तेज रफ्तार गाड़ी का टायर फटा, 3 लोगों की मौके पर मौत 6 घायल

15
तेज रफ्तार गाड़ी का टायर फटा, 3 लोगों की मौके पर मौत 6 घायल


तेज रफ्तार गाड़ी का टायर फटा, 3 लोगों की मौके पर मौत 6 घायल

छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हादसा हुए समय हुए जब दो तेज रफ्तार गाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई।

जानकारी के अनुसार, सड़क हादसा उस समय हुए जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सामने से आरी दूसरी गाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से दो महिलाएं भी शामिल हैं।

दो गाड़ियों के बीच हुई टक्कर
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र के ऊजरा गांव के पास कानपुर नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का टायर फट गया। जिसके बाद गाड़ी अनियंत्रित हो गई। गाड़ी अनियंत्रित होकर सामने से आ रही दूसरी कार से टकरा गई। दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। फिलहाल मृतक कहां के हैं इसकी पहचान अभी नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इसे भी पढ़ें-
दो हिस्सों में कटा युवक का शरीर, Hardoi में हुआ भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत

6 लोग गंभीर रूप से घायल
इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में एक बच्चा भी शामिल है। यह सभी छतरपुर से महोबा की ओर जा रहे थे। घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद मृतकों के शवों गढ़ीमलहरा उपस्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। पुलिस मामले यह पता लगाने की कोशिश में है कि हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है वो कहां के रहने वाले हैं।



Source link