दिग्गजों के खास लिस्ट में शामिल हुए मोइन, इंग्लैंड के लिए ऐसा करने वाले बने सिर्फ तीसरे प्लेयर

2
दिग्गजों के खास लिस्ट में शामिल हुए मोइन, इंग्लैंड के लिए ऐसा करने वाले बने सिर्फ तीसरे प्लेयर


दिग्गजों के खास लिस्ट में शामिल हुए मोइन, इंग्लैंड के लिए ऐसा करने वाले बने सिर्फ तीसरे प्लेयर

मैनचेस्टर: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ओल्ड ट्रैफर्ड में चल रहे चौथे एशेज 2023 टेस्ट के दूसरे दिन उनके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। मोइन अली टेस्ट में 3,000 रन और 200 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अली लंच के समय 31 रन बनाकर नाबाद थे। वह टेस्ट ऑलराउंडरों में 3,000 रन और 200 विकेट का डबल हासिल करने वाले 16वें पुरुष क्रिकेटर बन गए।

ओल्ड ट्रैफर्ड में चल रहे एशेज टेस्ट की शुरुआत से पहले मोईन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट और 2,977 रन थे। उन्होंने 14वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की गेंदों पर लगातार चार चौके लगाकर 3000 टेस्ट रन पूरे किए, जिससे लंच के समय इंग्लैंड 61-1 पर पहुंच गया।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम भूल गए हैं कि मोईन कितना अच्छा युवा बल्लेबाज था। युवा मोईन को बड़ा होते हुए कोई भी कहेगा ‘यह लड़का बल्लेबाजी कर सकता है’। ‘यही कारण है कि उसने कहा है कि वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करना चाहता है।’

नासिर हुसैन ने लंच ब्रेक के दौरान स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, ‘वह यह सोचकर अपना करियर खत्म कर देंगे कि उनके पास जो क्षमता है, उसके लिए वह अधिक टेस्ट रन बना सकते थे। वह वहां जाना चाहते हैं और दुनिया को फिर से दिखाना चाहते हैं कि वह एक उचित बल्लेबाज हैं। मुझे लगता है कि हम इसे भूल जाते हैं क्योंकि वह निराश कर सकते हैं।’

बता दें कि अली से पहले, इंग्लैंड के तीन सहित 15 पुरुष टेस्ट क्रिकेटर 3000 रन और 200 विकेट के विशेष क्लब के सदस्य बन गए थे, जिसमें शेन वार्न, स्टुअर्ट ब्रॉड, कपिल देव, रिचर्ड हैडली, शॉन पोलक, इयान बॉथम, इमरान खान, डेनियल विटोरी, चामिंडा वास, जैक्स कैलिस, गैरी सोबर्स, शाकिब अल हसन, एंड्रयू फ्लिंटॉफ और क्रिस केर्न्स।

अली ने 2021 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, उन्होंने 64 मैचों में 2,914 रन बनाए और 195 विकेट लिए। लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच के पीठ के निचले हिस्से में तनाव फ्रैक्चर के कारण पांच मैचों की श्रृंखला से बाहर होने के बाद वह मौजूदा एशेज में खेलने के लिए अपने टेस्ट संन्यास से वापस आ गए।

कौन हैं आयशा नसीम? जिसे माना जा रहा भविष्य का कप्तान, अब इस्लाम के लिए छोड़ दिया क्रिकेट
navbharat times -Ayesha Naseem Retirement: इस्लाम पर क्रिकेट कुर्बान… पाकिस्तान की 18 साल की धाकड़ क्रिकेटर ने लिया रिटायरमेंट
navbharat times -विराट के 500वें इंटरनेशनल मैच में गुदड़ी के लाल ने किया टेस्ट डेब्यू, IPL में मचा चुका है कोहराम



Source link