Advertising

दरोगा पर महिला ने लगाया छेड़खानी, मारपीट का आरोप: बोली- देर रात डेढ़ बजे जबरन घर में घुसा पुलिसकर्मी, मानवाधिकार आयोग में की शिकायत – Muzaffarpur News

0
दरोगा पर महिला ने लगाया छेड़खानी, मारपीट का आरोप:  बोली- देर रात डेढ़ बजे जबरन घर में घुसा पुलिसकर्मी, मानवाधिकार आयोग में की शिकायत – Muzaffarpur News

Advertising

दरोगा पर महिला ने लगाया छेड़खानी, मारपीट का आरोप: बोली- देर रात डेढ़ बजे जबरन घर में घुसा पुलिसकर्मी, मानवाधिकार आयोग में की शिकायत – Muzaffarpur News

Advertising

महिला ने दरोगा पर घटना के बारे में जानकारी देने पर धमकी का भी आरोप लगाया है।

Advertising

मुजफ्फरपुर से एक गंभीर मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने क्षेत्र के दरोगा पर छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाया गया है। मामला अहियापुर थाना क्षेत्र का है, जहां थाना क्षेत्र के ही मुरादपुर दुल्लाह गांव की एक महिला ने दरोगा विपिन रंजन पर उसके साथ छेड़खानी व

.

Advertising

महिला ने बताया कि दरोगा विपिन रंजन की ओर से उसे बार-बार अपने घर आने के लिए दबाव दिया जाता है। पिछले 19 मई की रात डेढ़ बजे जब दरोगा फिर महिला के घर पहुंच कर मनमानी करने लगे, तब महिला ने इसका विरोध किया। इसपर दरोगा ने उसके साथ मारपीट की। उसके बाद पिस्तौल के दम पर गलत काम करने की कोशिश की गई।

Advertising

पीड़िता ने बताया कि विपिन रंजन आया और कहा कि मेरे घर चलो। मैंने मना कर दिया और पूछा कि मैं क्यों जाऊंगी। तब विपिन रंजन ने कहा कि हम अकेले रहते हैं, तुम भी मेरे घर चलो, खाना बनाना, तुम भी खाना, मुझे भी खिलाना। फिर मैंने कहा कि नहीं जाऊंगी, मेरी सास है, बच्चे बड़े हैं। तब विपिन ने कहा कि अगर नहीं जाओगी, तो तुम्हें किडनैप करके ले जाऊंगा।

‘छापेमारी के बहने आरोपी दरोगा घर पहुंचा था’

Advertising

महिला ने कहा कि मैं नहीं गई, तो मुझे बहुत मारा। रात को 2 बजे मेडिकल पैदल गई और अपना इलाज कराया। मेरे कपड़े फाड़ दिया और थप्पड़ मारे। आरोपी बार-बार घर ले जाने का दबाव बनाता है। घटना वाले दिन रेड मारने घर आया था। फिर मैंने पूछा कि क्या केस है, तो कहता है कि घर चलो फिर तुम्हें बताऊंगा कि क्या मामला है।

महिला ने बताया कि दरोगा विपिन रंजन ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। थक-हारकर महिला ने मानवाधिकार मामलों के वकील एस.के.झा के माध्यम से बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में दो अलग-अलग याचिका दर्ज कराई है। मामले के संबंध में एसके झा ने बताया कि यह मामला रक्षक के भक्षक बनने का है। पुलिस, जिसपर लोगों की सुरक्षा की जबावदेही है, वही ऐसी घिनौनी हरकत करें, तो लोगों का तो पुलिस-प्रशासन पर से भरोसा ही उठ जायेगा। ऐसे में लोग फरियाद लेकर कहां जाए? यह मानवाधिकार उल्लंघन के गंभीर मामला है। उम्मीद है, आयोग की ओर से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ठोस व निष्पक्ष जांच की जाएगी।

Advertising

आरोपी दरोगा बोला- सारे आरोप बेबुनियाद हैं

दारोगा विपिन रंजन ने बताया कि पूनम देवी 2019 में शराब मामले में जेल जा चुकी है। वही इसका बेटा चिंटू उर्फ झामू भी लूट मामले में जेल जा चुका है। चिंटू पर कई आपराधिक मामला दर्ज है। महिला झूठा और बेबुनियाद आरोप लगा रही है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising