दिलीप जायसवाल ने लगाई सम्राट, विजय समेत सारे भाजपा मंत्रियों की ड्यूटी, कहा- इगो छोड़ें, काम करें

3
दिलीप जायसवाल ने लगाई सम्राट, विजय समेत सारे भाजपा मंत्रियों की ड्यूटी, कहा- इगो छोड़ें, काम करें

दिलीप जायसवाल ने लगाई सम्राट, विजय समेत सारे भाजपा मंत्रियों की ड्यूटी, कहा- इगो छोड़ें, काम करें

ऐप पर पढ़ें

बिहार बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जिम्मेदारी संभालते ही भाजपा मंत्रियों की ड्यूटी लगा दी है। और कहा कि इगो छोड़कर काम करें। बकायदा दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को सहयोग कार्यक्रम का टास्क दिया है। और दिन भी तय कर दिया गया।  जायसवाल ने नए और पुराने कार्यकर्ताओं को मिलकर काम करने को कहा है। सहयोग कार्यक्रम एक अगस्त से शुरू होगा। 

मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में दिलीप जायसवाल ने कहा कि पार्टी नेताओं को इगो छोड़कर काम करना होगा। बैठक में यह भी तय हुआ है कि सरकार में शामिल भाजपा कोटे के सभी मंत्री सहयोग कार्यक्रम करेंगे। इसमें लोगों की समस्याओं का निपटारा होगा। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मंगलवार को अपने आवास में सहयोग कार्यक्रम करेंगे। जबकि दूसरे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा हर शुक्रवार को सरकारी आवास में सहयोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। बाकी मंत्री पार्टी कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम करेंगे।

 सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पंचायती मंत्री केदार गुप्ता, भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठेंगे। बुधवार को पशुपालन मंत्री  रेणु देवी, पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा और खुद प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल प्रदेश कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम में शिकायत सुनेंगे।

यह भी पढ़िए- पीएम मोदी से मिले दिलीप जायसवाल, बिहार बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद पहली मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

गुरुवार को नगर विकास मंत्री नितिन नवीन, श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह और खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता प्रदेश कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। शनिवार को सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार, पीएच ई डी मंत्री नीरज कुमार बबलू, एस सी मंत्री  जनक राम और पिछड़ा अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री हरि सहनी सहयोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसमें लोगों की समस्याओं का निपटारा होगा। 

आपको बता दें सोमवार को दिलीप जायसवाल ने नई दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और उससे पहले रविवार को पीएम मोदी से मुलाकात की थी। और संगठन समेत कई मुद्दों पर गहन चर्चा हुई थी। जिसकी जानकारी खुद जायसवाल ने ट्वीट करके दी थी। वहीं सोमवार को ही दिलीप जायसवाल ने प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया था।

इस दौरान उन्होने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए भारी बहुमत से जीतेगी। पार्टी का कार्यकर्ता सर्वोपरि है। किसी भी पद पर पहुंच जाए, लेकिन वहां तक कार्यकर्ता ही पहुंचाता है। पटना में दिलीप जायसवाल का जोरदार तरीके से स्वागत हुआ था। पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटना एयरपोर्ट से भाजपा कार्यालय तक जगह-जगह अभिनंदन किया था। इस बीच बुलडोजर से भी फूल बरसाए गए थे।

यह भी पढ़िए- दिलीप जायसवाल के हाथ बिहार बीजेपी की कमान, 16 माह रहे सम्राट चौधरी; EBC के साथ कोर वोटर पर भी नजर

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News