दरोगा ने कोर्ट के बाहर पत्नी को पीटा: दोनों के बीच चल रहा है परिवार विवाद का मामला | Inspector beats wife outside court family dispute | News 4 Social

8
दरोगा ने कोर्ट के बाहर पत्नी को पीटा: दोनों के बीच चल रहा है परिवार विवाद का मामला | Inspector beats wife outside court family dispute | News 4 Social


दरोगा ने कोर्ट के बाहर पत्नी को पीटा: दोनों के बीच चल रहा है परिवार विवाद का मामला | Inspector beats wife outside court family dispute | News 4 Social

झांसीPublished: Dec 25, 2023 11:52:58 am

झांसी के फैमिली कोर्ट के बाहर उस समय भीड़ लग गई जब एक दरोगा अपनी पत्नी की पिटाई कर रहा था। दोनों का फैमिली कोर्ट में परिवार विवाद का मामला चल रहा है। इसी मामले की तारीख करने पहुंचा था दरोगा।

Inspector beats wife outside family court in Jhansi

झांसी में फैमिली कोर्ट के बाहर दरोगा ने पत्नी की कर दी पिटाई – फोटो : सोशल मीडिया

पति-पत्नी के बीच में चल रहे पारिवारिक विवाद की न्यायालय में तारीख पड़ने पर दारोगा पति ने पत्नी के साथ न्यायालय परिसर के बाहर मारपीट कर दी। थाना नवाबाद में सीपरी बाजार के नन्दनपुरा निवासी रजनी वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी शादी जितेन्द्र कुमार से हुयी है। वह पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर है और वर्तमान में थाना बबीना में तैनात हैं। पारिवारिक विवाद चल रहा है, जिसकी पिछले दिनों पारिवारिक न्यायालय में तारीख थी। तारीख के बाद पति ने उसके साथ मारपीट कर दी, जिससे उसके हाथ में चोट लग गयी। पुलिस ने आरोपी जितेन्द्र कुमार के विरुद्ध सम्बन्धित धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।