दामाद फोन पर बोला-पापा, प्रीति बीमार है, घर आ जाओ, फिर जो हुआ कलेजा धक से करेगा | The son in law said father come home Preeti is ill | Patrika News
झांसीPublished: Apr 07, 2023 05:50:20 pm
Jhansi News : 23 साल की गर्भवती महिला की ससुराल में मौत हो गई। पुलिस को लेकर शमशान घाट पहुंचे मायके वाले। रुकवाया अंतिम संस्कार।
प्रीति की फाइल फोटो।
झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र से एक प्रेग्नेंट महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है। ससुराल वाले अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। तभी मायके वाले पुलिस लेकर मौके पर पहुंच गए और अंतिम संस्कार की रस्म को रुकवा दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।