दरभंगा में कौन बिगाड़ रहा सांप्रदायिक सौहार्द्र? श्मशान में झड़प के बाद मंदिर पर बवाल; घर-गाड़ी में तोड़ फोड़
ऐप पर पढ़ें
बिहार के दरभंगा में उपद्रवी तत्वों ने फिर सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश की। शिवधारा बाजार समिति एवं हरिहरपुर के धर्मपुर श्मशान के बाद उपद्रवियों ने सोमवार की रात बरिऔल में भी बड़ी साजिश की। हालांकि इसे प्रशासन ने हस्तक्षेप कर रोक लिया लेकिन तनाव अभी भी कम नहीं हुआ है। पुलिस एवं प्रशासन की तत्परता के कारण बरिऔल में बड़ी घटना तो नहीं हो पाई लेकिन दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद आधा दर्जन लोगों के घर तोड़ दिए गए।
आधा दर्जन से अधिक टेंपो एवं बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मारपीट में कई लोग जख्मी हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया। स्थिति को सामान्य करने में पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा। दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं। स्थानीय थाना सहित जिले के वरीय अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया है। शांति समिति की बैठक कर मामले को सामान्य किया जा रहा है।
बताया गया है कि मब्बी-कमतौल एसएच के किनारे बरिऔल चौक के पास बने शिव मंदिर पर पूर्व की भांति सोमवारी की संध्या में भजन एवं नचारी समारोह चल रहा था। ढोलक, झाल, करताल पर शिवभक्त झूम रहे थे। श्रद्धालु महादेव की नचारी गा रहे थे। बताया गया है कि इसी बीच अपने तय रूट पर मुहर्रम के लिए मिट्टी की रस्म के लिए निकला जत्था बाजे-गाजे के साथ पहुंच गया। सड़क में सटा हुआ शिव मंदिर होने के कारण मिट्टी लाने के लिए जाने वाले लोग अपना करतब करते हुए मंदिर के गेट के पास से पहुंच गए। दूसरी ओर भजन एवं नचारी गा रहे लोगों ने डीजे की कर्कश आवाज को कम करने की बात दूसरे पक्ष के लोगों से कही। इसी बात पर विवाद शुरू हो गया। दोनों पक्षों में विवाद को देखकर उपद्रवियों ने उस बीच में रोड़ेबाजी शुरू कर दी।
श्मशान में घमासानः अंतिम संस्कार से रोकने पर दो समुदायों में झड़प, लाश से बदसलूकी; DM-SP की गाड़ी पर हमला
इसके बाद मची भगदड़ में अंधेरा का लाभ उठाकर उपद्रवियों ने भजन गाने के लिए आए रॉकी शर्मा, राजेश शर्मा सहित तीन-चार लोगों की बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद उपद्रवियों ने चारों ओर हमला शुरू कर दिया। झौली दास, अशर्फी दास, राजेश दास, उपेंद्र दास सहित कई लोगों के घर पर उपद्रवियों ने हमला किया और उनके घर को छतिग्रस्त कर दिया। दरवाजे पर खड़ी उमेश साह, अशोक दास, अजय दास के टेम्पू को उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। अंधेरे में कितने लोगों को पिटाई लगी और कितने लोग जख्मी हुए इसका सही अंदाजा नहीं लग पाया। विवाद में पड़ने के भय से जख्मी लोग गुपचुप तरीके से अपने घर में ही इलाज करा रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि इस चौक पर दो दिन पूर्व भी दो पक्षों में विवाद हुआ था जिसे स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर शांत करा दिया था। भय का आलम यह है कि घटना के संबंध में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। हमले में जख्मी विनोद दास, भारती देवी, वकील दास, मोहन दास भी कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं। दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल कैंप कर रहा है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
ऐप पर पढ़ें
बिहार के दरभंगा में उपद्रवी तत्वों ने फिर सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश की। शिवधारा बाजार समिति एवं हरिहरपुर के धर्मपुर श्मशान के बाद उपद्रवियों ने सोमवार की रात बरिऔल में भी बड़ी साजिश की। हालांकि इसे प्रशासन ने हस्तक्षेप कर रोक लिया लेकिन तनाव अभी भी कम नहीं हुआ है। पुलिस एवं प्रशासन की तत्परता के कारण बरिऔल में बड़ी घटना तो नहीं हो पाई लेकिन दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद आधा दर्जन लोगों के घर तोड़ दिए गए।
आधा दर्जन से अधिक टेंपो एवं बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मारपीट में कई लोग जख्मी हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया। स्थिति को सामान्य करने में पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा। दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं। स्थानीय थाना सहित जिले के वरीय अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया है। शांति समिति की बैठक कर मामले को सामान्य किया जा रहा है।
बताया गया है कि मब्बी-कमतौल एसएच के किनारे बरिऔल चौक के पास बने शिव मंदिर पर पूर्व की भांति सोमवारी की संध्या में भजन एवं नचारी समारोह चल रहा था। ढोलक, झाल, करताल पर शिवभक्त झूम रहे थे। श्रद्धालु महादेव की नचारी गा रहे थे। बताया गया है कि इसी बीच अपने तय रूट पर मुहर्रम के लिए मिट्टी की रस्म के लिए निकला जत्था बाजे-गाजे के साथ पहुंच गया। सड़क में सटा हुआ शिव मंदिर होने के कारण मिट्टी लाने के लिए जाने वाले लोग अपना करतब करते हुए मंदिर के गेट के पास से पहुंच गए। दूसरी ओर भजन एवं नचारी गा रहे लोगों ने डीजे की कर्कश आवाज को कम करने की बात दूसरे पक्ष के लोगों से कही। इसी बात पर विवाद शुरू हो गया। दोनों पक्षों में विवाद को देखकर उपद्रवियों ने उस बीच में रोड़ेबाजी शुरू कर दी।
श्मशान में घमासानः अंतिम संस्कार से रोकने पर दो समुदायों में झड़प, लाश से बदसलूकी; DM-SP की गाड़ी पर हमला
इसके बाद मची भगदड़ में अंधेरा का लाभ उठाकर उपद्रवियों ने भजन गाने के लिए आए रॉकी शर्मा, राजेश शर्मा सहित तीन-चार लोगों की बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद उपद्रवियों ने चारों ओर हमला शुरू कर दिया। झौली दास, अशर्फी दास, राजेश दास, उपेंद्र दास सहित कई लोगों के घर पर उपद्रवियों ने हमला किया और उनके घर को छतिग्रस्त कर दिया। दरवाजे पर खड़ी उमेश साह, अशोक दास, अजय दास के टेम्पू को उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। अंधेरे में कितने लोगों को पिटाई लगी और कितने लोग जख्मी हुए इसका सही अंदाजा नहीं लग पाया। विवाद में पड़ने के भय से जख्मी लोग गुपचुप तरीके से अपने घर में ही इलाज करा रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि इस चौक पर दो दिन पूर्व भी दो पक्षों में विवाद हुआ था जिसे स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर शांत करा दिया था। भय का आलम यह है कि घटना के संबंध में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। हमले में जख्मी विनोद दास, भारती देवी, वकील दास, मोहन दास भी कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं। दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल कैंप कर रहा है।