तेजस्वी, तेजप्रताप को लेकर पाकिस्तान चले जाएं लालू, मुस्लिम आरक्षण पर RJD पर बरसे हिमंत बिस्वा सरमा h3>
ऐप पर पढ़ें
एनडीए ने मुजफ्फरपुर और वैशाली लोकसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी। शनिवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नीतीश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे समेत कई बड़े नेताओं ने मुजफ्फरपुर में जनसभाओं को संबोधित किया। उनके निशाने पर लालू, तेजस्वी, राहुल गांधी समेत इंडिया गठबंधन के कई नेता रहे। जिले के कटरा में आयोजित जनसभा में असम के मुख्यमंत्री ने आरजेडी और कांग्रेस पर बड़ा हमला किया। मुजफ्फरपुर में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को तथा वैशाली में छठे चरण में 25 मई को वोटिंग है।
कटरा के जजुआर हाई स्कूल में मुजफ्फरपुर में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी की जनसभा हुई जिसमें असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लालू जी अगर मुस्लिम आरक्षण के इतने ही हिमायती हैं तो अपने दोनों बेटों को लेकर पाकिस्तान चले जाएं और वहां जाकर मुसलमान को रिजर्वेशन दिलाएं। उन्होंने कहा कि भारत में ऐसा नहीं होगा। यहां अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों का आरक्षण काटकर धर्म के आधार पर मुसलमान को नहीं दिया जाएगा। लालू प्रसाद की यह सोच है कि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान को बदल कर ऐसा कर दें तो संभव नहीं है। उन्होंने देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की वकालत की और कहा कि भाजपा की सरकार इसे लागू करेगी।
तेजस्वी यादव के 300 पार के दावे पर सम्राट चौधरी ने कसा तंज, क्या कहा जानें
उन्होंने राम मंदिर को लेकर भी चर्चा की। कहा कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन गया। इसी तरह सीतामढ़ी के पुनौराधाम में सीता माता का मंदिर बनेगा। राम मंदिर के बाद भगवान कृष्ण का मथुरा में भव्य मंदिर बनाया जाएगा। ऐसी हमारी योजना है।
उधर बांदरा के रतवारा में आयोजित जनसभा को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने संबोधित किया। गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व भाजपा सांसद अजय निषाद को रिजेक्ट माल बताया। कहा कि उनकी चर्चा ही बेकार है। मुजफ्फरपुर में एनडीए से राजभूषण चौधरी निषाद चुनाव लड़ रहे हैं वहीं बीजेपी से टिकट कटने के बाद निवर्तमान सांसद अजय निषाद ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। वैशाली में एनडीए कैंडिडेट वीणा देवी की टक्कर राजद के मुन्ना शुक्ला से हैं। दोनों क्षेत्रों में कांटे की टक्कर है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
ऐप पर पढ़ें
एनडीए ने मुजफ्फरपुर और वैशाली लोकसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी। शनिवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नीतीश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे समेत कई बड़े नेताओं ने मुजफ्फरपुर में जनसभाओं को संबोधित किया। उनके निशाने पर लालू, तेजस्वी, राहुल गांधी समेत इंडिया गठबंधन के कई नेता रहे। जिले के कटरा में आयोजित जनसभा में असम के मुख्यमंत्री ने आरजेडी और कांग्रेस पर बड़ा हमला किया। मुजफ्फरपुर में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को तथा वैशाली में छठे चरण में 25 मई को वोटिंग है।
कटरा के जजुआर हाई स्कूल में मुजफ्फरपुर में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी की जनसभा हुई जिसमें असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लालू जी अगर मुस्लिम आरक्षण के इतने ही हिमायती हैं तो अपने दोनों बेटों को लेकर पाकिस्तान चले जाएं और वहां जाकर मुसलमान को रिजर्वेशन दिलाएं। उन्होंने कहा कि भारत में ऐसा नहीं होगा। यहां अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों का आरक्षण काटकर धर्म के आधार पर मुसलमान को नहीं दिया जाएगा। लालू प्रसाद की यह सोच है कि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान को बदल कर ऐसा कर दें तो संभव नहीं है। उन्होंने देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की वकालत की और कहा कि भाजपा की सरकार इसे लागू करेगी।
तेजस्वी यादव के 300 पार के दावे पर सम्राट चौधरी ने कसा तंज, क्या कहा जानें
उन्होंने राम मंदिर को लेकर भी चर्चा की। कहा कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन गया। इसी तरह सीतामढ़ी के पुनौराधाम में सीता माता का मंदिर बनेगा। राम मंदिर के बाद भगवान कृष्ण का मथुरा में भव्य मंदिर बनाया जाएगा। ऐसी हमारी योजना है।
उधर बांदरा के रतवारा में आयोजित जनसभा को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने संबोधित किया। गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व भाजपा सांसद अजय निषाद को रिजेक्ट माल बताया। कहा कि उनकी चर्चा ही बेकार है। मुजफ्फरपुर में एनडीए से राजभूषण चौधरी निषाद चुनाव लड़ रहे हैं वहीं बीजेपी से टिकट कटने के बाद निवर्तमान सांसद अजय निषाद ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। वैशाली में एनडीए कैंडिडेट वीणा देवी की टक्कर राजद के मुन्ना शुक्ला से हैं। दोनों क्षेत्रों में कांटे की टक्कर है।