थिरकने पर मजबूर कर देगा मनोज बाजपेयी का डांस नंबर ‘बसंती’, Watch Video

201


नई दिल्ली: फेस्टिव मौसम में अब मौज-मस्ती के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म ‘सूरज पे मंगल भारी (Suraj Pe Mangal Bhari)’ का एक पार्टी सॉन्ग  ‘बसंती (Basanti)’ रिलीज हो चुका है. आज, निर्माताओं ने इस जबरदस्त डांस नंबर को रिलीज कर दिया है. यह गाना लोगों को कितना पसंद आ रहा है इसका अंदाजा इसके यूट्यूब व्यूज से लगाया जा सकता है. गाने के रिलीज होते ही इसे 3 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

इस गाने में करिश्मा तन्ना के साथ मनोज बाजपेयी भी डांस मूव्स करते दिख रहे हैं, वहीं अभिषेक बैनर्जी भी इन दोनों को डांस में कड़ा मुकाबला दे रहे हैं. यह ट्रैक बॉलीवुड डांस नंबर्स में करिश्मा का पहला सॉन्ग है. शिमरी रेड गाउन में सजी करिश्मा काफी गॉर्जियस लग रही हैं. देखिए यह वीडियो…

अभिनेता मनोज वाजपेयी ने अपने अभिनय कौशल से कई लोगों को प्रभावित किया है, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह फिल्मों में अधिक डांस एक्सप्लोर करना चाहते हैं. बाजपेयी अपनी आगामी फिल्म ‘सूरज पे मंगल भारी’ के गीत ‘बसंती’ में एक लंबे समय के बाद कैमरे के सामने थिरकते देखे गए.

मनोज ने कहा, ‘मैं और ज्यादा फिल्मों में डांस एक्सप्लोर करना पसंद करूंगा, लेकिन मेरी पसंद की फिल्मों में इसकी गुंजाइश कम थी. मैने ‘बसंती’ की आकर्षक बीट्स डांस करके खुब इन्जॉय किया.’

उन्होंने कहा, ‘मैं डांस का कोई बड़ा दिवाना नहीं हूं, लेकिन मैं बुरा नहीं मानता जब इसके माध्यम से कहानी कहने में सुविधा मिलती है तो, कुल मिलाकर मेरे लिए ये समय काफी अच्छा था. उम्मीद करते हूं कि मेरे द्वारा दिए गए इस छोटे से सरप्राइज का लोग आनंद लेंगे.’





Source link