दिग्वेश राठी ने 5 गेंदों पर 5 विकेट लिए: लोकल टूर्नामेंट का वीडियो वायरल; IPL में नोटबुक सेलिब्रेशन से चर्चा में आए थे h3>
स्पोर्ट्स डेस्क13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
Advertising
अपनी टीम से 15वां ओवर करते हुए दिग्वेश राठी ने लगातार 5 गेंदों पर 5 विकेट लेकर अपनी टीम को 112 रन से जीत दिलाई।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्पिनर दिग्वेश राठी एक बार फिर चर्चा में हैं। टीम के मालिक संजीव गोयनका ने 16 जून को X पर उनका एक वायरल वीडियो शेयर किया, जिसमें राठी ने एक लोकल मैच में लगातार 5 गेंदों पर 5 विकेट लिए।
Advertising
राठी ने अपनी लेग स्पिन से चार बल्लेबाजों को बोल्ड किया और एक को LBW आउट किया। हालांकि LBW फैसलों को लेकर कुछ सवाल भी उठे हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी ने सबको प्रभावित किया। गोयनका ने पोस्ट में लिखा,’दिग्वेश राठी का यह क्लिप देखा, 5 गेंदों में 5 विकेट। यही वो प्रतिभा है जिसने IPL 2025 में उन्हें स्टार बनाया।
Advertising
इमप्रेस क्रिकेट लीग में खेल रहे हैं दिग्वेश
दिग्वेश राठी गुड़गांव में खेले जा रहे इमप्रेस क्रिकेट लीग में सहगल क्रिकेट क्लब से खेल रहे हैं। इस क्लब से IPL में खेले हुए खिलाड़ी आयुष बदोनी और अनमोलप्रीत सिंह भी खेल रहे हैं। राठी ने 5 गेंदों पर 5 विकेट एबी राइजिंग के खिलाफ लिया। वीडियो में दिख रहा है कि बल्लेबाजी टीम को 36 गेंद पर 113 रन चाहिए थे। 14 ओवर तक बल्लेबाजी टीम ने 5 विकेट खोकर 151 रन बना लिए थे।
राठी की टीम ने इस मैच में 3 विकेट खोकर 263 रन बनाए थे। आयुष बदोनी ने 25 गेंदों पर 58 रन, अनमोलप्रीत सिंह ने 33 गेंदों पर 60 रन और शिवम चौधरी ने 42 गेंदों पर 98 रन की पारी खेली। वहीं, एबी राइजिंग को जीत के लिए 264 रन चाहिए थे।
Advertising
राठी अपनी टीम की ओर से 15वां ओवर करने आए। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर एबी राइजिंग के बैटर अनिकेत धनकड़, उसके बाद प्रत्युष राज पांडे, निर्भय डागर और आदित्य राणा को बोल्ड किया। जबकि लक्ष्मण को LBW आउट किया। राठी ने इस मैच में 3.5 ओवर में 28 रन देकर 7 विकेट लिए। उनकी टीम ने इस मैच को 112 रन से जीत लिया।
राठी ने IPL 2025 में लिए 14 विकेट 25 साल के राठी ने इस सीजन LSG के लिए 13 मैचों में 14 विकेट लिए और टीम के सबसे सफल गेंदबाज बने। उन्होंने 8.25 की इकोनॉमी से बॉलिंग की।
नोटबुक सेलिब्रेशन के लिए एक मैच का बैन और जुर्माना भी लगा हालांकि राठी अपने नोटबुक सेलिब्रेशन को लेकर विवादों में भी रहे, जिस वजह से उन्हें जुर्माना और एक मैच का प्रतिबंध भी झेलना पड़ा। दरअसल IPL 2025 के सीजन में दिग्वेश राठी ने डेब्यू किया। उन्होंने इस सीजन में 3 बार नोटबुक सेलिब्रेशन किया।
एक अप्रैल को पंजाब के बैटर प्रियांश आर्या को आउट करने के बाद उनके पास जाकर नोटबुक सेलिब्रेशन करते हुए दिग्वेश राठी।
खबरें और भी हैं…
Advertising
स्पोर्ट्स डेस्क13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अपनी टीम से 15वां ओवर करते हुए दिग्वेश राठी ने लगातार 5 गेंदों पर 5 विकेट लेकर अपनी टीम को 112 रन से जीत दिलाई।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्पिनर दिग्वेश राठी एक बार फिर चर्चा में हैं। टीम के मालिक संजीव गोयनका ने 16 जून को X पर उनका एक वायरल वीडियो शेयर किया, जिसमें राठी ने एक लोकल मैच में लगातार 5 गेंदों पर 5 विकेट लिए।
राठी ने अपनी लेग स्पिन से चार बल्लेबाजों को बोल्ड किया और एक को LBW आउट किया। हालांकि LBW फैसलों को लेकर कुछ सवाल भी उठे हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी ने सबको प्रभावित किया। गोयनका ने पोस्ट में लिखा,’दिग्वेश राठी का यह क्लिप देखा, 5 गेंदों में 5 विकेट। यही वो प्रतिभा है जिसने IPL 2025 में उन्हें स्टार बनाया।
इमप्रेस क्रिकेट लीग में खेल रहे हैं दिग्वेश
दिग्वेश राठी गुड़गांव में खेले जा रहे इमप्रेस क्रिकेट लीग में सहगल क्रिकेट क्लब से खेल रहे हैं। इस क्लब से IPL में खेले हुए खिलाड़ी आयुष बदोनी और अनमोलप्रीत सिंह भी खेल रहे हैं। राठी ने 5 गेंदों पर 5 विकेट एबी राइजिंग के खिलाफ लिया। वीडियो में दिख रहा है कि बल्लेबाजी टीम को 36 गेंद पर 113 रन चाहिए थे। 14 ओवर तक बल्लेबाजी टीम ने 5 विकेट खोकर 151 रन बना लिए थे।
राठी की टीम ने इस मैच में 3 विकेट खोकर 263 रन बनाए थे। आयुष बदोनी ने 25 गेंदों पर 58 रन, अनमोलप्रीत सिंह ने 33 गेंदों पर 60 रन और शिवम चौधरी ने 42 गेंदों पर 98 रन की पारी खेली। वहीं, एबी राइजिंग को जीत के लिए 264 रन चाहिए थे।
राठी अपनी टीम की ओर से 15वां ओवर करने आए। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर एबी राइजिंग के बैटर अनिकेत धनकड़, उसके बाद प्रत्युष राज पांडे, निर्भय डागर और आदित्य राणा को बोल्ड किया। जबकि लक्ष्मण को LBW आउट किया। राठी ने इस मैच में 3.5 ओवर में 28 रन देकर 7 विकेट लिए। उनकी टीम ने इस मैच को 112 रन से जीत लिया।
राठी ने IPL 2025 में लिए 14 विकेट 25 साल के राठी ने इस सीजन LSG के लिए 13 मैचों में 14 विकेट लिए और टीम के सबसे सफल गेंदबाज बने। उन्होंने 8.25 की इकोनॉमी से बॉलिंग की।
नोटबुक सेलिब्रेशन के लिए एक मैच का बैन और जुर्माना भी लगा हालांकि राठी अपने नोटबुक सेलिब्रेशन को लेकर विवादों में भी रहे, जिस वजह से उन्हें जुर्माना और एक मैच का प्रतिबंध भी झेलना पड़ा। दरअसल IPL 2025 के सीजन में दिग्वेश राठी ने डेब्यू किया। उन्होंने इस सीजन में 3 बार नोटबुक सेलिब्रेशन किया।
एक अप्रैल को पंजाब के बैटर प्रियांश आर्या को आउट करने के बाद उनके पास जाकर नोटबुक सेलिब्रेशन करते हुए दिग्वेश राठी।