तेजस्वी बोले-महागठबंधन का CM फेस कोई हो, फर्क नहीं पड़ता: सरकार बनी तो ताड़ी को शराबबंदी से बाहर करेंगे, नीतीश अब मुख्यमंत्री पद के योग्य नहीं – Patna News h3>
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। महागठबंधन के CM फेस पर उन्होंने कहा- ‘महागठबंधन में CM का चेहरे कोई भी हो, मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं अपने काम में लगा हूं। जनता तय करेगी आगे क्या होगा।’
.
नालंदा में महिला की हत्या पर तेजस्वी ने कहा- ‘पूरे बिहार में अपराधियों की बहार है। मुख्यमंत्री खुद अपराधियों को छुड़वाते हैं। उनके लिए नया नियम बनाया जाता है कि जेल से बाहर कैसे लाया जाए।’
कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने 5 मार्च को कहा था- ‘महागठबंधन में मुख्यमंत्री का चेहरा चुनाव के बाद तय किया जाएगा। मुख्यमंत्री पद पर निर्णय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी लेंगे।’
तेजस्वी ने शराबबंदी को पूरी तरह से फेल बताया। कहा- जहरीली शराब से अब तक 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। हमारी सरकार बनेगी तो हम ताड़ी को शराबबंदी से बाहर करेंगे।’
प्रशांत किशोर के राघोपुर से चुनाव लड़ने के सवाल को तेजस्वी टाल गए। उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया।
तेजस्वी ने CM नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद के लिए अयोग्य बताया। नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा- ‘सदन में CM नीतीश के भाषण के दौरान मेरा माइक बंद कर दिया गया।।’
‘संसार की उत्पत्ति ही 2005 के बाद हुई है। पहले न चांद था, न तारे। पहले दिन होता ही नहीं था। बस रात ही होती थी। लालू जी ने कितने प्रधानमंत्री बनाए। इसे तो छोड़िए मैंने दो बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया है।’
बिहार में जहरीली शराब से 2000 से ज्यादा मौतें
तेजस्वी यादव ने कहा- बिहार में जहरीली शराब से अब तक 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। 1 अप्रैल 2016 से 31 अगस्त 2024 तक 12 लाख से ज्यादा लोगों की शराबबंदी के चलते गिरफ्तारी हुई है। मद्य निषेध विभाग में 5 लाख 43 हजार 326 और 6 लाख के करीब लोगों को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
शराबबंदी में सिर्फ दलित और अतिपिछड़ा समाज के लोगों की ही गिरफ्तारी हुई है। हर घंटे 18 हर दिन 426 और हर महीने 12 हजार 800 लोगों की गिरफ्तारी होती है। हमारी सरकार बनने पर पासी समाज की रोजी-रोटी के लिए ताड़ी को शराबबंदी से बाहर करेंगे। पहले की तरह व्यवस्था करेंगे। मुख्यमंत्री की नीरा योजना बिल्कुल तरीके से असफल रही है।’
————————
ये खबर भी पढ़िए..,.
‘विपक्ष के लिए गया से तीखी मिर्च लेकर आया हूं’:दिलीप जायसवाल बोले- तेजस्वी युवा चौपाल बुला रहे हैं, इतिहास चरवाहे विद्यालय का रहा है
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर निशाना साधा है। पटना पार्टी ऑफिस में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन हो चुका है। मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाना चाहिए। चश्मा भी बदलवा लेना चाहिए। पहले विपक्ष के लोग रोजगार की बात करते थे। अब मुंह बंद हो गया है। विपक्ष के लिए गया से तीखी मिर्च लेकर आया हूं। विपक्ष के घोषणाओं का इलाज खोज लिया हूं। सबका मजबूती से जवाब दिया जाएगा। पूरी खबर पढ़िए