थाईलैंड, म्यांमार और नॉर्थ ईस्ट से मंगाई लड़कियां, स्पा को बना दिया सेक्स रैकेट का अड्‌डा… आगरा में ये बड़ा खुलासा

91
थाईलैंड, म्यांमार और नॉर्थ ईस्ट से मंगाई लड़कियां, स्पा को बना दिया सेक्स रैकेट का अड्‌डा… आगरा में ये बड़ा खुलासा

थाईलैंड, म्यांमार और नॉर्थ ईस्ट से मंगाई लड़कियां, स्पा को बना दिया सेक्स रैकेट का अड्‌डा… आगरा में ये बड़ा खुलासा

Agra Sex Racket Case: आगरा के ताजगंज थाने में स्पा में सेक्स रैकेट के संचालन का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने 7 लड़कियों को यहां से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने खुद को थाईलैंड, म्यांमार और नॉर्थ ईस्ट का बताया। छापेमारी में स्पा के संचालक और ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 8 युवकों को गिरफ्त में लिया है।

 

हाइलाइट्स

  • आगरा में अवैध स्पा पर पड़ा छापा, पुलिस ने 15 को हिरासत में लिया
  • थाईलैंड और म्यांमार तक की लड़कियां मंगाई गई, 7 हिरासत में
  • मसाज के नाम पर देह व्यापार का चल रहा था धंधा, हुई कार्रवाई
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में सेक्स रैकेट के बड़े खेल का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद ताजनगरी में जिस्मफरोशी का धंधा खत्म नहीं हो रहा है। विदेशी युवतियों से मसाज के नाम पर देह व्यापार कराया जा रहा है। थाईलैंड और म्यांमार तक से लड़कियों को बुलाया जा रहा है। पुलिस ने थाना ताजगंज के फतेहाबाद रोड स्थित एक स्पा सेंटर में छापा मारा तो बड़ा खुलासा हुआ। यहां से 7 युवतियों और 8 युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गईं युवतियों में 3 थाईलैंड, 2 म्यांमार और 2 नॉर्थ ईस्ट की हैं। सभी लंबे समय से देह व्यापार में लिप्त थीं। अब इस प्रकार के सेंटरों को पुलिस टारगेट पर लेने की तैयारी में है।

न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर पुलिस और प्रशासन मुस्तैद है। इसी बीच ताजगंज थाना क्षेत्र के फतेहाबाद रोड में एक बेसमेंट में संचालित राइव नामक से सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त लोग मसाज की आड़ में सेक्स का कारोबार करते थे। मुखबिर से मिली सूचना पर रविवार रात को तीन थानों की पुलिस ने राइव स्पा सेंटर पर छापा मारा। स्पा सेंटर से 3 थाईलैंड, 2 म्यांमार एक मिजोरम और एक ओसाम की युवती बरामद की। पुलिस की पूछताछ में युवतियों ने बताया कि वे अधिक पैसा कमाने के लिए टूरिस्ट वीजा पर आती हैं। विदेशी युवतियां संचालकों के संपर्क में रहती हैं।

छापेमारी के क्रम में 15 को पुलिस ने हिरासत में लिया

छापेमारी में 15 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिनमें 8 पुरुष और 7 युवतियां है। इनमें 2 संचालक है तो 6 ग्राहक शामिल हैं। वहीं युवतियों में 3 थाइलैंड, 2 म्यामांर और 2 नॉर्थ ईस्ट की है।एसीपी अर्चना सिंह ने बताया कि काफी समय स्पा पर सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिल रही थी। मुखबिर की सूचना पर राइव स्पा पर छापा मारा गया। 15 लोगों को हिरासत में लिया हैं। उन्होंने बताया कि विदेशी युवतियां टूरिस्ट वीजा पर आगरा आई थीं। जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने खुद कबूला कि वह ज्यादा पैसे कमाने के चलते जिस्मफरोशी के धंधे में आए हैं।

न्यू ईयर के सेलिब्रेशन की तैयारी

ताजगंज और सदर क्षेत्र में तमाम स्पा सेंटर हैं। ज्यादातर सेंटरों पर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हो चुका है। इसके बावजूद भी तमाम अवैध स्पा सेंटर संचालित हैं। पकडी गईं युवतियां न्यू ईयर सेलिबेशन के लिए बुलाई गईं थीं। जिस्मफरोशी के लिए लड़कियों के सप्लायर इन्हें होटलों आदि में भेजते हैं। (रिपोर्ट : सुनील साकेत)

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News