तेजस्वी यादव ने बताया RJD का मतलब, नीतीश कुमार की जेडीयू ने कसा तंज

6
तेजस्वी यादव ने बताया RJD का मतलब, नीतीश कुमार की जेडीयू ने कसा तंज

तेजस्वी यादव ने बताया RJD का मतलब, नीतीश कुमार की जेडीयू ने कसा तंज

ऐप पर पढ़ें

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को पटना के गांधी मैदान में महाठबंधन की ओर से आयोजित जन विश्वास महारैली में आरजेडी (राजद) का फुल फॉर्म बताया। तेजस्वी ने कहा कि आर का मतलब अधिकार (राईट), जे का मतलब रोजगार (जॉब) एवं डी का मतलब  विकास (डेवलपमेंट) है। पार्टी इसी आधार पर काम करती है। अब नीतीश कुमार की जेडीयू ने तेजस्वी पर पलटवार करते हुए अपने तरीके से आरजेडी को परिभाषित किया है। 

पूर्व मंत्री और जेडीयू नेता नीरज कुमार ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक वीडियो जारी कर तंज कसते हुए आरजेडी का मतलब बताया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जी महागठबंधन के घटक दल के बीच अपने पिता के किए गए राजनीतिक पाप से छुटकारा चाहते हैं। आपने कहा कि माई बाप (MY-BAAP) की पार्टी है। आरजेडी का फुलफॉर्म क्या है आर- राइट फॉर गुंडागर्दी, जे- जॉब फॉर लैड, डी- डेवलपमेंट ऑफ फैमिली। यही है माई-बाप की पार्टी। स्वाभाविक है, जैसा अन्न खाए हैं वैसा ही चाह रहे थे। चाचा नीतिश कुमार ने कहा कि जैसे आपके पिता को सलटाया था, आपको भी 17 महीने में सलटा करके सत्ता से बाहर कर दिया।

पिछले दस साल में केंद्र ने किसे मुनाफा दिलाया बताए: तेजस्वी

महागठबंधन की जनविश्वास रैली में तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार से सवाल किया कि उसने पिछले दस सालों में किसे मुनाफा दिलाया है। जनता को दिया, रेलवे को दिया या पूंजीपतियों को दिया। उन्होंने तंज किया कि रेलवे का तो निजीकरण कर दिया गया। अपने संबोधन के दौरान पूरे रौ में दिख रहे तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा को एक-एक कर जवाब दिया। महागठबंधन सरकार के 17 माह के दौरान नौकरी देने के लिए उसी गांधी मैदान में आयोजित किए गए रोजगार रैली की याद दिलायी। आरक्षण में बढोतरी, मानदेय में बढोतरी की उपलब्धियां गिनायी। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग स्थिर सरकार को तोड़ रहे हैं, जनता को कहा से खरीदेंगे। भाजपा की वाशिंग मशीन अब कुड़ेदान वाली मशीन, डस्टबीन हो गई है। जब मेरे पिता भाजपा के आगे नहीं डरे तो उनका बेटा कैसे डरेगा। 

आरजेडी माई-बाप दोनों की पार्टी 

तेजस्वी यादव ने राजद को माई और बाप दोनों की पार्टी, ए टू जेड की पार्टी बताया और जनता को माई-बाप बताया।  साथ ही, आरजेडी (राजद) का फुल फॉर्म बताते हुए कहा कि आर का मतलब अधिकार (राईट), जे का मतलब रोजगार (जॉब) एवं डी का मतलब  विकास (डेवलपमेंट) है। पार्टी इसी आधार पर काम करती है। तेजस्वी ने प्रधानमंत्री की गारंटी पर सवाल उठाया और पूछा कि मुख्यमंत्री के इधर-उधर नहीं होने की गारंटी क्या देंगे? उन्होंने रितिक रौशन की फिल्म का गाना भी गुनगुनाया ‘इधर चला मैं उधर चला’। उन्होंने दावा किया कि जदयू 2024 में खत्म हो जाएगी। उन्होंने राज्य के दो उपमुख्यमंत्रियों पर भी तंज किया और एक को बड़बोला बताया और कहा कि वे तो 14 साल से चुनाव ही नहीं लड़े, तो दूसरे को अनापशनाप बोलने वाला बताया। 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News