तेजस्वी को नहीं मोदी जी को बेड रेस्ट की जरूरत, लालू के लाल ने कमर का बेल्ट दिखा BJP को ललकारा

8
तेजस्वी को नहीं मोदी जी को बेड रेस्ट की जरूरत, लालू के लाल ने कमर का बेल्ट दिखा BJP को ललकारा

तेजस्वी को नहीं मोदी जी को बेड रेस्ट की जरूरत, लालू के लाल ने कमर का बेल्ट दिखा BJP को ललकारा

ऐप पर पढ़ें

Bihar Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बिहार के दरभंगा में 13 मई को मतदान है। शनिवार को चुनावी प्रचार का शोर थमने से पहले सभी नेताओं ने अपनी अपनी पूरी ताकत झोंक दी। कमर और पीठ में दर्द से पीड़ित तेजस्वी यादव ने भी दरभंगा में पार्टी के उम्मीदवार ललित यादव के चुनावी जनसभा को संबोधित किया। राजद नेता ने अपने कमर में लगी बेल्ट जनता को दिखाते हुए कहा कि जबतक मोदी जी को पीएम पद से हटा नहीं लेते तबतक बेड रेस्ट नहीं करेंगे। यह भी कहा कि अब तेजस्वी को नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी को बेड रेस्ट की जरूरत पड़ेगी। तेजस्वी यादव को डॉक्टर ने तीन सप्ताह के बेड रेस्ट की सलाह दी है। लेकिन वे लगातार चुनाव प्रचार रहे हैं।

तेजस्वी यादव इन दिनों मंच पर खड़े होकर भाषण नहीं करते बल्कि कुर्सी पर बैठे बैठे लोगों को संबोधित करते हैं। दरभंगा की चुनावी सभा में तेजस्वी ने कहा कि ललित यादव जी के हाथ में आपके प्रिय लालू यादव जी ने लालटेन थमाया है। हम आप लोगों से अपील करने आए हैं कि अपना एक-एक वोट लालटेन छाप पर बटन दबाकर राजद को दें और इनकी जीत सुनिश्चित करें।  इन्हें भारी से भारी बहुमत से विजई बनाने का काम करें। तेजस्वी ने कहा कि इन्हें जब-जब लालटेन थमाया गया है तब तब कमाल कर दिया।  अब तक छह बार विधायक हो चुके हैं। विधायकी का छक्का मारने वाले ललित जी को इस बार दिल्ली भेज दीजिए और दरभंगा मैं बदलाव कर दीजिए।

नरेंद्र मोदी को PM नहीं बनने देंगे; पटना पहुंचे खरगे ने किया बड़ा दावा, बोले- हिंदू, मुस्लिम को बांट रही BJP

बीमार होने का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि डॉक्टर ने मुझे बेड रेस्ट करने की सलाह दी है और कहीं आने-जाने से मना किया है. मेरे कमर में और हड्डी में चोट है। यह कहते हुए तेजस्वी यादव ने अपनी कमर में लगा हुआ बेल्ट लोगों को दिखाया और कहा कि बेल्ट लगाकर और इंजेक्शन लेकर घूम रहे हैं। हमने डॉक्टर से पूछा कि कितना दिन बेड रेस्ट करना पड़ेगा तो उन्होंने बताया 3 सप्ताह।  मैंने कहा कि इतने दिनों में तो चुनाव खत्म हो जाएगा। इसलिए मैंने डॉक्टर साहब से कह दिया कि जब तक मोदी जी को हटा नहीं देंगे तब तक बेड रेस्ट नहीं करेंगे।  अब बेड रेस्ट की जरूरत तेजस्वी यादव को नहीं न बल्कि मोदी जी को इसकी जरूरत है।

खुद हटा तो पत्नी को बनाया, नौ गो बाल-बच्चा पैदा किया; सीतामढ़ी में लालू पर जमकर बरसे नीतीश

13 मई को चौथे चरण का चुनाव है जिसमें दरभंगा के अलावे समस्तीपुर, उजियारपुर, बेगूसराय और मुंगेर शामिल है। शनिवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नीतीश कुमार, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं ने चुनावी सभा की।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News