त्योहारी सीजन में लगेगा टाटा का Punch, 5 प्वाइंट्स में जानिए कितनी दमदार है ये किफायती SUV

95


त्योहारी सीजन में लगेगा टाटा का Punch, 5 प्वाइंट्स में जानिए कितनी दमदार है ये किफायती SUV

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने बीते दिनों अपनी नई माइक्रो-एसयूवी Tata Punch को पेश किया है। आकर्षक डिज़ाइन और स्पोर्टी लुक वाली इस छोटी एसयूवी को इस साल त्योहारी सीजन के मौके पर आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा।  कंपनी ने इस एसयूवी को बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। 

मौजूदा समय में कंपनी अपने वाहनों का निर्माण दो प्लेटफार्मों पर कर रही है। Harrier और Safari जैसी बड़ी SUV में OMEGARC आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया गया है, जो Land Rover D8 प्लेटफॉर्म से लिया गया है। दूसरी ओर कॉम्पैक्ट मॉडलों के निर्माण में कंपनी ALFA आर्किटेक्चर का इस्तेमाल कर रही है। अल्ट्रॉज इस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड पहला मॉडल थी और अब Punch दूसरा मॉडल होगा। 

चूकिं Altroz देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक कार है और ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है। तो उम्मीद की जा रही है कि नई टाटा पंच में भी वही मजबूती देखने को मिल सकती है। हालांकि अभी इसके बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन टाटा अपनी कारों की मजबूती और लांग लाइफ के लिए जाना जाता है। आइये जानते हैं कैसी होगी टाटा की ये नई माइक्रो एसयूवी- 

1)- एसयूवी का आर्किटेक्चर : 

Punch टाटा मोटर्स की पहली एसयूवी है जिसे ALFA-ARC (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर) पर तैयार किया गया है। ये एसयूवी को इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज के तहत डेवलप किया गया है। इस एसयूवी के कॉन्सेप्ट वर्जन को कंपनी ने बीते ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया था और इसका प्रोडक्शन मॉडल काफी हद तक इससे मेल खाता है। हालाँकि, कॉन्सेप्ट मॉडल में दिए गए बिट्स जैसे नॉबी ऑफ-रोड टायर, रूफ रैक, बड़े स्किड प्लेट्स इत्यादि को हटा दिया गया है। जिसके बाद ये एक क्रॉसओवर जैसा दिखता है। 

2)- एक्सटीरियर डिज़ाइन: 

फिलहाल कंपनी ने इस एसयूवी की महज एक तस्वीर साझा की है। इसमें टाटा हैरियर जैसा डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL’s) और चौड़ा बोनट दिया गया है। इसका आकर्षक अलॉय व्हील साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाता है। साइज में ये एसयूवी भले ही छोटी है लेकिन बड़े व्हील आर्क इसे हर तरह के रोड कंडिशन पर दौड़ने में मदद करते हैं। इसमें 16 इंच के व्हील्स दिए गए हैं। 

3)- कैसा होगा इंटीरियर: 

अभी इस एसयूवी के इंटीरियर के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही होगा। इसमें टाटा अल्ट्रॉज जैसा स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें HVAC कंट्रोल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 
जैसे अन्य फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। कंपनी इसके डैशबोर्ड पर 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ टाटा की iRA कनेक्टेड कार 
टेक्नोलॉजी दे सकती है।

4)- इंजन क्षमता और पावर: 

कंपनी इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दे सकती है जो कि 83bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। कंपनी इसे ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ भी बाजार में उतार सकती है। ये एसयूवी नेचुरल एस्पायर्ड के साथ ही टर्बो इंजन के साथ भी आएगी। इस एसयूवी को 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी लॉन्च किया  जा सकता है। 

5)- इनसे होगा मुकाबला: 

मौजूदा समय में Tata Punch का कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है, लेकिन जल्द ही हुंडई अपनी नई माइक्रो एसयूवी Hyundai Casper को लॉन्च करने जा रही है। इसके अलावा ये एसयूवी मारुति इग्निस, निसान मैग्नाइट और रेनो किगर को टक्कर देगी। खबर है कि कंपनी इस एसयूवी को 5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश कर सकती है। 



Source link