दलौदा के दंपती भाभी कोडवर्ड से कर रहे थे एमडी ड्रग का काला कारोबार | couple were doing business of MD drugs with Bhabhi codeword. | News 4 Social

4
दलौदा के दंपती भाभी कोडवर्ड से कर रहे थे एमडी ड्रग का काला कारोबार | couple were doing business of MD drugs with Bhabhi codeword. | News 4 Social

दलौदा के दंपती भाभी कोडवर्ड से कर रहे थे एमडी ड्रग का काला कारोबार | couple were doing business of MD drugs with Bhabhi codeword. | News 4 Social

इंदौरPublished: Apr 04, 2024 11:30:17 am

नशे के सौदागरों पर फिर पुलिस का बड़ा प्रहार, आरोपियों का निकला दलौदा और देवलजी कनेक्शन, 12.50 लाख की एमडी के साथ नौ गिरफ्तार

दलौदा के दंपती भाभी कोडवर्ड से कर रहे थे एमडी ड्रग का काला कारोबार | couple were doing business of MD drugs with Bhabhi codeword. | News 4 Social

दलौदा के दंपती भाभी कोडवर्ड से कर रहे थे एमडी ड्रग का काला कारोबार

रतलाम/जावरा. पुलिस ने नशे के सौदागरों पर फिर एक बड़ा प्रहार किया है। दो मामलों में जावरा शहर पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर 12.50 लाख मूल्य की 125 ग्राम एमडी ड्रग बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों में ज्यादातर जावरा के रहने वाले हैं, इनमें दलौदा के पति-पत्नी भी हैं जो इस अवैध धंधे में भाभी कोडवर्ड से उतरे हुए थे। तस्करों को और एमडी खरीदने वालों के मोबाइल फोन में इसी नाम से नंबर सेव करवाते थे जिससे किसी को शक नहीं हो सके। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने यह जानकारी प्रेसवार्ता में दी।
तीन आरोपियों का पुलिस रिमांड
जावरा पुलिस ने दोनों ही मामलों में सभी नौ आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने एक मामले में पति-पत्नी नीलू और शिवनारायण परिहार के साथ ही दूसरे मामले के डग निवासी नितिन मीणा का पुलिस रिमांड मांगा तो कोर्ट ने का तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया है। शेष आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
देवलजी-दलौदा कनेक्शन फिर से सामने आया
दोनों ही मामलों में जावरा शहर पुलिस के हत्थे चढ़े नौ आरोपियों का कनेक्शन मंदसौर के दलौदा और राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के देवलजी का कनेक्शन सामने आया है। इसमें अब झालावाड़ जिले का नाम भी शुमार हो गया है क्योंकि गिरफ्तार आरोपियों में डग जिला झालावाड़ का भी एक आरोपी है।
जावरा भी बन रहा ड्रग का हब
अब तक एमडी ड्रग के जितने भी मामले सामने आए हैं उनमें से ज्यादातर मामलों में जावरा के आरोपी और जावरा से कनेक्शन भी लगातार रहा है। देवलजी, दलौदा के बाद जावरा के तस्करों की भी बड़ी भूमिका दिखाई दे रही है। अभी के दो ममलों में सात आरोपी जावरा के ही पकड़ में आए हैं।
केस – 1
60 ग्राम एमडी, पति-पत्नी सहित पांच गिरफ्तार
जावरा शहर पुलिस थाना प्रभारी जितेंद्रसिंह जादौन ने बताया इदगाह के सामने से बीते दिनों पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मंदसौर के दलौदा निवासी नीलू परिहार और उसके पति शिवा उर्फ शिवनारायण परिहार के साथ ही जावरा के प्यारू मेव, आरिफ और फरीद को सौदा करते हुए गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने छह लाख रुपए कीमत की 60 ग्राम एमडी बरामद की है। इसकी कीमत छह लाख रुपए है। शिवा उर्फ शिवनारायण और उसकी पत्नी नीलू ड्रग का कारोबार करते हैं और वे ही यहां लाकर क्षेत्र में बेचने वाले तीनों आरोपियों को बेचते थे। पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये हैं गिरफ्तार आरोपी
– नीलू पति शिवा उर्फ शिवनारायण परिहार (30) निवासी सोनी कालोनी दलौदा
– शिवा उर्फ शिवनारायण पिता बसंतीलाल परिहार (33) निवासी सोनी कालोनी दलौदा
– प्यारू मेव पिता नमीनूर मेव (57) निवासी हम्मालपुरा जावरा
– फरीद उर्फ गोलू मॉडल पिता मोहम्मद साबीर खान (22) निवासी अकब बिजली घर जावरा
– आरिफ पिता मोहम्मद रईस खान पठान (23) निवासी अकब बिजली घर जावरा
केस -2
एमडी ड्रग का दूसरा मामला भी जावरा शहर थाने का ही है। सीएसपी दुर्गेश आर्मो ने बताया निरीक्षक जितेन्द्रसिंह जादौन को मुखबीर की सूचना पर उपनिरीक्षक रघुवीर जोशी को टीम के साथ रवाना किया तो उपजेल के पीछे नितिन मीणा (25) निवासी होलीथडा डग जिला झालावाड़ एमडी ड्रग का सौदा करने के लिए पहुंचा। यहां उसके साथ जावरा के तीन अन्य आरोपी नदीम (35) निवासी नाना साहब का मोहल्ला जावरा, उमर खाँ (36) निवासी ऊंटखाना जावरा, शाकीर उर्फ मुर्गा (62) निवासी नाना साहब का बाग जावरा को 65 ग्राम एमडी ड्रग और बाइक के साथ गिरफ्तार किया। जब्त माल की कीमत सात लाख रुपए आंकी गई है।
ये है गिरफ्तार
– नितिन पिता प्रदीपसिह मीणा (25) निवासी होलीथडा डग जिला झालावाड
– नदीम पिता अब्दुल कादर (35) निवासी नाना साहब का मोहल्ला जावरा
– उमर पिता पुत्तन खाँ शेख मकसूदी (36) निवासी ऊंटखाना जावरा
– शाकीर उर्फ मुर्गा पिता हमजा बक्श (62) निवासी नाना साहब का बाग जावरा
इनकी रही भूमिका
निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उनि रघुवीर जोशी, प्रआर गोपाल परिहार, आरक्षक अंतिम चौधरी, आरक्षक राधेश्याम चौहान, राजेश पवार, यशवंत जाट, जीवन विश्वकर्मा, ललित जगावत, रामप्रसाद मीणा, सांवरिया पाटीदार, महिला आरक्षक अंजना, सायबर सेल प्रआर मनमोहन शर्मा व विपुल भावसार की भूमिका रही है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News