर सैण्ड स्टोन क्लेडिंग का कार्य किया जाएगा। प्रथम तल पर कॉन्फ्रेंस हॉल, पुस्तकालय और जिम का भी निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। छत पर टैरेस गार्डन, पार्टी हॉल, योग कक्ष आदि का भी निर्माण होना है। शिलान्यास समारोह में सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव, विधायक वाजिब अली, मुख्य सचिव उषा शर्मा सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

वीडियो देखेंः- हिम्मत है तो राज्य के मुद्दों पर लड़े चुनाव ….मुख्यमंत्री गहलोत का हमला

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News