तेज रफ्तार कार ने महिला और 4 बच्चों को रौंदा,VIDEO: 10 फीट तक घसीटता ले गया; घर के बाहर खेल रहे थे बच्चे – Kota News

8
तेज रफ्तार कार ने महिला और 4 बच्चों को रौंदा,VIDEO:  10 फीट तक घसीटता ले गया; घर के बाहर खेल रहे थे बच्चे – Kota News
Advertising
Advertising

तेज रफ्तार कार ने महिला और 4 बच्चों को रौंदा,VIDEO: 10 फीट तक घसीटता ले गया; घर के बाहर खेल रहे थे बच्चे – Kota News

कोटा में एक तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर बैठी एक महिला और पास में खड़े 4 बच्चों को रौंद दिया। हादसे में महिला के सिर में चोट लगी, जबकि चारों बच्चे भी बुरी तरह घायल हो गए। घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है।

Advertising

.

हादसा 8 मई को अनंतपुरा थाना क्षेत्र के रंगबाड़ी स्थित अजय आहूजा नगर में हुआ। यह पूरा हादसा सामने एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। हादसे का सीसीटीवी फुटेज 10 मई को सामने आया है।

Advertising

पहले देखिए हादसे से जुड़ी 3 तस्वीरें…

तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर बैठी महिला और पास में खड़े बच्चों को रौंद दिया।

हादसे के बाद लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। बाद में ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

Advertising

हादसे के बाद आसपास के घरों से लोग दौड़कर बाहर आए और घायलों को संभाला।

अब सिलसिलेवार पढ़िए पूरा मामला

8 मई को रात 9 बजे हुआ हादसा अजय आहूजा नगर निवासी बंटी ने बताया- 8 मई की रात 9 बजे करीब मां इंद्रा बाई (55) मकान के बाहर बैठी थी। घर के सामने भतीजा विवान (7) और भतीजी यशिका (11) खेल रहे थे। उनके साथ पड़ोसी के बच्चे वैशाली (8) और उसकी चचेरी बहन अनिशा (10) भी थी। बच्चे साइकिल चला रहे थे। इसी दौरान एक साइकिल की चेन उतर गई। इस पर मां इंद्रा बाई साइकिल की चैन ठीक करने लगी।

Advertising

बेकाबू कार ने 10 फीट दूर तक घसीटा बंटी ने बताया- इस दौरान एक तेज रफ्तार कार ने सभी को रौंद दिया और 10 फीट दूर तक घसीटता ले गया। चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर निकले। उन्होंने गाड़ी के ड्राइवर को पकड़ा और पिटाई कर दी। हादसे में मां इंद्रा बाई समेत चारों बच्चे घायल हो गए।

मां के सिर में चोट आई, बच्चे भी गंभीर घायल बंटी ने बताया- मां, भतीजे और भतीजी को विज्ञान नगर स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। भतीजी यशिका के हाथ और सिर में चोट लगी है। आज उसके हाथ का 5 घंटे ऑपरेशन चला है। मां इंद्राबाई के सिर में गंभीर चोट लगी है। उनका भी ऑपरेशन होगा। विवान के हाथ, नाक और मुंह पर गंभीर चोट है। पड़ोसी बच्चों वैशाली (8) का हाथ फ्रैक्चर हुआ है और पीठ में भी चोट लगी है, जबकि अनिशा (10) के हाथ-पैर में चोट आई है।

ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस ASI घमंडी लाल ने बताया- घायल महिला इंद्रा बाई के बेटे बंटी राठौड़, हेमंत राठौड़ और पड़ोसी मनोज मेहरा ने शिकायत दी है। इनमें मुख्य शिकायतकर्ता हेमंत राठौड़ हैं। कार ड्राइवर चिराग जांगिड़ के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी ड्राइवर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News

Advertising