दिल्ली में बीजेपी केजरीवाल के खिलाफ नया कैंपेन, मौमस से लेकर कोरोना अपडेट

8
दिल्ली में बीजेपी केजरीवाल के खिलाफ नया कैंपेन, मौमस से लेकर कोरोना अपडेट

दिल्ली में बीजेपी केजरीवाल के खिलाफ नया कैंपेन, मौमस से लेकर कोरोना अपडेट

नई दिल्ली : दिल्ली में सीएम आवास रेनोवेशन के मुद्दे को लेकर बीजेपी के हमले लगातार बने हुए हैं। सीएम आवास पर प्रदर्शन के बाद बीजेपी आज से दिल्ली की 70 विधानसभाओं में सीएम के खिलाफ जनचेतना अभियान शुरू करने वाली है। शहर में आज फिर मौसम खुशनुमा रहने वाला है। आज भी कही-कही हल्की बारिश का अनुमान है। इससे पहले शनिवार को बारिश के बाद दिल्ली में तापमान समान्य से चार डिग्री कम हो गया। कोरोना के मोर्चे पर दिल्ली से राहत की खबर है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 113 केस आए हैं। शहर में पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 8% तक पहुंच गई है। दिल्ली-एनसीआर की खबरों के लिए बने रहिए नवभारतटाइम्स.कॉम के साथ

बीजेपी आज से शुरू करेगी जन चेतना अभियान

दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ राजनीतिक हमले के लिए मोर्चा खोल दिया है। रविवार से बीजेपी दिल्ली की 70 विधानसभाओं में सीएम के खिलाफ जनचेतना अभियान शुरू करने वाली है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के अनुसार दिल्ली सरकार ने अभी तक जितने भी जनविरोधी कार्य किए हैं, उन कार्यों के बारे में लोगों को बताने के लिए अभियान शुरू किया जा रहा है। सचदेवा के अनुसार ईमानदारी का मुखौटा पहनकर 2013 में पहली बार राजनीति में सक्रिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से लंबे-चौड़े वादे किए थे। चुनाव लड़ने से पहले 7 जून, 2013 को दिल्लीवालों से एक शपथपत्र के माध्यम से यह वादा किया कि लालबत्ती की गाड़ी नहीं लूंगा। मैं अपने लिए अनावश्यक सुरक्षा नहीं लूंगा। सुरक्षाबल नेताओं के लिए नहीं, बल्कि आम आदमी के सुरक्षा के लिए होना चाहिए। मैं बड़ा बंगला नहीं लूंगा, आम आदमी की तरह ही समान्य घर में रहूंगा। मैं जनलोकपाल और चुनाव सुधार के प्रति प्रतिबद्ध हूं। लेकिन, इन सभी वादों से अब सीएम ने यू-टर्न ले लिया है। शपथपत्र में जो वादे सीएम ने किए थे, उन वादों को जनता के समक्ष रखा जाएगा।

आज भी हल्की बारिश का अनुमान

आज भी हल्की बारिश का अनुमान

दिल्ली में आज भी मौसम सुहाना बने रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। इससे पहले शनिवार दोपहर को हुई हल्की बारिश के चलते दिल्ली में तापमान समान्य से चार डिग्री कम हो गया। शनिवार को न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दी है। विभाग के अफसरों के अनुसार आईएमडी के अफसरों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। विक्षोभ के प्रभाव के चलते ही दिल्ली में 7 मई तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और छिटपुट बारिश की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते ही दिल्ली में पिछले दो हफ्तों के दौरान सामान्य से 200 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। दिल्ली में इस साल एक मार्च से 31 मई तक 119 मिलीमीटर बारिश हुई है। समान्य रूप से इस दौरान 37.1 मिमी बारिश दर्ज की जाती है।

कोरोना का असर हुआ कम

कोरोना का असर हुआ कम

दिल्ली में कोरोना का असर कम हुआ है। शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 113 नये मामले सामने आए। कोविड से संबद्ध तीन मौतें हुई हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गये आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। हालांकि, विभाग ने अपनी ताजा बुलेटिन में कहा है कि तीन मरीजों की मौत होने के मामलों के पूर्ण विवरण अस्पतालों से मिलने का इंतजार है। आंकड़ों के अनुसार संक्रमण दर 8.21 दर्ज की गई। विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 20,39,996,जबकि महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 26,641 हो गई।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News