दिल्ली में अपना घर है तब भी DDA की नई स्कीम में फ्लैट के लिए अप्लाई कर सकते हैं दिल्लीवाले, लेकिन एक शर्त भी है…

23
दिल्ली में अपना घर है तब भी DDA की नई स्कीम में फ्लैट के लिए अप्लाई कर सकते हैं दिल्लीवाले, लेकिन एक शर्त भी है…

दिल्ली में अपना घर है तब भी DDA की नई स्कीम में फ्लैट के लिए अप्लाई कर सकते हैं दिल्लीवाले, लेकिन एक शर्त भी है…

विशेष संवाददाता, नई दिल्लीः डीडीए मई में अपनी हाउसिंग स्कीम लाने की तैयारी में है। डीडीए की इस स्कीम में ईडब्ल्यूएस और एलआईजी कैटिगरी के फ्लैट्स होंगे। नियमों में बदलाव के बाद आने वाली डीडीए की यह पहली स्कीम होगी। पिछले महीने ही मंत्रालय की मंजूरी के बाद अब डीडीए की स्कीम में वे लोग भी अप्लाई कर सकेंगे, जिनके पास दिल्ली में पहले से भी छोटे घर हैं। यही वजह है कि डीडीए को उम्मीद है कि इस स्कीम में काफी अधिक लोग अप्लाई करेंगे।

डीडीए के एक अधिकारी के अनुसार, स्कीम में आ रहे ज्यादातर फ्लैट्स नरेला सब-सिटी में होंगे। इसके अलावा द्वारका, सिरसपुर आदि के फ्लैट्स भी इस स्कीम में शामिल होंगे। डीडीए के अधिकारी के अनुसार, अभी फ्लैट्स की कीमतें तय नहीं की गई हैं। स्कीम से पहले इनकी कीमतें बता दी जाएंगी। फ्लैट्स का ड्रॉ कंप्यूटर के जरिए किया जाएगा। लोगों को इस स्कीम के बारे में बताने के लिए डीडीए इस स्कीम का व्यापक प्रचार भी करेगा।

DDA को फ्लैट्स से ₹4300 करोड़ आने की उम्मीद, द्वारका में बने हाइसिंग प्रोजेक्ट्स से कमाई की सबसे ज्यादा उम्मीद
नए नियमों के तहत वे लोग भी डीडीए के फ्लैट्स या प्लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिनके पास दिल्ली में पहले से अपना घर है। लेकिन, शर्त यह है कि वह घर 67 स्क्वायर मीटर से बड़ा नहीं होना चाहिए। अधिकारी के अनुसार, अभी तक डीडीए की स्कीम में वे लोग अप्लाई नहीं कर पाते थे जिनके नाम पर या परिवार के सदस्यों के नाम पर दिल्ली में अपना घर होता था। लेकिन अब डीडीए को महसूस हुआ कि समय के साथ लोगों की जरूरतें बढ़ी हैं। छोटे साइज के घरों में बड़े परिवारों का गुजारा मुश्किल है। इसलिए लोगों की डिमांड के बाद इस नियम में बदलाव किए गए हैं।

‘पहले आओ, पहले पाओ’ पर लगेगी रोक!

डीडीए पुरानी स्कीम के तहत कुछ महीनों के लिए चल रही ‘पहले आओ पहले पाओ’ स्कीम को बंद कर सकता है। इस स्कीम में 16 हजार फ्लैट्स हैं, जिन्हें लोग अपनी जरूरत के हिसाब से बुक करवा सकते हैं। कन्फ्यूजन से बचने के लिए डीडीए इस स्कीम को कुछ समय के लिए बंद करने पर विचार कर रहा है। इन नए फ्लैट्स के साथ ही अब डीडीए के बिना बिके फ्लैट्स की संख्या बढ़कर 40 हजार हो गई है।

डीडीए की पुरानी स्कीम के फ्लैट्स महंगे और लोकेशन की कनेक्टिविटी अच्छी न होने की वजह से नहीं बिक पा रहे हैं। डीडीए ने इन फ्लैट्स को बेचने के लिए यहां सुविधाएं बढ़ाने की योजना पर काम शुरू किया है। डीडीए के अनुसार, हम इन फ्लैट्स के लिए सड़कों की हालत में सुधार कर रहे हैं। पानी की लाइन, सीवेज ट्रीटमेंट सुविधा में सुधार कर रहे हैं। मेट्रो फेज-4 के रिठाला-बवाना-नरेला कॉरिडोर को नरेला से कनेक्टिविटी दे रहे हैं। पुलिस थाने के लिए भी यहां जमीन अलॉट की गई है और यहां दुकानें भी खोली जा रही हैं।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News